Saturday, February 15
Shadow

Tag: AAP leader’s condition worsens after he falls in jail bathroom

जेल के बाथरूम में गिरे AAP नेता की हालत बिगड़ी,ऑक्सीजन सपोर्ट पर

Delhi, National
दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य सत्येंद्र जैन गुरुवार को तिहाड़ जेल के बाथरूम में चक्कर आने के बाद गिर गए. उन्हें डीडीयू अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां पर उनकी तबीयत अब ज्यादा बिगड़ी है और उन्हें अब ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. जैन को दिल्ली के एनजेपी अस्पताल शिफ्ट किया हया है.बीते एक हफ्ते में जैन को दूसरी बार अस्पताल लाया गया है. इससे पहले भी सत्येंद्र जैन बाथरूम में गिरे थे और उन्हें रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी. फिलहाल, उनका इलाज चल रहा है. अस्पताल लाया गया इससे पहले भी सत्येंद्र जैन बाथरूम में गिरे थे और उन्हें रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी. फिलहाल, उनका इलाज चल रहा है.तिहाड़ जेल प्रशासन के अनुसार, गुरुवार सुबह 6 बजे के करीब की यह घटना है. जैन बाथरूम में गिर गए थे. डॉक्टरों ने जैन की जांच की है और उनके सेहत सामान्य है. फिलहाल उन्हें डीडीयू अस्पताल भेजा गया है. जैन ने पीठ, ...
Call Us