Saturday, February 15
Shadow

National

पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई NDA की बैठक , 38 दल हुए शामिल

National
दिल्ली में पीएम मोदी की अध्यक्षता में NDA की बैठक हुई। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी (BJP) समेत 38 दलों ने हिस्सा लिया। बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा कि सभी नेताओं ने एनडीए को मजबूती देने का काम किया है। पीएम मोदी ने कहा कि एक तरह से NDA अटल जी की एक ओर विरासत है जो हमें जोड़े हुए है। NDA के निर्माण में आडवाणी जी ने भी बहुत अहम भूमिका निभाई थी और वो आज भी हमारा मार्गदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में NDA के गठन के 25 साल पूरे हुए हैं, ये 25 वर्ष देश की प्रगति को गति देने और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करने के रहे हैं। NDA के 25 साल पूरे होने पर मोदी ने कहा- NDA में N का मतलब न्यू इंडिया है, D का मतलब डेवलप्ड नेशन यानी विकसित राष्ट्र ओर A का अर्थ है एस्पिरेशन यानी लोगों की आकांक्षा है। आज युवा, महिलाएं, मध्यम वर्ग, दलित और वंचितों को NDA पर भरोसा है। पीएम मोदी ने कहा कि हम जब विपक्ष में थे त...

हिमाचल में फिर फटा बादल, दो मकान, गोशाला बही, खड्ड में आई बाढ़, लोगों में दहशत का माहौल

National
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की लगवैली में आज यानि शनिवार को बादल फटने की सूचना से अफरा-तफरी मच गई। बादल फटने के बाद सरवरी खड्ड में बाढ़ आ गई। गांव के लोगों ने घटना की सूचना प्रशासन को दी और एहतियातन कुल्लू जा रही बस को तुरंत खाली करवाया गया। अन्य वाहनों को भी सड़क के एक तरफ किया गया। कुल्लू में सुबह से मौसम खराब चल रहा है। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि आज सुबह लगवैली के गोरु डुग, फाटी, पिछली पतवार में बादल फटने के कारण छोरक पुल के पास दो मकान के अलावा पांच गोशाला बहने की सूचना है। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी भी प्रकार के जानमाल व पशुधन को नुकसान नहीं हुआ है। एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने कहा कि सुबह लगभग सात बजे लगवैली के समालंग में बादल फटने की सूचना मिली थी। जानकारी के मुताबिक, सरवरी खड्ड का पानी जरूर बढ़ा है, लेकिन खतरे वाली बात नहीं है, लेकिन इलाके के लोग सेहमें हुए...

धार्मिक स्थल से दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी खाई में गिरी, पांच लोगों की मौत

National
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक बोरेलो गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, घायलों को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती करवाया है। जानकारी के अनुसार हादसा मंडी जिले के बीएसएल पुलिस थाना के तहत कुशला क्षेत्र में हुआ है। यहां कुछ लोग कमरूनाग मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बोलेरो गाड़ी (एचपी 31-8349) कुशला गांव के समीप पहुंची तो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में बोलेरो सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भर्ती करवाया है। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही डीएसपी दिनेश कुमार की अगुआई में बीएसएल पुलिस थाना की टीम और स्थानी...

Double Attack’ में फंसी दिल्ली की जनता! बाढ़-जलभराव के बीच शुरू हुई बारिश; राजघाट तक पहुंचा यमुना का पानी

National
दिल्ली में यमुना के जलस्तर का असर बड़े-बड़े इलाकों में दिखाई दिया। सुबह यमुना का जलस्तर 206 मीटर पार हुआ तो कई इलाके डूब गए लेकिन शाम होते ये जलस्तर 208 मीटर तक पहुंच गया। ऐसा लगता है कि दिल्ली में यमुना का बढ़ता जलस्तर सब कुछ डुबाने की फिराक में है। दिल्ली का सिविल लाइंस, यमुना बाजार, निगम बोध घाट, मोनेस्ट्री मार्केट, मजनू का टीला, वजीराबाद, गीता कॉलोनी और शाहदरा बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। लाल किले तक भी यमुना का पानी पहुंच गया है। निचले इलाकों से लोगों को निकाला गया है। सभी स्कूल-कॉलेज रविवार तक बंद कर दिए गए हैं। सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम और प्राइवेट दफ्तरों के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है। वहीं एक दर्जन से ज्यादा NDRF टीम ग्राउंड में सक्रिय हैं। यह भी जानकारी दी कि अगले 24 घंटों में यमुना का जलस्तर कम होने की संभावना है। वहीं अब दिल्ली पर पानी का ‘डबल प्रहार’ हो रहा ...

रिश्तेदारों ने महिला को जन्मदिन पर दिए 4 किलो टमाटर

National
पूरे देश में महंगाई चरम पर पहुंच गई है. हरी मिर्च, प्याज, आलू, लौकी और भिंडी सहित लगभग सभी हरी सब्जियां महंगी हो गई हैं. लेकिन सबसे ज्यादा आम लोगों को टमाटर की बढ़ती कीमतें रूला रही हैं. देश में टमाटर इतना महंगा हो गया है कि लाखों परिवारों ने इसे खाना ही छोड़ दिया है. एक महीने पहले तक 20 रुपये किलो मिलने वाला टमाटर अब 150 से लेकर 250 रुपये किलो तक बिक रहा है. दिल्ली में जहां एक किलो टमाटर की कीमत 140 से 160 रुपये है, वहीं कई राज्यों में यह 200 रुपये से भी महंगा हो गया है. ऐसे में लोगों ने जन्मदिन पर या किसी पार्टी- फंक्शन में गिफ्ट के तौर पर टमाटर देना शुरू कर दिया है. अभी गिफ्ट के रूप में टमाटर देने का ताजा मामला महाराष्ट्र में सामने आया है. यहां के ठाणे जिले में एक महिला को उसके जन्मदिन पर लोगों ने गिफ्ट के तौर पर उसे टमाटर दिए. खास बात यह है कि बर्डे पार्टी पर उसे कुल 4 किलो टमाटर ग...

आज फिर भूकंप के झटकों से हिली धरती

National
नई दिल्ली: जम्मू और कश्मीर के कटरा और डोडा क्षेत्रों में बुधवार तड़के भूकंप के कुल तीन झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर 4.3 तीव्रता का पहला भूकंप 14 जून को सुबह 2.20 बजे महसूस किया गया था। भूकंप का केंद्र कटरा से 10 किमी और 81 किमी की गहराई में था। दूसरे भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई और इसे सुबह 7 बजकर 56 मिनट पर महसूस किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने कहा कि भूकंप का केंद्र 10 किमी की गहराई में था। तीसरे भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.3 मापी गई और इसे सुबह 8.29 बजे महसूस किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, तीसरे भूकंप का केंद्र किश्तवाड़ में 5 किमी की गहराई में था। बता दें कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा में 5.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिससे दर्जनों इमारतों को नुकसान पहुंचा था और कम से कम पा...

जेल के बाथरूम में गिरे AAP नेता की हालत बिगड़ी,ऑक्सीजन सपोर्ट पर

Delhi, National
दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य सत्येंद्र जैन गुरुवार को तिहाड़ जेल के बाथरूम में चक्कर आने के बाद गिर गए. उन्हें डीडीयू अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां पर उनकी तबीयत अब ज्यादा बिगड़ी है और उन्हें अब ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. जैन को दिल्ली के एनजेपी अस्पताल शिफ्ट किया हया है.बीते एक हफ्ते में जैन को दूसरी बार अस्पताल लाया गया है. इससे पहले भी सत्येंद्र जैन बाथरूम में गिरे थे और उन्हें रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी. फिलहाल, उनका इलाज चल रहा है. अस्पताल लाया गया इससे पहले भी सत्येंद्र जैन बाथरूम में गिरे थे और उन्हें रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी. फिलहाल, उनका इलाज चल रहा है.तिहाड़ जेल प्रशासन के अनुसार, गुरुवार सुबह 6 बजे के करीब की यह घटना है. जैन बाथरूम में गिर गए थे. डॉक्टरों ने जैन की जांच की है और उनके सेहत सामान्य है. फिलहाल उन्हें डीडीयू अस्पताल भेजा गया है. जैन ने पीठ, ...

सुशील रिंकू ने दिल्ली पहुंच कर आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के साथ मुलाकात की

Jalandhar, National
जालंधर(राहुल अग्रवाल): जालंधर लोकसभा उपचुनाव में शानदार जीत हासिल कर सांसद बने सुशील रिंकू ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ दिल्ली पहुंच कर आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के साथ मुलाकात की। उन्होंने पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर खुशी का इजहार किया। पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने सुशील रिंकू का स्वागत किया व उन्हें सांसद बनने पर बधाई देते हुए उज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। इस मौके मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सांसद सुशील रिंकू का मुँह मीठा करवाया। गौरतलब है कि जालंधर से निर्वाचित सांसद सुशील रिंकू का लोकसभा उपचुनाव जीतने के बाद दिल्ली का यह पहला दौरा है।  ...

क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का भीषण एक्सीडेंट

National, Sports
नई दिल्ली(राहुल अग्रवाल):- भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया है. इसमें उन्हें काफी चोटें आई हैं. यह हादसा रुड़की लौटते समय रुड़की के गुरुकुल नारसन क्षेत्र में हुआ. पंत की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. भारतीय स्टार क्रिकेटर की कुछ फोटो भी सामने आई, जिसमें गंभीर चोटें दिखाई दे रही हैं. बता दें ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकरा गई थी. इस हादसे के बाद उनकी कार में भीषण आग भी लग गई. हादसे के बाद पंत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक, ऋषभ पंत के पैर में गंभीर चोट आई है. उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी. ...
Call Us