Wednesday, February 12
Shadow

Tag: Case of murder of 17-year-old son of NRI in Jalandhar Cantt

जालंधर कैंट में एनआरआई के 17 साल के बेटे की हत्या का मामला, टीचर के हत्यारे बेटे को उम्र कैद की सजा

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- जालंधर कैंट के लाल कुर्ती में 28 सितंबर 2020 को एनआरआई के 17 साल के बेटे अरमान की हत्या करने वाले उसके नाबालिग दोस्त को उम्र कैद और 1.10 लाख रुपए जुर्माना की सजा सुनाई है। जुर्माना न देने पर 2 साल की और कैद काटनी होगी। हत्यारे के माता-पिता सरकारी टीचर हैं। कैंट के लाल कुर्ती में 28 सितंबर 2020 को उस समय सनसनी फैल गई थी, जब 17 साल के अरमान को उसके दादा ने खून से लथपथ हालत में शाम 4:30 बजे देखा। दादा चिल्लाए तो मोहल्ले के लोग आ गए थे। अरमान को प्राइवेट अस्पताल में लेकर गए, मगर उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने खून से बने फिंगर और फुट प्रिंट देखे और इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले थे। अरमान का गढ़ा एरिया में रहता 17 साल का दोस्त जांच के दायरे में आया था। वह अरमान के घर से दौड़ता नजर आया था। पुलिस ने दोस्त को अरेस्ट कर लिया था। हत्यारे दोस्त ने कबूल किया था कि...
Call Us