कंफेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स जालंधर यूनिट ने अमेजोन और फ्लिपकार्ट का पुतला जला किया होलिका दहन
जालंधर(कपिल अग्रवाल):- कंफेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स जालंधर यूनिट (कैट) ने शहर के व्यापारिक प्रतिष्ठानों के साथ मिल कर अमेजोन और फ्लिपकार्ट का पुतला जला किया होलिका दहन। कैट जालंधर चेयरमैन नीरज अरोड़ा और प्रधान भरत कुमार काकड़िया ने कहा कि आज के दिन पूरे भारत में समस्त कैट परिवार ने अपने अपने शहरों में पुतले जला कर होलिका दहन किया है।
महासचिव कपिल पुंछी ने कहा कैट सदैव ही व्यापारियों के हित के लिए आवाज उठाएगी। कोषाधक्ष अमनदीप सिंह ने आगे बताया ई कॉमर्स में विदेशी कंपनियों के बढ़ते अत्याचार के खिलाफ कैट ने आज पुतलों की होली जलाने का काम किया। उपाध्यक्ष निखिल गुप्ता और रोहित माहेश्वरी ने कहा बाजार में से बहुत सारा धन विदेशी कंपनिया भारत से बाहर ले जाती हैं और आने वाले समय में इस के और भी भयानक परिणाम निकल सकते हैं।
व्यापारी नेता अमित सहगल ने कहा कि कैट की इस गतिविधि से व्यापारी वर्ग क...