Thursday, March 13
Shadow

Tag: Famous Kullad Pizza Couple once again in controversy

मशहूर कुल्लड़ पिज्जा कपल एक बार फिर विवादों में आ गया

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल):- महानगर के वाल्मीकि चौक के समीप मशहूर कुल्लड़ पिज्जा कपल एक बार फिर विवादों में आ गया है। वाल्मीकि चौक समीप फ्रेश बाइट के नाम से मशहूर कुल्लड़ पिज्जा कपल का पड़ोसियों के साथ विवाद का मामला सामने आया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सहज कैसे पड़ोसी दुकानदार के साथ गाली गलौज कर रहा है। इस दौरान सहज की पड़ोसियों के साथ हल्की सी धक्का-मुक्की भी हुई है। दूसरी ओर कुल्लड़ पिज़्ज़ा कपल की महिला साथी रूप भी जमकर गंदी गालियां निकालती दिख रही है। इस मामले को लेकर थाना 4 के पुलिस से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से अभी कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर कुल्लड़ पिज्जा कपल और उसके पड़ोसियों से इस विवाद को लेकर बात करनी चाही तो दोनों पक्षों से संपर्क नहीं हो पाया। अगर वह अपनी बात रखना चाहते हैं तो ...
Call Us