होशियारपुर में 2 गुटों में गैंगवार, सिर में 2 गोलियां लगने से 1 की मौत
होशियारपुर में जालंधर रोड़ पर पिपलांवाला में 2 गुटों में दिनदहाड़े गैंगवार हुई है। मारपीट के साथ दोनों पक्षों में गोलियां भी चलीं। झड़प में युवक के सिर में गोलियां लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 1 युवक घायल हुआ है। जिसे सिविल अस्पताल में लाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने हालत गंभीर उसे देखते हुए निजी अस्पताल रेफर कर दिया।
मृतक की पहचान जसप्रीत साजन के रूप में हुई है। वहीं घायल का नाम गोकुल नगर निवासी चन्ना है। चन्ना के भी सिर पर 2 गोलियां लगी हैं। उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। लोगों ने बताया कि गैंगवार किसी पुरानी रंजिश को लेकर हुई और इसने खूनी रूप धारण कर लिया। बहरहाल घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है। पुलिस ने मौके से गोलियों के खोल भी बरामद कर लिए हैं।
सत्ता और साजन के बीच विवाद चल रहा था। दोनो...