Wednesday, March 12
Shadow

Tag: Goods of street vendors were seized from Sadar Bazar in Jalandhar Cantt.

जालंधर कैंट में सदर बाजार से रेहड़ी वाले का सामान किया जब्त

Punjab
जालंधर कैंट[राहुल अग्रवाल]:- सीईओ रामस्वरूप हरितवाल के दिशा-निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए टैक्स सुपरिंटेंडेंट शाम सुंदर की अध्यक्षता में टैक्स विभाग के कर्मचारियों ने कैंट बोर्ड स्कूल के बाहर लगी रेहड़ियों को हटाया व सदर बाजार में गोल गप्पे की रेहड़ी वाले का सामान जब्त किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए शाम सुंदर ने बताया कि आज विभाग के मनीष जैन टैक्स इंस्पैक्टर सुखवीर वोहरा टैक्स इंस्पैक्टर, गुरचरणजीत, रिंपी व संजीव इत्यादि ने कैंट बोर्ड स्कूल के बाहर लगी रेहड़ियों को हटाया व उन्हें उनके निर्धारित स्थान पर शिफ्ट किया। उन्होंने कहा कि लोगों की शिकायत पर सदर बाजार में भी कार्यवाही की गई व यातायात में बाधा उत्पन्न करने वाले रेहड़ी वाले का भी सामान जब्त किया गया। उन्होंने कहा कि कैंट बोर्ड द्वारा नियमित रूप से यह कार्यवाही की जा रही है जोकि आगे भी जारी रहेगी क्योंकि सीईओ रामस्वरूप हरि...
Call Us