Friday, March 14
Shadow

Tag: Jalandhar Cantonment: Social worker Shivam Sharma filled the nomination papers in the temple Shri Bajrang Bhawan after taking the blessings of Balaji.

जालंधर छावनी: समाज सेवी शिवम शर्मा ने मंदिर श्री बजरंग भवन में बालाजी का आशीर्वाद लेकर नामांकन पत्र भरा

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर छावनी: श्री राम लीला कमेटी (रजि:) जालंधर छावनी के वर्ष 2023 के प्रधान पद के लिए 30 जुलाई को होने जा रहे चुनाव हेतु जालंधर के प्रसिद्ध समाज सेवक शिवम शर्मा ने आज मंदिर श्री बजरंग भवन में प्रभु श्री राम जी का आशीर्वाद लेकर लोह लश्कर के साथ मुख्य चुनाव अधिकारी श्री जगमोहन वर्मा की शॉप पर जाकर चुनाव अधिकारी श्री कीर्ति भूषण मेहता , मनजीत पांडे, अश्वनी गर्ग, संजय कालरा, ओम प्रकाश मक्कड़, संजीव गर्ग व राहुल अग्रवाल[ननू] की मौजूदगी में नामांकन पत्र भरा। मंदिर श्री बजरंग भवन की प्रबंधक कमेटी ने शिवम शर्मा को चुनरी व फूलमाला डाल कर सम्मानित करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। मंदिर से शिवम शर्मा अपने समर्थकों के साथ नगर भृमण करते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी श्री जगमोहन वर्मा की शॉप पर पहुंचे। नगर वासियों द्वारा जगह जगह पर फूलमालाएं डालकर उनका भरपूर स्वागत किया गया। इस मौके सभी का तहदिल से धन्यवाद ...
Call Us