जालंधरः काजी मंडी सहित कई इलाकों में पुलिस की रेड
जालंधर/राहुल अग्रवाल: पंजाब में नशे के खिलाफ पुलिस ने एक बार फिर से कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी के तहत आज दिन चढ़ते ही देहात और शहर में भारी पुलिस फोर्स ने कई इलाकों में छापेमारी की। पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल और डीसीपी और एडीसीपी ट्रैफिक कमलप्रीत सिंह चाहल अपनी टीम के साथ काजी मंडी सहित आस-पास इलाकों में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान कई संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर उनकी तालाशी ली। वहीं लोगों से अपील की है कि अगर कोई शकी व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना करें।
इसी तरह देहात के अलग-अलग इलाकों में पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी। जालंधर देहाती एरिया के सभी नशा तस्करों के घर पुलिस ने दबिश की।पंजाब में नशे को लेकर काफी लोग इसकी चपेट में आ रहे है। जिसे देखते हुए आज यह तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस के आला अधिकारी भी इस सर्च ऑपरेशन के दौरान मौके पर मौजूद रहे। जानकारी देते हुए डीएसपी तरस...