Wednesday, March 12
Shadow

Tag: Mandir Mahila Mandal organizes a special meeting at Jalandhar Cantt.

जालंधर कैंट में मंदिर महिला मंडल द्वारा एक विशेष बैठक का आयोजन

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- मंदिर श्री बजरंग भवन, जालंधर कैंट में मंदिर महिला मंडल द्वारा एक विशेष बैठक का आयोजन मंदिर प्रांगण में किया गया। इस बैठक में महिला मंडल की सभी सदस्याओं ने आने वाले धार्मिक आयोजनों को लेकर रूप रेखा बनाई। इस बैठक बारे जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष भूषण अग्रवाल (भूशी) ने बताया कि इस बार महिला शक्ति को अधिकतर धार्मिक आयोजनों की जिम्मेवारी दी गई है मंदिर कमेटी की तरफ से कार्यक्रमों बारे उन्होंने बताया कि नवरात्रि के उपलक्ष 22 मार्च से लेकर 29 मार्च तक दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक 5 श्री दुर्गा शप्तशती का पाठ व कीर्तन किया जाएगा| 30 मार्च को श्री राम नवमी के उपलक्ष में सुबह 10:00 से 12:00 बजे तक श्री राम कथा कराई जाएगी तत्पश्चात शाम 5:00 बजे मंदिर से एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी और रात 9:00 बजे प्रभु भक्तों को प्रीति भोज कराया जायेगा। आगे उन्हो...
Call Us