बेटी के विवाह में मदद के लिए मां ने लोगों से लगाई गुहार
जालंधर:- जालंधर के मीठापुर निवासी महिला रीना ने अपनी बड़ी बेटी के विवाह के लिए मदद की गुहार लगाई है। दरअसल उक्त महिला की बेटी का विवाह 17 फरवरी को होना है। किसी व्यक्ति ने मदद करवाने का कहकर अचानक अब अपना हाथ पीछे खींच लिया। रीना ने बताया कि उसके पास बेटी को देने के लिए एक सूट भी नही है फिर विवाह किस प्रकार से हो पाएगा। रीना की दो बेटियां तथा एक 17 साल का बेटा है जिसकी काम के दौरान आंख में नुकीला ओज़ार लगने से एक आंख पूरी तरह से डैमेज हो गई।घर में कोई और कमाने वाला भी नही है और रीना खुद ही एक छोटा सा ढाबा चलाकर मुश्किल से घर का खर्च चला पा रही है।
रीना ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि वह पहले करोड़ों की जायदाद की मालकिन थी। उसका पति शराब पीने का आदि था। इसी दौरान गड़ा क्षेत्र के सुनियार द्वारा उनकी जमीन को धोखे से बेच दिया। एक अन्य टायर व्यापारी द्वारा उसकी दुकानें तथा कोठी को किसी और...