जालंधर:- जालंधर के मीठापुर निवासी महिला रीना ने अपनी बड़ी बेटी के विवाह के लिए मदद की गुहार लगाई है। दरअसल उक्त महिला की बेटी का विवाह 17 फरवरी को होना है। किसी व्यक्ति ने मदद करवाने का कहकर अचानक अब अपना हाथ पीछे खींच लिया। रीना ने बताया कि उसके पास बेटी को देने के लिए एक सूट भी नही है फिर विवाह किस प्रकार से हो पाएगा। रीना की दो बेटियां तथा एक 17 साल का बेटा है जिसकी काम के दौरान आंख में नुकीला ओज़ार लगने से एक आंख पूरी तरह से डैमेज हो गई।घर में कोई और कमाने वाला भी नही है और रीना खुद ही एक छोटा सा ढाबा चलाकर मुश्किल से घर का खर्च चला पा रही है।
रीना ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि वह पहले करोड़ों की जायदाद की मालकिन थी। उसका पति शराब पीने का आदि था। इसी दौरान गड़ा क्षेत्र के सुनियार द्वारा उनकी जमीन को धोखे से बेच दिया। एक अन्य टायर व्यापारी द्वारा उसकी दुकानें तथा कोठी को किसी और के पास बेच दिया। उसकी सारी जायदाद तथा पैसे लोगों द्वारा हड़प लिए गए। जिससे आज वह बिल्कुल कंगाल हो चुकी है। उसने अपने साथ हुए धोखों के खिलाफ पुलिस के एंटी फ्रॉड विभाग में भी शिकायत की परंतु वहां उसे इंसाफ नहीं मिल पाया।फिलहाल रीना ने बेटी के लोगों से आगे आकर मदद करने की गुहार लगाई है जिसके लिए उसे मीडिया के समक्ष आकर अपना दुख बयान किया।
एक पत्रकार होने के नाते हमारा भी यह फर्ज है कि समाज में हो रहे गलत व अच्छे कामों को जनता समक्ष पेश किया जा सके।हमने भी रीना की मदद के लिए एक कदम उठाया है और आप सभी से भी निवेदन करते हैं कि अधिक से अधिक लोग आगे आकर रीना की मदद करें।आप दीप नगर,अजीत पैलेस स्थित मीडिया हाउस के ऑफिस में आकर भी सहायता दे सकते है और या हमें मोबाइल नंबर 80544-47347 तथा 78889-05843 पर संपर्क करके भी अपनी सहायता पहुंचा सकते हैं।
parafon ivermec 12 Гў The fact that people even explore it indicates that there are still a lot of people worried about their financial outlook, Гў said Nicholas Colas, a market strategist at ConvergEx Group who tracks unconventional economic indicators, to Bloomberg sinus infection augmentin