कृष्ण कृपा परिवार मोगा की तरफ से मोक्षदा एकादशी एवं गीता जयंती के पावन उपलक्ष्य में पद यात्रा का आयोजन किया गया।
मोगा(परवीन गोयल):- कृष्ण कृपा परिवार मोगा की तरफ से मोक्षदा एकादशी एवं गीता जयंती के पावन उपलक्ष्य में पद यात्रा का आयोजन स्थानीय प्रताप रोड स्थित श्री सनातन धर्म हरि मंदिर के बाहर से किया गया। यात्रा का आगाज मोगा विधायक डा अमनदीप अरोड़ा ने ज्योति प्रचंड करते हुए किया। डा अमनदीप अरोड़ा ने पद यात्रा को जहां रवाना किया। वहीं पर महान ग्रंथ गीता को सर पे उठाके शोभा यात्रा में अपनी हाजिरी लगवाई। सर्वप्रथम समस्त सदस्यों ने ठाकुर जी की पूजा की। इसके उपरांत बैंड बाजों के साथ पदयात्रा निकाली गई। श्री सनातन धर्म हरि मंदिर प्रताप रोड से आरंभ हुई शोभायात्रा में यहां बैंड बाजों के कलाकार मनमोहक धुन निकाल रहे थे। वहीं कृष्ण कृपा के सदस्य बंसी बजाई श्याम ने, सांवरिया आजा सांवरिया आजा, मन मेरा डोले कृष्णा कृष्ण बोले, मैं नचना शयम दे नाल | बांके बिहारी की जय, युगल जोड़ी सरकार की जय..., जैसे भजनों का गुणग...