Friday, March 14
Shadow

Tag: people along with the Kisan Morcha obstructed the National Highway and Railway track.

घर तोड़ने के मामले में लोगों ने किसान मोर्चा के साथ मिलकर नेशनल हाईवे और रेलवे ट्रैक बाधित किया।

Jalandhar, Punjab
जालंधर(राहुल अग्रवाल):- पंजाब में जालंधर के लतीफपुरा में इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के आदेश पर घर तोड़ने के मामले में लोगों ने किसान मोर्चा के साथ मिलकर नेशनल हाईवे और रेलवे ट्रैक बाधित किया। धरना धन्नोवाली फाटक पर साढ़े 3 बजे तक चलेगा। लतीफपुरा के लोगों की मांग है कि सरकार उन्हें फिर से घर बनाकर दे। वहीं जिस DSP ने लोगों को गालियां दी थी उसके खिलाफ भी एक्शन लिया जाए। आप नेताओं को हो रही मुश्किल लतीफपुरा में एक ही नोटिस पर घर तोड़ दिए जाने के बाद जालंधर के आम आदमी पार्टी के नेताओं को भी लोगों का सामना करने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। लतीफपुरा में जिस दिन घर तोड़े गए उस दिन तो वहां पर कोई नहीं आया, लेकिन घर टूटने के बाद वहां पर आम आदमी पार्टी को छोड़ कर बाकी सभी राजनीतिक दलों की अपनी राजनीति चमकाने के लिए होड़ लगी हुई है। दावा- उनके नाम पर है लतीफपुरा में जमीन लतीफपुरा के कुछ बुजुर्गों ने दावा ...
Call Us