Friday, March 14
Shadow

Tag: people extended their hands to help a “mother”.

“मीडिया हाउस” द्वारा प्रकाशित खबर का असर लोगों ने एक “माँ” की मदद के लिए बढ़ाया हाथ

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- पत्रकारों तथा समाज के हित के लिए काम करने वाली पत्रकारों की संस्था मीडिया हाउस द्वारा पिछले दिनों मिठापुर निवासी महिला रीना की खबर प्रकाशित की गई थी जिसमें उक्त महिला द्वारा अपनी बेटी के विवाह के लिए लोगों से आर्थिक मदद के लिए गुहार लगाई थी। मीडिया हाउस के सभी पत्रकारों ने इस खबर को पहल के आधार पर अपने अपने चैनल तथा अखबारों में प्रकाशित किया था। उस खबर का असर दिखना भी शुरू हो गया। लोग उक्त महिला की आर्थिक मदद के लिए लोगों ने हाथ बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। सबसे पहले मदद के लिए आगे आने वालों में दीप नगर के आम आदमी पार्टी युवा नेता व भावी पार्षद मोंटू सभ्रवाल ने मीडिया हाउस के दफ्तर में आकर सारी स्थिति को जाना और कल अपने पार्टी के दफ्तर में महिला को बुलाकर उसे सहायता राशि भेंट की।उनके अलावा कैंट से श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्य कपिल अग्रवाल तथा मीडिया हाउस के पत्रक...
Call Us