Saturday, February 15
Shadow

“मीडिया हाउस” द्वारा प्रकाशित खबर का असर लोगों ने एक “माँ” की मदद के लिए बढ़ाया हाथ

Share Please

जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- पत्रकारों तथा समाज के हित के लिए काम करने वाली पत्रकारों की संस्था मीडिया हाउस द्वारा पिछले दिनों मिठापुर निवासी महिला रीना की खबर प्रकाशित की गई थी जिसमें उक्त महिला द्वारा अपनी बेटी के विवाह के लिए लोगों से आर्थिक मदद के लिए गुहार लगाई थी। मीडिया हाउस के सभी पत्रकारों ने इस खबर को पहल के आधार पर अपने अपने चैनल तथा अखबारों में प्रकाशित किया था। उस खबर का असर दिखना भी शुरू हो गया। लोग उक्त महिला की आर्थिक मदद के लिए लोगों ने हाथ बढ़ाने शुरू कर दिए हैं।
सबसे पहले मदद के लिए आगे आने वालों में दीप नगर के आम आदमी पार्टी युवा नेता व भावी पार्षद मोंटू सभ्रवाल ने मीडिया हाउस के दफ्तर में आकर सारी स्थिति को जाना और कल अपने पार्टी के दफ्तर में महिला को बुलाकर उसे सहायता राशि भेंट की।उनके अलावा कैंट से श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्य कपिल अग्रवाल तथा मीडिया हाउस के पत्रकार राहुल अग्रवाल ने अपनी तरफ से कन्या के लिए घर का सामान भेंट किया जिसपर रीना ने सभी का आभार व्यक्त किया।

जरूरतमंदों की सहायता करना मेरा प्रथम कर्तव्य व धर्म है : मोंटू सभ्रवाल

मोंटू सभ्रवाल ने हमेशा की तरह तरह इस बार भी एक गरीब लाचार महिला को उसकी बेटी की शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की।पत्रकारों के आगे अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों की सहायता करना उनका प्रथम कर्तव्य तथा धर्म है। उन्होंने बताया कि मीडिया हाउस द्वारा प्रकाशित की गई खबर को पढ़ने के बाद उन्होंने दफ्तर में संपर्क किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस विषय बारे उनके खास मित्र स.सुरिंदर सिंह निज्जर (यूके.) को भी सहायता के लिए कहा जिन्होंने तुरंत मदद राशि उन्हें पहुंचा दी। उन्होंने बताया कि अभी और भी कई उनके परिचितों से भी जितना अधिक हो सकेगा,और भी मदद करवाएंगे और सरकार द्वारा दी जाने वाली शगुन स्कीम भी वे महिला को जल्द से जल्द दिलाने की कोशिश करेंगे।

285 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Us