जालंधर में आज एक स्थानीय होटल में शिवसेना समाजवादी की ओर से राजनदीप कौर को युवा वाइस प्रधान नियुक्त किया गया
जालंधर(राहुल अग्रवाल):- आज शिवसेना समाजवादी की एक विशेष मीटिंग जालंधर के एक निजी होटल में की गई मीटिंग पंजाब चेयरमैन नरेंद्र की थापर ने की जिसमें विशेष तौर पर राष्ट्रीय प्रदान श्री कमलेश भारद्वाज जी पहुँचे पार्टी वर्करों ने श्री कमलेश भारद्वाज जी का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया पार्टी को एक भारी बल मिला मैडम राजन दीप कौर को युवा पंजाब वॉइस प्रधान नियुक्त किया राजन दीप कौर ने पार्टी को विश्वास दिलाया कि वह तन मन धन से सेवा करेगी और मैं महिलाओं के लिए दिन रात खड़ी रहेगी
इस मौक़े पर पंजाब चेयरपर्सन एडवोकेट रूपाली थापर उत्तर भारत प्रधान अर्चना जैन राष्ट्रीय उपप्रधान रजनीश निटू उत्तर भारत चेयरमैन काला बाबा उत्तर भारत वॉयस प्रधान स्वर्ण राजा पंजाब सेक्टर अश्वनी बंटी पंजाब वाइस प्रधान जस्सा अलीपुरिया पंजाब मीडिया इंचार्ज रोहित दत्ता युवा पंजाब वाइस प्रधान रॉबिन गिल पंजाब वाइस प्रधान अखिल...