टैक्स ब्रांच के सुपरिडैंट ने अतिअक्रमण करने वाले दुकानदारों दी चेतावनी
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल): कैंट के बाजारों में दुकानदारों द्वाराकी गये अतिअक्रमण पर कैंट के सुपरिडैंट श्याम सुंदर ने अपने स्टाफ के साथ कैंट के बाजारों में कार्यवाही करते हुए उनको चेतावनी दी गई।
कैंट बोर्ड के कर्मचारियों ने दुकानों के बहार किये अतिअक्रमण का सामान उठा गया तथा कई दुकानदारों के चालान भी काटे गये।आफिस सुपरिडैंट मे दुकादनारों को चेतावनी देते हुए कहा कि अतिअक्रमण करने वाले दुकानदारों ने अगर अतिअक्रमण करने से न हटे तो उनको बक्शा नही जायेगा तथा ओर ठोस कार्यवाही की जायेगी।
गौरतालब है कि आफिस का समय खत्म होने के बाद कुछ रेहड़ी वाले कैंट के मेन चौक पर रेहड़ी लगा कर यातायत को अवरुद करने में सहायक बनते है। बाजार में एक मुख्य चौक पर सुबह से ही कुछ दुकानदार एक गोल गप्पे की रहेडी के साथ दो तीन ओर रेहड़ीया लगवाते है। जो सुबह से रात तक यातायात को प्रभावित करते है।...