“मीडिया हाउस” के प्रधान सुनील पर हमला कर घायल करने वाला दुबई जाकर “सेलिब्रेशन में मशरूफ”!
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- पत्रकारों तथा आम जनता की भलाई के लिए आगे होकर काम करने वाली पत्रकाराें की एसोसिएशन मीडिया हाउस के प्रधान सुनील कुमार को एक तथाकथित छुट्ट भैया नेता मनोज धनवान ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। जिसमे सुनील की आंख तथा कंधे पर गंभीर चोटें आई है। जानकारी देते हुए प्रधान सुनील ने बताया कि 14 तारीख को वे दीप नगर के अजीत पैलेस स्थित जिम में रोजाना की तरह जब एक्सरसाइज लगा रहे थे तो उसी समय वहां मौजूद मनोज से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई और उसने सुनील के ऊपर एकदम किसी लोहे के कड़े या चैन, पंच आदि से उनके मूंह पर हमला कर दिया और वहीं मौजूद किसी समान को उठाकर उनके कंधे में दे मारा और खुद वहां से भाग निकला।
इस दौरान सुनील की एक आंख बुरी तरह चोटिल हो गई और दूसरी आंख से उन्हें दिखना बंद हो गया। उनके कंधे का भी अंदरूनी चोट लगी है।उन्होंने बताया कि उन पर एक साजिश के तह...