Saturday, February 15
Shadow

Tag: Village Panchayat Khajurla Sarpanch Ajay Kumar has been suspended from the post of Sarpanch on serious charges of fraud.

ग्राम पंचायत खजूरला के सरपंच अजय कुमार को धोखाधडी के गंभीर आरोप में सरपंच के पद से निलंबित कर दिया गया

Jalandhar, Punjab
जालंधर/फगवाड़ा:- पंजाब ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत खजूरला के सरपंच अजय कुमार को धोखाधडी के गंभीर आरोप में सरपंच के पद से निलंबित कर दिया गया और लिखित रूप से आदेश दिया गया कि जिन बैंकों में सरपंच अजय कुमार के ग्राम पंचायत के साथ संयुक्त खाते हैं उन्हें सील कर दिया जाए। प्राप्त जाकारी मुताबिक विभाग को अजय कुमार के खिलाफ गांव की 5 कनाल 13 मरले जमीन जो के राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ती है,के तबादले में हेरा फेरी तथा शिकायतकर्ता मनीष उप्पल द्वारा दुकानों के निर्माण में कुल 7 लाख रुपयों के गबन की शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसपर पड़ताल करने के बाद अजय कुमार दोषी पाया गया। इसके इलावा दुकानों की सिक्योरिटी तथा किराए लेने के लिए जाली रसीद बुक का इस्तेमाल कर सरपंच द्वारा अपनी ही पंचायत के फंड पर हाथ साफ किया जाता रहा और इसी कारण आरोप तय होने पर उसे तुरंत प्रभा...
Call Us