जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के अधीन पड़ते थाना कैंट पुलिस ने एक व्यक्ति को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया। थाना कैंट प्रभारी निरलेप सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान योगराज पुत्र प्रेम पाल निवासी मकान नंबर 282 गली बाबा बालक नाथ रामा मंडी जालंधर के रूप में हुई है। जिस पर एफआइआर नंबर 2 दिनांक 2.1. 23 को यू/एस 457/380 आई पी सी पीएस के तहत थाना कैंट जालंधर में मामला दर्ज करवाया गया।