जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के अधीन पड़ते थाना कैंट पुलिस ने एक व्यक्ति को दड़ा सट्टा लगते हुए पकड़ा। थाना कैंट प्रभारी निरलेप सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान राजन कुमार व बन्टी पुत्र कर्म निवासी मकान नंबर 3 मोहल्ला नंबर 30 जालंधर कैंट है।
जिसे स्थानीय मोहल्ला नंबर 30 जालंधर कैंट से जुआ अधिनियम के तहत एफआइआर नंबर 4 दिनांक 3.1.23 यू/एस 13 ए.3.67 में गिरफ्तार किया गया। जिसकी तलाशी के दौरान उसके पास से दड़े की पर्ची सहित 6480 रुपए की नकदी बरामद हुई।