जालंधर(राहुल अग्रवाल):- एएसआई राजिंदर सिंह पुलिस पार्टी सहित दादूवाल गेट मेन रोड सरहाली मौजूद थे। कि दो युवकों स्कूटर पीबी-36-बी-9527 को रोक कर आरोपी दिलशाद मुहम्मद उर्फ लकी पुत्र गुलजार मुहम्मद निवासी ग्राम गंड़वा थाना सतनामपुरा फगवाड़ा जिला कपूरथला और आरोपी दुष्यंत पुत्र हरजीत कुमार निवासी गाँव घुड़का थाना गुरया जिला जालंधर को गिरफ्तार किया। आरोपी दिलशाद मुहम्मद कि तलाशी लेने पर उससे 156 ड्रग टैबलेट ब्रांड अल्प्राजोलम टैबलेट आईपी 0.5 एमजी जिसका बैच नं भुगतान 83 और दुष्यंत के पास से 05 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिनके खिलाफ मुक़दमा नंबर 02 दिनांक 05.01.2023 को थाना सदर कमिश्नरेट जालंधर में रजिस्टर करवाया।