Saturday, February 15
Shadow

जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन से चलने वाली 12 ट्रेनें 5 दिनों तक की गई रद्द…

Share Please

जालंधर (राहुल अग्रवाल) जालंधर रेलवे की ओर से स्टेशनों पर कराए जा रहे विकास कार्यों के चलते जालंधर कैंट स्टेशन की पूरी बिल्डिंग को दोबारा नए सिरे से तैयार किया जा रहा हैl

30 सितंबर को कैट स्टेशन की रेल लाइनों के ऊपर पड़ी शेड को तैयार करने का काम किया जाना हैl

विकास कार्यों के चलते 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है lकस कार्यों में कोई रूकावट यां देरी ना हो इसलिए पांच गाडियों के रूट डायवर्ट किए गए हैंl यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए अधिकारियों ने

नोटिस जारी कर दिया है l

Call Us