Wednesday, October 15
Shadow

नेहल बब्बर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बाबा बालक नाथ जी की विशाल चौंकी करवाई गई

Share Please

जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल, विनोद सैन लक्की ) सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ एम ई एस क्वार्टर में नेहल बब्बर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में श्रीमती विमला रानी के परिवार की ओर से बाबा बालक नाथ जी की चौकी बड़े ही श्रद्धा भाव से कराई गई जिसमें उनके पुत्र श्री कमल किशोर बब्बर और विमल बब्बर उनकी धर्मपत्निया डीम्पल बब्बर‌

रेखा बब्बर और उनकी बेटी कशिश द्वारा बाबा जी की चौकी से पहले मंदिर के पुजारी पंडित चाहत द्वारा द्वारा बाबा जी की पूजा अर्चना की गई जिसमें दूर-दूर से आई संगतो ने बाबा जी को माथा टेका और बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त कीया  और जिसमें गायकर राजेश चौहान बिल्ला रमेश रहेला अवन लूथर राजीव राणा द्वारा द्वारा बाबा जी के भजन गाकर सभी आए हुए संगतो को निहाल किया और बाद में बाबा जी का विशाल भंडारा लगाया गया जिसमें सुरेंद्र शर्मा संजीव राणा विद्यासागर गुरप्रीत कौर संधू व सभी भक्तजन मौजूद रहे

Call Us