Thursday, February 6
Shadow

करियाणा दुकानदार मर्डर केस का आरोपी काबू

Share Please

जालंधर (राहुल अग्रवाल) : जालंधर महानगर के इलाका बस्ती गुजां में कल सुबह-सवेर करियाण स्टोर के मालिक की हत्या का मामला कमिश्नरेट पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर ट्रेस कर आरोपी को काबू कर लिया है। जालंधर के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल के दिशा-निर्देशों पर जालंधर पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले नशेड़ी युवक लवप्रीत सिंह उर्फ प्रीत को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने जब आरोपी की घेराबंदी की तो उसने बचने के लिए सूखी नहर में छलांग लगा दी। जिससे आरोपी लवप्रीत घायल हो गया। बता दे कि सोमवार की सुबह बस्ती गुजां में बिल्ला करियाणा स्टोर के मालिक परमजीत अरोड़ा उर्फ बिल्ला की चाकूओं से गोद कर हत्या कर दी और 8000 रूपए लूट कर आरोपी फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद जालंधर के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल ने मामले की जांच के लिए DCP हरविन्द्र सिंह विर्क, ADCP अदित्य, ACP वैस्ट गगनदीप सिंह, ACP (D) परमजीत सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी।

मामले की जांच के दौरान आज सुबह इंस्पेक्टरकमलजीत सिंह व उनकी टीम द्वारा गुप्त सूचना आधार पर बाबा बुड्ढा जी नगर में नाकाबंदी की। पुलिस को सूचना थी कि आरोपी भागने की फिराक में है। पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस पार्टी
देखते ही आरोपी लवप्रीत ने सूखी नहर में छलांग लगा दी। जिससे आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी लवप्रीत को हिरासत में ले लिया। डीसीपी हरविन्द्र विर्क के मुताबिक आरोपी से वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया है। DCP ने बताया कि आरोपी नशे का आदि है। नशा पूरा करने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे। आरोपी को पता था कि करियाणा की दुकान बिल्ला सुबह जल्दी खोल लेता है। वे उससे रूपए लूटने के लिए घर से चाकू लेकर गया। डीसीपी के मुताबिक आरोपी ने लूट की वारदात की और पहचाने जाने के डर से करियाणा स्टोर के मालिक पर चाकूओं से हमला
कर दिया। डीसीपी विर्क ने बताया कि हत्या की वारदात पुलिस ने 24 घण्टे में ट्रेस की। आरोपी से पूछताछ के लिए रिमांड लिया जा रहा है।

1 Comment

  • Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Us