16 तारीख को हुई शादी,22 तारीख को पहलगाम में आतंकियों ने कर दिया इकलौते बेटे का कत्ल
जम्मू-कश्मीर (राहुल अग्रवाल) :जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार को सबसे बढ़ा हमला किया गया है, आतंकियों ने एक प्रमुख पर्यटन स्थल पर घूमने आए पर्यटकों पर गोलीबारी की, जिसमें दो विदेशी पर्यटकों समेत 28 लोगों की मौत हो गई. हमले में कई अन्य पर्यटक घायल हो गए. पर्यटकों पर ये अब तक का सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है. इस हमले में हरियाणा के करनाल निवासी विनय नरवाल की भी मौत हो गई है. जो पत्नी के साथ हनीमून मनाने गया था। सीएम सैनी ने पोस्ट कर मृतकों के प्रति शोक प्रकट किया है।
3 दिन पहले ही हुई थी विनय की शादी : जानकारी के मुताबिक, करनाल के रहने वाला इंडिनय नेवी का अफसर भी इस हमले में शहीद हो गया. युवक की पहचान 26 वर्षीय विनय नरवाल के रूप में हुई है. वह नौ सेना में लेफ्टिनेंट था और उसकी पोस्टिंग केरल के कोच्ची में थी. लेकिन 16 अप्रैल को उसकी शादी हुई थी, जिसके बाद वो पहलगाम गया था....
