Thursday, December 4
Shadow

Author: sampooranpunjabnews@gmail.com

जालंधर कैंट दशहरा ग्राउंड मार्केट की ओर से राजेश नाहर जी को मार्केट का प्रधान नियुक्त किया गया

Jalandhar, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कैंट दशहरा ग्राउंड मार्केट की ओर से राजेश नाहर जी को मार्केट का प्रधान नियुक्त किया गया l मार्केट के सभी दुकानदारो  की तरफ से फूलों के हार और सरोपे डाल कर उनको सन्मानित कियाl इस मोके पर राजेश नाहर जी ने मार्किट के सभी सदस्यो का तहे दिल से धन्यवाद किया l राजेश नाहर जी ने कहा कि मेरी मार्किट की तरफ से जो ड्यूटी लगाई है मैं उसको जिम्मेदारी से निभाऊंगा l इस मोके पर अश्वनी हंस, मुलख राज , गब्बर, लक्की हंस , करन कश्यप , विक्की , रवि नाहर, संजू चौहान, आदि उपस्थित रहे l...

दीप नगर में होने जा रहे S.F.G. क्लासिक में दिया गया राजविंदर कौर को आमंत्र नशे के खिलाफ एक जंग SFG क्लासिक

Jalandhar, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कैंट दीप नगर में पहली बार नशे के खिलाफ एक जंग S.F.G. क्लासिक बॉडीबिल्डिंग कंपीटीशन १० नवंबर २०२४ को होने जा रहा है । जिसमें पूरे भारत भर से लड़के और लड़कियां बॉडीबिल्डर्स बड़े पदर पर हिस्सा ले रहे है। बॉडीबिल्डिंग कंपीटीशन की जज़गिग IBBF के इंटरनेशनल जजेस दुबारा की जाएगी। जिसमें सभी बॉडीबिल्डर्स को फ्री डाइट , कैश , ट्रॉफी, मेडल, सर्टिफिकेट, बैग और शेकर आदि ओर भी कई अन्य उपहार देकर बॉडीबिल्डर्स को सम्मानित किया जाएगा। यह कंपीटीशन नशे के खिलाफ और स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए करवाया जा रहा है। जिसमें पूरे कैंट के लोगों का SFG क्लासिक को पूरा प्यार सहयोग मिल रहा है। इस मौके पर जालंधर कैंट हल्का इंचार्ज मैडम राजविंदर कौर को चीफ गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किया गया। कोच सुनील कुमार का कहना है कि मैडम राजविंदर कौर बॉडीबिल्डिंग कंपीटीशन में बच्चों का साथ देने ...

डीजीपी पंजाब का जालंधर दौरा,इस थाने में आधा घंटा बैठकर की चैकिंग

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर में आज राज्य के डीजीपी गौरव यादव द्वारा दौरा किया गया। जिसके बाद उन्होंने थाना रामामंडी में पहुंच कर अचानक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने थाने में मौजूद पुलिस मुलाजिमों से बातचीत की और उनसे थाने के अंदर चल रहे केसों की जानकारियां प्राप्त की। डीजीपी गौरव यादव ने थाने में मौजूद अधिकारियों को आदेश दिए कि किसी प्रकार की कोई भी कोताही कार्रवाई में नहीं बरतनी है। बता दें कि आज सुबह जब डीजीपी गौरव यादव के जालंधर पहुंचने की सूचना मिली तो पूरे जिले में पुलिस अधिकारी अलर्ट हो गए। जब डीजीपी गौरव यादव कड़ी सुरक्षा के बीच थाने पहुंचे तो वहां पर जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा, जेसीपी संदीप शर्मा, डीसीपी आदित्य, एसीपी निर्मल सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे। डीजीपी द्वारा थाने में करीब आधा घंटा बिताया गया। जहां उन्होंने पुलिस द्वारा डील किए जा रहे लोगों से भी बात...

बुरे फंसे जालंधर के मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल, निहंगों ने दिया अल्टीमेट

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर के मशहूर कुल्ल्ड पिज़्ज़ा कपल का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कपल के खिलाफ निहंगों द्वारा जालंधर पहुंचकर दोबारा प्रदर्शन किया जाएगा। यहां हम आपको बता दे कि निहंगों ने कपल को 18 अक्टूबर यानी शुक्रवार तक का अल्टीमेटम किया था और पुलिस को कार्रवाई के लिए कहा था। इसे लेकर आज निहंग सिंह दोबारा शहर पहुंचकर कपल के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही वह कपल का रेस्टोरेंट बंद करेंगे। ये फैसला पुलिस अधिकारियों के साथ निहंगों की मीटिंग के बाद लिया गया था। निहंग थाना डिवीजन नंबर-4 में पहुंचे थे। जहां से निकलने के बाद उन्होंने कपल को अल्टीमेटम दिया था। बीते दिनों निहंग बाबा मान सिंह अपने समर्थकों के साथ कपल के रेस्टोरेंट के बाहर इकट्ठा हुए थे। उन्होंने ने शनिवार को एक वीडियो जारी करके कहा था कि वह सोमवार को जालंधर पहुंच जाएंगे। जिसे भी कोई बात करनी है तो वह आकर हमसे...

कैंट वाल्मिकी सभा की ओर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई

Jalandhar, Punjab, Uncategorized
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :-  कैंट वाल्मिकी सभा की ओर से विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें कैंट के आस-पास गांव से बहुत ही सुन्दर झाँकियाँ आई l इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर को बहुत ही सुंदर रूप देते हुए रंग बिरंगे फूलों व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से बखूबी सजाया गया, जिसे देखकर हर कोई आकर्षित हो रहा था, यही नहीं शोभायात्रा में सजाई गई सुंदर झाकियां भी सबको अपनी ओर आकर्षित कर रहीं थी। शोभायात्रा के रूट पर कैंट की धार्मिक, समाजिक व राजनीतिक संस्थाओं द्वारा अनेकों प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनो के स्टाल लगाये गये। शोभायात्रा नगर की परिक्रमा करते हुए वापिस मंदिर परिसर में संम्पन हुई। जिस में मुख्य अतिथि चरणजीत सिंह चन्नी, विधायक सरदार प्रगट सिंह, कांग्रेस नेता सोनू ढेसी, कैंट वाल्मिकी सभा के प्रधान हरदयाल नाहर, उप प्रधान हरदेव नाहर, चौधरी तरसेम लाल नाहर, अशोक नाहर, जिंदर रामा मंडी, गोपी हंस, व...

जालंधर कैंट में नवयुवक वाल्मिकी सभा द्वारा निकली गई विशाल शोभायात्रा

Jalandhar, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- नवयुवक वाल्मीकि सभा (रजि.) जालंधर कैंट की ओर से हर साल की तरह भगवान वाल्मीकि महाराज जी का प्रकाश पर्व बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर के उपलक्ष्य में हैड क्वाटर मोहल्ला न. 30 में स्थित प्राचीन वाल्मीकि मंदिर में बड़ी श्रद्धा भावना व पूर्ण विधि के साथ मूर्ति पूजन किया गया। गुरुवार को मंदिर परिसर से विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें धार्मिक, समाजिक व राजनीतिक हस्तियों सहित बड़ी तादाद में नगरवासियों ने शिरकत करके प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस पावन अवसर पर जालंधर से मैंबर पार्लियामेंट स. चरनजीत सिंह चन्नी व जालंधर कैंट से विधायक स. परगट सिंह ने झंडे की रस्म अदा करके शोभायात्रा का शुभारंभ किया। मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन पूर्व पार्षद श्री अविनाश चंद्र शर्मा (USA) ने अपने कर कमलों द्वारा क...

दशहरा ग्राउंड में छावनी सहित सैकड़ों गांव का जन सैलाब दशहरा देखने पहुंचा :-

Jalandhar Cantt, Punjab
धार्मिक पर्व भाईचारा कायम करते हैं :- भाजपा नेता पुनीत भारती शुक्ला  हमें अपने अंदर के रावण को मारना चाहिए:- विधायक प्रगट सिंह  धार्मिक समारोह समाज को एकजुट करते हैं :- सुशील रिंकू छावनी का दशहरा बेमिसाल, दशहरा कमेटी को 2 लाख की घोषणा :- सांसद चरणजीत चन्नी जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- श्री राम लीला कमेटी जालंधर छावनी द्वारा दशहरा ग्राउंड में बहुत भव्य तरीके से दशहरा पर्व का आयोजन किया गया l दशहरा ग्राउंड में रावण, कुंभकरण ,मेघनाथ के आदम कद पुतले व लंका का ढांचा तैयार किया गया था, छावनी के दशहरा ग्राउंड के आसपास के मार्गों पर सैकड़ो खाने-पीने खिलौने व अन्य साजो- समान की दुकानें लगी हुई थी l दशहरा ग्राउंड में तीन बहुत सुंदर तरीके से पंडाल छावनी के लोगों के बैठने के लिए बनाए गए थे l इन पंडालों में छावनी के लोग परिवारों सहित मौजूद थे l मध्य में एक मंच लगाया गया था, जहां रामलीला क...

एस एफ जी bodybuilding तीसरी लीग विजेता रहे दिलीप कुमार उत्तर प्रदेश

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- एस एफ जी मंथली बॉडीबिल्डिंग लीग 10 अक्टूबर शाम 6:00 बजे को स्मार्ट फिटनेस गुरु जिम दीपनगर में तीसरी लेकर करवाई गई जिसमें कई बॉडी बिल्डरों ने हिस्सा लिया कंपटीशन की शुरुआत राष्ट्रीय गान से की गई सभी बॉडी बिल्डरों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें आठवें स्थान पर ही श्री समर्थ, सातवें स्थान पर वीरेश, 6 में स्थान पर सचिन, पांचवें स्थान पर मयंक, चौथे स्थान पर कृष, तीसरे स्थान पर कपिल कल्याण, दूसरे स्थान पर अमित बांगड़, और लीग विनर रहे दिलीप सिंह सभी को ट्रॉफी बैग और शहर गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया लीग के विजेता रहे दिलीप सिंह को ट्रॉफी बैक शकर 15000 सप्लीमेंट ₹2100 कैश आदि कई सारे गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया और इस मौके पर जिम को सुनील कुमार ने कहा कि यह लिखे एक लड़ाई है नशे के प्रति अगर कोई भी बच्चा नशा छोड़कर जिम आता है तो उसको फ्री में ट्रेनिंग करवाई जाएगी...

जालंधर कैंट में दशहरा को लेकर सभी तैयारीयाँ हुई मुक्कमल

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कैंट में दशहरे के त्यौहार की तैयारीयाँ चल रही है जोरो शोरों से जिसमें 85 फुट का रावण, 70-70 फुट के मेघनाथ और कुंभकरण,  और लंका 60 फुट की देखने योग्य होगी l जालंधर कैंट का दशहरा बहुत ही धूम धाम से मनाया जाएगा l रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र बंसल, प्रधान शिवम शर्मा, कैशियर रमन मित्तल, जनरल सैक्ट्री चेतन गर्ग, सचिव हरसिमरन सिंह, सिविल मेम्बर पुनीत शुक्ला, कनिष्क गुप्ता कन्नू , प्रदुमन मित्तल, पूर्व प्रधान ओम प्रकाश शर्मा, जेपी गुप्ता, बृज गुप्ता , कमेटी सदस्य.विजय बिल्लू, तरुण गर्ग, अजय कुमार, गौरव गुप्ता, कुमार जैन, मोहित शर्मा, पृथम अग्रवाल,  राहुल अग्रवाल , राहुल गर्ग, मधूसूदन शर्मा, सुशांत शर्मा एवं मंडल प्रधान शिव दर्शन अभी, मनोज अग्रवाल,पंडित सतनारायण जी, महेश गुप्ता, कीर्ति मेहता, अश्विनी गर्ग. जगमोहन वर्मा,  संजय कालरा, हनी शर्मा, संतोष...

जालंधर कैंट मंदिर बजरंग भवन से निकली श्री राम विवाह की भव्य शोभा यात्रा

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल, संजीव गर्ग) :- जालंधर कैंट 6 अक्तूबर को हर वर्ष की तरह मंदीर श्री बजरंग भवन से श्री राम विवाह के उपलक्ष मे शोभा यात्रा निकाली गयी। जिसमे आम आदमी पार्टी छावनी हलका इंचार्ज राज्विंदर् कौर, महेश गुप्ता,सिविल मेंबर पुनीत शुक्ला और अमेरिका से आए श्री अविनाश शर्मा ने हिस्सा लिया और अन्य सदस्य ने हाजिरी लगाई। कमेटी के प्रधान शिवम शर्मा और सभी मेंबर द्वारा आए अतिथियों का स्वागत किया गया। श्री राम विवाह के उपलक्ष में विभिन्न झांकियां निकाली गई जिसमें महाराजा बैंड ने अपने मधुर आवाज में भजनों का गुणगान किया और छावनी निवासियों का मन मोह लिया और भगतो द्वारा जगह जगह बाजारों में लंगर प्रसाद लगाया गया l और कमेटी द्वारा गगन पैलेस बनी जनकपुरी में राम बारात का स्वागत किया गया।रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र बंसल, प्रधान शिवम शर्मा, कैशियर रमन मित्तल, जनरल सैक्ट्री चेतन गर्ग, सचि...
Call Us