Thursday, December 4
Shadow

Author: sampooranpunjabnews@gmail.com

श्री राम लीला कमेटी द्वारा श्री राम चरित मानस कथा का शुभारंभ किया गया

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल)  :- श्री राम लीला कमेटी द्वारा श्री राम चरित मानस कथा का शुभारंभ किया गया जिसमें रामायण जी को मंदिर श्री बजरंग भवन से बाज़ारों मैं होते हुए अनाज मंडी जालंधर कैंट में ले जाया गया और पंडित श्री पुनीत पाठक जी अपनी मधुर वाणी से श्रीराम कथा का शुभारंभ किया l जिसमें प्रधान श्री शिवम शर्मा जी CEO कैंटोनमेंट बोर्ड श्री ओ पी सिंह जीरामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र बंसल, प्रधान शिवम शर्मा, कैशियर रमन मित्तल, जनरल सैक्ट्री चेतन गर्ग, सचिव हरसिमरन सिंह, सिविल मेम्बर पुनीत शुक्ला, कनिष्क गुप्ता कन्नू , प्रदुमन मित्तल, पूर्व प्रधान ओम प्रकाश शर्मा, जेपी गुप्ता, बृज गुप्ता , कमेटी सदस्य.विजय बिल्लू, तरुण गर्ग, अजय कुमार, गौरव गुप्ता, कुमार जैन, मोहित शर्मा, पृथम अग्रवाल,  राहुल अग्रवाल , राहुल गर्ग, मधूसूदन शर्मा, सुशांत शर्मा एवं मंडल प्रधान शिव दर्शन अभी, मनोज अग्रवाल, महे...

नवरात्रि में माता की ज्योति लेकर जा रहे हिंदुओं पर फैंके मांस के टुकड़े

Delhi
दिल्ली (राहुल अग्रवाल) :-  पहले नवरात्रि माता की ज्योत लेकर जा रहे हिंदू संगठनों पर मांस के टुकड़े फैंके गए, घटना के बाद हिंदू संगठनों ने दोनों तरफ़ सड़कें जाम करके प्रदर्शन किया। घटना दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट के बाहर की है। हिंदू संगठनों ने बताया कि पहले नवरात्रि पर माता की ज्योति लेकर हिंदू संगठन मंदिर की तरफ़ जा रहे थे कि तभी उनके ऊपर कुछ युवकों ने मांस के टुकड़े फैंके जिनमें जानवरों के कान, टाँगे आदि थे जिसको देखकर सब हैरान हो गए। मौक़े पर हंगामे की सूचना के बाद पुलिस पहुंचकर जाँच में लग गई है।...

जालंधर कैंट मंदिर श्री बजरंग भवन से निकली विशाल शोभायात्रा

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :-जालंधर कैंट मंदिर श्री बजरंग भवन में मेला ” ज्योंतों वाली दा ” के उपलक्ष्य में जालंधर कैंट में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा बड़ी धर्मशाला से आरंभ होकर मंदिर श्री बजरंग भवन में सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में अलग-अलग शक्ति पीठों से लाई गई ज्योंतों को कंधों पर उठाये भक्त शामिल हुए। शोभायात्रा मार्ग पर लंगर भी लगाये गये थे और आरती भी उतारी गई। इस अवसर पर प्रधान कूलभूण भूषी, राकेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, सागर, तिलक राज शर्मा, सहित अन्य मौजूद थे।...

जालंधर में 2 साल की बच्ची की हत्या कर शव फैंका

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :-  जालंधर में दो साल की बच्ची की हत्या करके शव नहर में फैक दिया गया, घटना जालंधर के बस्ती बावा खेल नहर की है जहां राहगीर ने नहर में एक बच्ची का शव तैरता देखा गया। नहर में बच्ची को कपड़े में लपेटकर फेंका गया। मामला हत्या का लग रहा है कि किसी ने बच्ची की हत्या कर शव नहर में फैक दिया हो। मौक़े पर पहुँची पुलिस मामले की जाँच में लग गई है।...

थाने में अचानक पहुँचे पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा-लिया ये एक्शन

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर में पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा अचानक से ही शहर के कई थानों में चैकिंग के लिए पहुँच गए, स्वप्न शर्मा बिना किसी पुलिस मुलाजिम को सूचना दिए पहुँचे थे। जिन्होंने थाना एक,थाना आठ ओर अचानक थाना 7 में पहुंचकर जाँच की। इस दौरान थाना सात में कई ख़ामियाँ पाई गई जिसके बाद स्वप्न शर्मा ने कई अहम संदेश भी जारी किए। लोगों की शिकायतों को लेकर थाना प्रभारियों को आदेश जारी किए गए है। थाने के रिकॉर्ड भी ख़ुद चैक किए गए वहीं थाने में शिकायतों को लेकर आएं लोगों से भी पुलिस कमिश्नर ने पूछताछ की कि उनके साथ थाने में कैसा बर्ताव हो रहा है।...

जालंधर कैंट श्री रामलीला कमेटी के सदस्य कैंट रेलवे स्टेशन पर कथा वाचक श्री पुनित पाठक जी के स्वागत के लिए पहुंचे

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कैंट  श्री रामलीला कमेटी के सदस्य कैंट रेलवे स्टेशन पर कथा वाचक श्री पुनित पाठक जी को लेने पहुंचें l पुष्प की माला पहनाकर उनका स्वागत किया l कथा वाचक श्री पुनित पाठक जी ने आये हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया l प्रभु श्री राम जी की जीवन गाथा सुन कर अपना जीवन सफल बनायें l रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र बंसल, प्रधान शिवम शर्मा, कैशियर रमन मित्तल, जनरल सैक्ट्री चेतन गर्ग, सचिव हरसिमरन सिंह, सिविल मेम्बर पुनीत शुक्ला, कनिष्क गुप्ता कन्नू , प्रदुमन मित्तल, पूर्व प्रधान ओम प्रकाश शर्मा, जेपी गुप्ता, बृज गुप्ता , कमेटी सदस्य.विजय बिल्लू, तरुण गर्ग, अजय कुमार, गौरव गुप्ता, कुमार जैन, मोहित शर्मा, पृथम अग्रवाल,  राहुल अग्रवाल , राहुल गर्ग, मधूसूदन शर्मा, सुशांत शर्मा एवं मंडल प्रधान शिव दर्शन अभी, मनोज अग्रवाल, महेश गुप्ता, कीर्ति मेहता, अश्विनी गर्ग. जगम...

जालंधर कैंट- श्री रामचरितमानस कथा और एकांकी का आरंभ 03 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक 11 अनाज मंडी में होने जा रहा है

Jalandhar Cantt, Punjab
जय श्री राम जय श्री राम जय श्रीराम  जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कैंट में श्री पुनित पाठक वरिंदवन वाले महाराज जी की अमृतमयी वाणी में मर्यादा  पुरूषोत्तम श्री राम जी की जीवन गाथा श्री रामचरितमानस कथा एवं एकांकी का आरंभ 03 अक्टूबर से 13 अक्टूबर  तक 11 अनाज मंडी जालंधर कैंट में होने जा रहा है रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र बंसल, पृधान शिवम शर्मा, कैशियर रमन मित्तल, जनरल सैक्ट्री चेतन गर्ग, सचिव हरसिमरन सिंह. कैंटोनमेंट बोर्ड मेयर पुनीत शुक्ला. अध्यक्ष कनिष्क गुप्ता कन्नू . प्रदुमन मित्तल. उप प्रधान ओम प्रकाश शर्मा. कैशियर बृज गुप्ता एवं अन्य सदस्य गौरव गुप्ता.कुमार जैन मोहित शर्मा, पृथम अगृवाल, राहुल अगृवाल, राहुल गगृ, मधूसूदन शर्मा, सुशांत शर्मा एवं मंडल प्रधान शिव दर्शन अभी. मनोज अग्रवाल. महेश गुप्ता. कीर्ति मेहता. अश्विनी गर्ग. जगमोहन वर्मा. संजय कालरा. अन्य सदस्य l...

कमिश्नरेट पुलिस ने 24 घंटे के भीतर एक ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझा आरोपियों को किया काबू

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 24 घंटे के भीतर एक ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझा लिया है। जानकारी देते हुए अंकुर गुप्ता ने बताया कि थाना भारगो कैंप पुलिस को दुर्गा शक्ति मंदिर, देयोल नगर, जालंधर के पास प्लैटिना मोटरसाइकिल नंबर पीबी08-एफएफ-6344 के साथ एक सिख युवक का शव मिला। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की. हालांकि कि मृत व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.जिसके चलते पुलिस कमिश्नर ने अज्ञात शव को सिविल अस्पताल जालंधर पहुंचाया। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान मोटरसाइकिल के रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए मृतक के परिवार का पता लगाया गया. मृतक की बहन गगनदीप कौर, गुरजीत सिंह निवासी डॉ. कॉलोनी छठी पातशाही गुरुद्वारा साहिब बस्ती शेख, जालंधर ने बयान दिया कि उसे संदेह है कि उसके भाई की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है। तुरंत कार्रवाई करते हुए एफआईआर नंबर 9...

जालंधर में देर रात बस्ती शेख के युवक का दोस्तों ने किया कत्ल, शव सड़क पर फेंका

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर में युवक का कत्ल कर शव को देयोल नगर में फैंक गए है, बताया जा रहा है कि हत्या करने वाले मृतक के दोस्त ही थे, मृतक युवक की पहचान बलजीत सिंह निवासी बस्ती शेख के रूप में हुई है, परिवार ने बताया कि बलजीत को वीरवार फ़ोन किया तो उसने कहा कि वह अपने दोस्तों के साथ भार्गव कैंप इलाक़े में बैठा है जिसके बाद उसका फ़ोन बंद हो गया देर रात घर ना आया तो परिवार वाले भार्गव कैंप उसके दोस्तों के घर गए जहां से वो फ़रार थे पुलिस को सूचना दी तो पता चला कि बलजीत का शव देयोल नगर मोटरसाइकिल पर पड़ा था जिस पर कई घाव थे। सूत्रों के अनुसार मृतक युवक के दोसत जिन पर हत्या करने का शक है वो नशे के आदि थे।...

कई सालो के इंतजार के बाद जालंधर कैंट में होने जा रहा ओपन पंजाब बॉडी बिल्डिंग कंपीटीशन 

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट : (राहुल अग्रवाल) :- कई सालो के इंतजार के बाद जालंधर कैंट में होने जा रहा एसएफजी क्लासिक ओपन पंजाब बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटेशन। जिसकी मीटिंग पंजाबी अमातेउर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन आईबीबीएफ के जजस नवनीत सिंह एसोसिएशन सेक्रेटरी आईबीबीएफ, मोनू सभरवाल जनरल सेक्रेटरी पाब्बा, रघु राज वाइस प्रेसिडेंट पाब्बा,जिम्मी भंबरा जाब्बा द्वारा जिम कोच शशि कुमार ,सुनील कुमार से मिलकर स्मार्ट फिटनेस गुरु यूनिसेक जिम दीप नगर में की गई। मीटिंग में कोच द्वारा बॉडी बिल्डिंग के बारे में कई चर्चा की गई और उन्होंने कहा की जालंधर कैंट के लोग बड़ी बेसबरी से बॉडी बिल्डिंग कंपटीशन का इंतजार कर रहे है। हम चाहते है की SFG जिम की एनिवर्सरी पर कैंट के लोग का इंतजार खत्म किया जाए और एक बड़े लेवल पर SFG क्लासिक बॉडी बिल्डिंग कंपीटीशन करवाया जाए। जिसमें सभी जजस ने अपनी सहमति देते हुए ,10 नवंबर 2024 की तारीख फाइनल की,औ...
Call Us