जालंधर : शहर में लुटेरों द्वारा तेजधार हथियारों से हमला कर भाई-बहन को निशाना बनाया गया। मिली जानकारी के अनुसार घटना गत देर शाम खुरला किंगरा की है जब भाई-बहन मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर जा रहे थे। इस दौरान 7-8 के करीब लुटेरों ने तेजधार हथियारों से उन पर हमला कर दिया। इस दौरान लुटेरे ने लड़की के कानों से सोने की बालियां, पर्स व मोबाइल छीन ली और लड़के सिर व मुंह पर वार करके उसे गंभीर घायल कर दिया। घायल लड़के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए परिवार वालों ने कहा कि लुटेरे पास के गांव के ही हैं, जिनमें से एक की पहचान हो गई है, जिसका नाम शुभम है। लड़की ने बताया कि लुटेरे उनके मोटरसाइकिल का पीछा कर रहे थे और वह नशे में धुत थे। सिल्वर हाईट्स के नजदीक उन्होंने उनके मोटरसाइकिल के आगे आकर उन्हें रोक लिया और उसके भाई से मारपीट करनी शुरू कर दी और उसकी बालियां व पर्स, मोबाइल छीन कर फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।