Wednesday, October 15
Shadow

Jalandhar Cantt

जालंधर कैंट:(राहुल अग्रवाल) जालंधर कैंट में 24 मई दिन शनिवार को करने वाले श्याम करवाने वाले श्याम सेवा स्समिति की तरफ से भव्य निशान यात्रा श्याम बाबा जी संकीर्तन करवाया गया ।

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट: (राहुल अग्रवाल) जालंधर कैंट में 24 मई दिन शनिवार को करने वाले श्याम करवाने वाले श्याम सेवा स्समिति की तरफ से भव्य निशान यात्रा श्याम बाबा जी की निकाली गई और संकीर्तन करवाया गया । जिसमे सुरिंदर सिंह सोढ़ी जी को मोर छड़ी दे कर सम्मानित किया गया । जिसमे बजरंग भवन के प्रधान भूषण अग्रवाल अथवा बांके बिहारी मंडल,आरएसएस, का पूर्ण सयोग प्राप्त हुआ,कमेटी के सभी सदस्यों ने सबका ध्यावाद किया । निशानयात्रा श्री बड़ा मंदिर से आरम्भ की गई और कीर्तन शाम को बड़ी धूमधाम से हुआ और श्याम प्रीमियो बहुत आनंद लिया और कमेंटी ने भण्डारा का भी आयोजन किया गया जिसमे गुणदीप सिंह लंबा, कमल अग्रवाल ,सागर राव,गुहान राव,राकेश कोचर, कुनाल गर्ग , करण अरोड़ा, पंकज शर्मा, , हिमांशु वाट्स ,राधा दास, सुधीर सिंगला, शुभम गर्ग ,हिमांशु खोसला, शुभम गर्ग, गौरव मित्तल, निशांत गोयल आदि सभी कमेटी मेंबर्स ने सबका दिल से ...

जालंधर कैंट एसीपी बबनदीप सिंह और केंट SHOद्वारा चलाया नशे विरुद्ध सर्च ऑपरेशन।

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- आज मोहल्ला न 30 में कैंट पुलिस द्वारा चलाया गया सर्च ऑपरेशन। इस दौरान भारी मात्रा में कैंट पुलिस फोर्स मौजूद थी। मोहल्ला न 30 और 31 में बैरिकेड लगा कर नशा तस्कर के घर में की छापामारी ओर लोगों को नशे के विरुद्ध जानकारी देने के लिए कहा।

जालंधर कैंट करने वाले श्याम करने वाले श्याम सेवा समिति की तरफ से कल होने जा रहे श्री श्याम बाबा का आगमन भजन संध्या में सुरिंदर सिंह सोढ़ी आईजी रिटायर आमंत्रण पत्र दिया गया

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंटः (राहुल अग्रवाल) जालंधर कैंट में कल दिन शनिवार को करने वाले श्याम करवाने वाले श्याम सेवा स्समिति की तरफ से होने जा रहे श्री श्याम बाबा का आगमन एवं भजन संध्या में सुरिंदर सिंह सोढ़ी आईजी रिटायर को आमंत्रण पत्र दिया गया। प्रधान कमल अग्रवाल ने बताया श्याम बाबा जी का मुकट मुंबई से बन कर आ रहा है और बाबा जी सवरूप जयपुर से आ रहा है एवम निशान यात्रा 4:00 बजे श्री बड़ा मंदिर से आरम्भ की जाएगी जो कैंट के बाज़ारों से होती हुई वापस मन्दिर परिसर होगी और कीर्तन शाम 7:00 बजे आरम्भ होगा और रात 8:30 बजे भंडारा आरम्भ किया जाएगा। इस मौके पर प्रधान कमल अग्रवाल राकेश कोचर, कुनाल गर्ग करण अरोड़ा, कुमार जैन गुणदीप सिंह लांबा, पंकज शर्मा, सागर राव, हिमांशु वाट्स राधा दास, सुधीर सिंगला, शुभम गर्ग आदि सभी कमेटी मेंबर्स की तरफ से समूह संगत को कीर्तन का आमंत्रण। कृपा करके समय से पहुंचकर बाबा जी का आशीर्व...

जालंधर कैंट में 24 मई दिन शनिवार को करने वाले श्याम करवाने वाले श्याम सेवा स्समिति की तरफ से होने जा रहे श्री श्याम बाबा का आगमन एवं भजन संध्या में डीएसपी बब्बन दीप सिंह को आमंत्रण पत्र दिया गया ।

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट:  (राहुल अग्रवाल) जालंधर कैंट में 24 मई दिन शनिवार को करने वाले श्याम करवाने वाले श्याम सेवा स्समिति की तरफ से होने जा रहे श्री श्याम बाबा का आगमन एवं भजन संध्या में डीएसपी बब्बन दीप सिंह को आमंत्रण पत्र दिया गया । प्रधान कमल अग्रवाल ने बताया 4:00 बजे निशान यात्रा श्री बड़ा मंदिर से आरम्भ की जाएगी और कीर्तन शाम 7:00 बजे आरम्भहोगा और रात 8:30 बजे भंडारा आरम्भ किया जाएगा। कमल अग्रवाल ,राकेश कोचर, कुनाल गर्ग , करण अरोड़ा, कुमार जैन ,गुणदीप सिंह लांबा, पंकज शर्मा, सागर राव, हिमांशु वाट्स ,राधा दास, सुधीर सिंगला, शुभम गर्ग आदि सभी कमेटी मेंबर्स की तरफ से समूह संगत को कीर्तन का आमंत्रण।कृपा करके समय से पहुंचकर बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त करें...

जालंधर कैंट इलाके में ब्लैकआउट हूटर बजते ही बिजली बंद, चारों तरफ पसरा अंधेरा

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट( राहुल अग्रवाल) : जम्मू कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में बढ़ रहे तनाव के बीच गृह मंत्रालय ने देशभर में मॉक ड्रिल के निर्देश दिए हैं। इसके चलते पंजाब के सेंसेटिव जोन-2 में आते जालंधर में मंगलवार रात 8 बजे सायरन बजते ही ब्लैक आउट हो गया। जालंधर कैंट के कैंटोनमेंट एरिया में पुलिस, बीएसएफ और फायर ब्रिगेड ने ब्लैक आउट पर नजर रखी। सैन्य हेलिकॉप्टर से निगरानी की गई। लोगों से जनरेटर और इनवर्टर बंद करवा दिए गए।...

जालंधर कैंट में निकाला गया फ्लैग मार्च, अधिकारी कर रहे अनाउंसमेंट

Jalandhar Cantt, Punjab, Uncategorized
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :-  पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने सुरक्षा तैयारियों को और तेज कर दिया है। बीते दिन गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश जारी किए हैं कि वे सिविल डिफेंस की तैयारी करें। ऐसे में 7 मई को मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है  जिसमें एयर रेड वॉर्निंग सायरन भी बजाया जाएगा। इसी को लेकर आज कैंट में जालंधर छावनी बोर्ड के अध्यक्ष ब्रिगेडियर सुनील सोल और सीईओ ओमपाल सिंह ने अपनी टीम के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। इस अवसर पर ब्रिगेडियर सुनील सोल ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि यदि कोई व्यक्ति छावनी क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में घूमता दिखाई दे तो तुरंत छावनी परिषद या पुलिस प्रशासन को सूचित करें।...

जालंधर कैंट दीपनगर में गैस कटर से एसबीआई की एटीएम मशीन को काट 13.82 लाख लुटे

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) : जालंधर कैंट के दीपनगर में स्थित रामबाग शिवपुरी शमशान घाट के पास स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम से लुटेरे लाखों रुपए लूट कर फरार हो गए। वारदात को सोमवार तड़के करीब 3:15 बजे अंजाम दिया गया लुटेरे एक स्विफ्ट कार में आए थे। दो लुटेरे शटर को तोड़कर एटीएम केबिन के अंदर घुसे और सबसे पहले सीसीटीवी कैमरा पर स्प्रे कर दिया दोनों लुटेरों ने नकाब पहन रखे थे। इसके बाद उन लोगों ने गैस कटर की मदद से एटीएम को काटा और 13.82 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। एसीपी कैंट बबनदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाली है। लूट के बाद कार में सवार लुटेरे जालंधर अमृतसर हाईवे की और निकल गए हैं। पुलिस ने दिनभर ओल्ड फगवाड़ा रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाले जिस से लुटेरों के बारे म...

BREAKING NEWS: जालंधर कैंट सब-डिवीजन ने कार्रवाई करते हुए 5 नशा तस्करों की अवैध संपत्ति जब्त की है।

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल, देव गर्ग) : नशे के खिलाफ युद्ध अभियान तहत जालंधर कैंट सब-डिवीजन ने कार्रवाई करते हुए 5 नशा तस्करों की अवैध संपत्ति जब्त की है। पुलिस आयुक्त धनप्रीत कौर के निर्देश में और पंजाब सरकार के चल रहे अभियान युद्ध नशेयां विरुद्ध तहत डीसीपी मनप्रीत सिंह ढिल्लों, पीपीएस सुखविंदर सिंह, एडीसीपी सिटी -2 और एसीपी बबनदीप सिंह, सब डिवीजन-5 कैंटोनमेंट जालंधर के मुख्य अधिकारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में सदर पुलिस स्टेशन ने लंबे समय से सक्रिय गांव लखनपाल के कुल 5 नशा तस्करों के खिलाफ धारा 68-एफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की है। नशे के कारोबार से इन तस्करों ने कुल 150 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति बनाई थी। सरकार के आदेशानुसार 2 करोड़ 48 लाख 18 हजार 705 रुपए की संपत्ति जब्त कर ली गई है। ऐसे और भी तस्करों की संपत्ति चिन्हित की जा रही है, जल्द ही अन्य तस्करों के खिलाफ भी कार्रवा...

करने वाले श्याम करवाने वाले श्याम सेवा समिति की ओर से 24 मई दिन शनिवार को खाटू धाम से बाबा श्याम जी का भव्य स्वरूप जालंधर छावनी में लाया जा रहा है

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट ( राहुल अग्रवाल) :करने वाले श्याम करवाने वाले श्याम सेवा समिति की ओर से 24 मई दिन शनिवार को खाटू धाम से बाबा श्याम जी का भव्य स्वरूप जालंधर छावनी में लाया जा रहा है इस अवसर पर समिति द्वारा श्री बड़ा मंदिर मोहल्ला न: 10 में श्री श्याम बाबा जी को निमंत्रण पत्र दे कर एवं कार्ड चढ़ाकर कार्यक्रम का शुभ आरम्भ किया गया एवं कमेटी द्वारा बताया गया की बाबा का आलौकिक श्रृंगार और बाबा की मौरछडी और मुकुट बॉम्बे से तैयार होकर आ रहा है वह देखने योग्य होगी और कमेटी द्वारा निशुलक कीर्तन भी किया जाएगा इस उपलक्ष्य मे कुमार जैन,गुणदीप सिंह लांबा, कमल अग्रवाल, सागर राव,भूषण अग्रवाल भूषी, पंकज शर्मा,कुणाल गर्ग,हिमांशु वत्स,राधा दास,करण अरोड़ा,राकेश कोचर, सुधीर सिंगला, शुभम गर्ग आदि उपस्थित रहे...

जालंधर कैंट के ब्रिंग में हुई चोरी

Jalandhar Cantt, Punjab
­जालंधर कैंट : (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कैंट में चोरी की वारदातें बढ़ती हुई।एक पत्रकार के घर को बनाया निशाना चोरों को पुलिस का कोई खौफ नहीं सरेआम दे रहे वारदात को अंजाम। कैमरामैन जतिन राजपूत के घर को चोरों ने बनाया निशाना । जिस संबंधी थाना कैंट में शिकायत दर्ज करवाई गई । जतिन राजपूत ने बताया कि वह ब्रिंग में अपने घर से कुछ समय पहले ही किसी काम से बाहर आया था और उसके पारिवारिक सदस्य धार्मिक स्थान पर गए हुए थे। तभी उसे पड़ोस के रहने वाले लोगों ने फोन किया कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है। जब उसने घर जाकर देखा तो उसके घर से गैस सिलेंडर, दो सोने की बालियां , चार चांदी के कंगन और नगदी गायब थे। इस संबंधी उसने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार सिलेंडर लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे थे। इस चोरी संबंधी एसीपी कैंट बब्बन दीप सिंह से फोन वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि पुल...
Call Us