Saturday, August 30
Shadow

Jalandhar Cantt

जालंधर कैंट मे चोरी करता हुआ एक चोर फिर से किया काबू।

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (संजीव गर्ग, राहुल अग्रवाल) :- आज मोहला न: 5 जालंधर कैंट मे अलवर ट्रेडर के बाहर से एक चोर चीनी का तोड़ा चोरी करते हुए रंगे हाथो पकड़ा गया।चोर से पूछ ताज करने के बाद पता चला चोर मोहला न: 26 जालंधर कैंट का रहने वाला है और चोर का नाम जतीन है। मौके पर लोगो ने चोर को पकड़ कर कैंट थाने लेजा के पुलिस के हवाले कर दिया।...

जालंधर कैंट में हुआ दर्दनाक एक्सीडेंट मोके पर व्यक्ति की हुई मौत

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल)  :- जालंधर कैंट  रविवार शाम को जालंधर कैंट के मोहल्ला नंबर 30 और 31 के बीच भीम रोड पर एक व्यक्ति की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी में थाना कैंट के एएसआई गुरदीप चंद ने बताया कि मोहल्ला नंबर 30 और 31 के बीच पीर पहलवान तथा शिव मंदिर के आगे एक व्यक्ति अशोक कुमार पुत्र दुर्गा दास(52) निवासी चर्च कॉलोनी, काला सिंधिया रोड,कोट सदीक,जालंधर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अज्ञात वाहन उसके सिर के ऊपर से गुजार गया। पुलिस ने परिवार को घटना की सूचना दे दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। कल सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ थाना कैंट में मामला दर्ज कर दिया जाएगा।...

जालंधर कैंट में चोरी की वारदाते प्रतिदिन बढ़ती जा रही है

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कैंट दिनाक 2 फ़रवरी शाम 6.30 के क़रीब मोहल्ला नंबर 10 नज़दीक बड़ा मंदिर के पास से एक युवक साइकिल चोरी करता हुआ नजर आया जिसने लाल रंग की टी शर्ट और काले रंग की पेंट पेहने हुई थी l जो कि 10-15 मिनट गली में घुमता रहा और  मोका देखते ही साइकिल लेकर फरार हो गया l जालंधर कैंट में चोरो को पुलिस का कोई खौफ नहीं रहा l आये दिन चोरी की वारदाते बढ़ती जा रही है l कुछ दिन पहले गुरुद्वारा साहिब के बाहर से चोर छोटी बच्ची की साइकिल चुरा के ले गया l पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया जाता है की बढ़ती हुई चोरी की वारदाते को देखते हुए चोरो को नथ पाई जाए l...

जालंधर कैंट श्री बड़ा मंदिर में लगे मेडिकल कैंप मे हुई 250 मरीजों की जांच

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- करने वाले श्याम करवाने वाले श्याम सेवा समिति जालंधर कैंट की ओर से फ्री हड्डियों में चैकअप कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 250 मरीजों की जांच की गई।इस अवसर पर डाक्टर अरुण सूद, डाक्टर सोनित अग्रवाल, डाक्टर रोबिन ने मरीजों की जांच करते हुए जरुरतमंदों को दवाईयां भी उपलब्ध करवाई गई। समिति के प्रधान कमल अग्रवाल, गुरमीत सिंह लांबा, राकेश कोचर, करण अरोड़ा, कुणाल गर्ग, सागर राऊ सहित अन्य मौजूद थे। समिति ने मेडिकल कैंप में अपनी सेवाएं देने पहुंचे डाक्टरों की टीम को सिरोपा देकर कर सम्मानित किया गया।...

करने वाले श्याम, करवाने वाले श्याम

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट :- (राहुल अग्रवाल) जालंधर कैंट श्री बांके बिहारी जी और राधा रानी जी की कृपा से करने वाले श्याम करवाने वाले श्याम सेवा समिति की ओर से 2 फरवरी को मुफ्त कैंप श्री बड़ा मंदिर मुहल्ला नंबर 10 जालंधर कैंट में लगया जा रहा है जिसमें हड्डीयो के माहिर डॉक्टर मरीजो का इलाज करेंगे l ये जानकारी कमेटी के प्रधान कमल अग्रवाल ने देते हुए कहा इस मोके पर राकेश कोचर, कमल अग्रवाल, करण अरोड़ा, गुरदीप सिंह, कुणाल गर्ग, सागर राव, पंडित सुरेश वत्स, हिमांशु वत्स के सहयोग से ये कैंप लग रहा है...

जालंधर कैंट आज समूह वाल्मीकि भाईचारे की तरफ से शांति पूर्व बंद करवाया गया

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कैंट आज समूह वाल्मीकि भाईचारे की तरफ से शांति पूर्व बंद करवाया गया l कैंट के सभी बाजार सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय बंद रहे l विशेषकर SHO कैंट अनिल थापर जी ने पूरा कंट्रोल बनाय रखा l समूह वाल्मीकि भाईचारे ने सबका बहुत धन्यवाद किया l धन्यवाद कर्ता:- अश्वनी हंस, सचिन रावण, अशोक नाहर, तरसेम चौधरी, पंडित रोशन लाल, राकेश अटवाल, लक्की बैंस, अनिल हंस, केवल बत्रा, टीपू हंस, नवीन ननू, लक्की हंस, राजेश नाहर, अशोक गिल, करन नाहर, हरीश नाहर, विनोद नोनी, मोहन जीत नाहर, पवन जी आदि l...

जालंधर छावनी मे एक तेज रफ्तार मोटर साइकिल ने मारी टकर।

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट ( राहुल अग्रवाल, संजीव गर्ग) : जालंधर कैंट तेज रफ़्तर मोटर साइकिल ने एक्टिवा मे टकर मारते हुए खड़ी एक्टिवा पर जोर से जा बजा। जिस से दोनों एक्टिवा का भारी नुकसान हुआ और मोटर साइकिल सवार को घम्बीर चोट आई और उसको निजी हॉस्पिटल मे दाखिल कराया मौके पर pcr टीम और कैंट पुलिस Asi हरदयाल सिंह ने मौके पर पहुंच कर फैसला करवाया और मोटर साइकिल थाने ले गए और दोनों एक्टिवा का नुकसान मोटर साइकिल सवार भरेगा।...

जालंधर कैंट में न्यू डिफेंस कॉलोनी में चली गोली, फाइनेंसर की मौ’त

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल):- जालंधर कैंट में एक फाइनेंसर ने कर्ज से परेशान होकर खुद को अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार ली। मृतक की पहचान अमरदीप सिंह के रूप में हुई है। यह घटना थाना कैंट के अंतर्गत आती न्यू डिफेंस कॉलोनी में हुई। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवाया। जानकारी देते हुए थाना कैंट की उप चौकी परागपुर के इंचार्ज मदन सिंह ने बताया कि अमरदीप फाइनेंसर था। मंगलवार देर रात उन्हें सूचना मिली की न्यू डिफेंस कॉलोनी में व्यक्ति ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। फिलहाल मृतक की पत्नी के बयान पर 174 की कार्रवाई की जा रही है।...

मोंटू सभरवाल का शिव एक्लेव सोसाइटी ने बधाई देते हुए किया स्वागत

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट : (राहुल अग्रवाल) :- दीपनगर शिव एंक्लेव सोसाइटी ने पार्षद मोंटू सभरवाल का नगर निगम चुनाव जीतने पर स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। इस मौके पर पार्षद मोटू सब परिवार ने एक्लेव सोसाइटी के सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो भी काम उनके क्षेत्र में होने वाला होगा उसे वह पहल के आधार पर करवाएंगे।

वार्ड नम्बर-12 में भाजपा उम्मीदवार शिवम शर्मा को मिला भारी समर्थन ,विरोधी परेशान

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल):-जालंधर नगर निगम चुनावो में मतदान को कुछ ही घंटे शेष बचें हैं। इसी कड़ी में वार्ड नंबर 12 में भाजपा उम्मीदवार लगातार इलाके में डोर टू डोर प्रचार व नुक्क्ड़ मीटिंगें आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में शिवम शर्मा को भारी समर्थन मिला जिससे विरोधी परेशान हो गए हैं। इस दौरान मॉडल एस्टेट, गोल्डन कॉलोनी में डोर टू डोर प्रचार दौरान सभी वर्ग के मतदाताओं ने शिवम शर्मा को जिताने का नारा लगाया ताकि केंद्र सरकार से बड़े जनहित प्रोजेक्ट लाए जा सके।...
Call Us