Tuesday, January 20
Shadow

Jalandhar

जालंधर में कार ट्रक की भयानक टक्कर के बाद 4 की मौत

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर में पठानकोट बाईपास पर स्थित रणवीर क्लासिक के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक ट्रक और एक कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसके परिणामस्वरूप कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और मृतकों को क्रेन की सहायता से कार से बाहर निकाला गया। प्रारंभिक जांच के अनुसार, हादसा डिवाइडर तोड़कर ट्रक के गलत दिशा में आने के कारण हुआ। कार में सवार लोगों के पास बचने का कोई मौका नहीं था। हादसे के समय कार में सवार छह लोग थे। इनमें से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है I...

दीवाली वाले दिन जालंधर में बाप-बेटे की मौत,तेज कार ने मारी टक्कर

Jalandhar, Punjab, Uncategorized
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :-  जालंधर के पॉश इलाके मॉडल टाउन के पास दो कारों और एसयूवी की भीषण टक्कर में पिता-पुत्र की मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पिता-पुत्र दोनों सड़क किनारे खड़े थे और पार्टी से घर लौटने की तैयारी कर रहे थे। आसपास के लोगों के मुताबिक दोनों कारें काफी तेज रफ्तार में चल रही थीं। कार अनियंत्रित हो गई और यह हादसा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक घटना में क्षतिग्रस्त हुई कार ब्रेजा (PB-08-EM-6066) के परखच्चे उड़ गए। दूसरी कार वैन्यू (पीबी-08-ईएच-3609) और तीसरी XUV (पीबी-08-ईएफ-0900) कार क्षतिग्रस्त हो गई है। यह हादसा मॉडल टाउन के मॉल रोड पर थिंद आई अस्पताल के बाहर हुआ। घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान मकदूमपुरा, धोबी मोहल्ला निवासी संदीप शर्मा (53 वर्ष) और सनन शर्मा (17) के रूप में हुई है। हादसे के वक्त...

ओके टूल्स के संस्थापक ओंकार नाथ अग्रवाल की रस्म किरया व उठाला कल

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर ओके टूल्स के संस्थापक ओंकार नाथ अग्रवाल का निधन बीते शुक्रवार को गया था। उनका अंतिम संस्कार शनिवार जालंधर कैंट के श्मशान घाट में किया गया। ओंकार नाथ अग्रवाल के पार्थिव शरीर को मुखागिन बेटे शरद अग्रवाल ने दी। ओंकार नाथ अग्रवाल की अंतिम विदाई शहर वासियों ने नम आंखों से दी। अंतिम विदाई में धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक संगठन से जुड़े लोग शामिल थे। इस दौरान उनके समाज सेवा व अन्य नेक कार्यों को याद किया गया। ओंकार नाथ अग्रवाल की आत्मिक शांति को लेकर रस्म किरया व उठाला 28 अक्तूबर को दोपहर 1 से 2 बजे तक गीता मंदिर अर्बन एस्टेट फेज-वन जालंधर में सम्पन्न होगा।...

जालंधर कैंट दशहरा ग्राउंड मार्केट की ओर से राजेश नाहर जी को मार्केट का प्रधान नियुक्त किया गया

Jalandhar, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कैंट दशहरा ग्राउंड मार्केट की ओर से राजेश नाहर जी को मार्केट का प्रधान नियुक्त किया गया l मार्केट के सभी दुकानदारो  की तरफ से फूलों के हार और सरोपे डाल कर उनको सन्मानित कियाl इस मोके पर राजेश नाहर जी ने मार्किट के सभी सदस्यो का तहे दिल से धन्यवाद किया l राजेश नाहर जी ने कहा कि मेरी मार्किट की तरफ से जो ड्यूटी लगाई है मैं उसको जिम्मेदारी से निभाऊंगा l इस मोके पर अश्वनी हंस, मुलख राज , गब्बर, लक्की हंस , करन कश्यप , विक्की , रवि नाहर, संजू चौहान, आदि उपस्थित रहे l...

दीप नगर में होने जा रहे S.F.G. क्लासिक में दिया गया राजविंदर कौर को आमंत्र नशे के खिलाफ एक जंग SFG क्लासिक

Jalandhar, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कैंट दीप नगर में पहली बार नशे के खिलाफ एक जंग S.F.G. क्लासिक बॉडीबिल्डिंग कंपीटीशन १० नवंबर २०२४ को होने जा रहा है । जिसमें पूरे भारत भर से लड़के और लड़कियां बॉडीबिल्डर्स बड़े पदर पर हिस्सा ले रहे है। बॉडीबिल्डिंग कंपीटीशन की जज़गिग IBBF के इंटरनेशनल जजेस दुबारा की जाएगी। जिसमें सभी बॉडीबिल्डर्स को फ्री डाइट , कैश , ट्रॉफी, मेडल, सर्टिफिकेट, बैग और शेकर आदि ओर भी कई अन्य उपहार देकर बॉडीबिल्डर्स को सम्मानित किया जाएगा। यह कंपीटीशन नशे के खिलाफ और स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए करवाया जा रहा है। जिसमें पूरे कैंट के लोगों का SFG क्लासिक को पूरा प्यार सहयोग मिल रहा है। इस मौके पर जालंधर कैंट हल्का इंचार्ज मैडम राजविंदर कौर को चीफ गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किया गया। कोच सुनील कुमार का कहना है कि मैडम राजविंदर कौर बॉडीबिल्डिंग कंपीटीशन में बच्चों का साथ देने ...

डीजीपी पंजाब का जालंधर दौरा,इस थाने में आधा घंटा बैठकर की चैकिंग

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर में आज राज्य के डीजीपी गौरव यादव द्वारा दौरा किया गया। जिसके बाद उन्होंने थाना रामामंडी में पहुंच कर अचानक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने थाने में मौजूद पुलिस मुलाजिमों से बातचीत की और उनसे थाने के अंदर चल रहे केसों की जानकारियां प्राप्त की। डीजीपी गौरव यादव ने थाने में मौजूद अधिकारियों को आदेश दिए कि किसी प्रकार की कोई भी कोताही कार्रवाई में नहीं बरतनी है। बता दें कि आज सुबह जब डीजीपी गौरव यादव के जालंधर पहुंचने की सूचना मिली तो पूरे जिले में पुलिस अधिकारी अलर्ट हो गए। जब डीजीपी गौरव यादव कड़ी सुरक्षा के बीच थाने पहुंचे तो वहां पर जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा, जेसीपी संदीप शर्मा, डीसीपी आदित्य, एसीपी निर्मल सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे। डीजीपी द्वारा थाने में करीब आधा घंटा बिताया गया। जहां उन्होंने पुलिस द्वारा डील किए जा रहे लोगों से भी बात...

बुरे फंसे जालंधर के मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल, निहंगों ने दिया अल्टीमेट

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर के मशहूर कुल्ल्ड पिज़्ज़ा कपल का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कपल के खिलाफ निहंगों द्वारा जालंधर पहुंचकर दोबारा प्रदर्शन किया जाएगा। यहां हम आपको बता दे कि निहंगों ने कपल को 18 अक्टूबर यानी शुक्रवार तक का अल्टीमेटम किया था और पुलिस को कार्रवाई के लिए कहा था। इसे लेकर आज निहंग सिंह दोबारा शहर पहुंचकर कपल के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही वह कपल का रेस्टोरेंट बंद करेंगे। ये फैसला पुलिस अधिकारियों के साथ निहंगों की मीटिंग के बाद लिया गया था। निहंग थाना डिवीजन नंबर-4 में पहुंचे थे। जहां से निकलने के बाद उन्होंने कपल को अल्टीमेटम दिया था। बीते दिनों निहंग बाबा मान सिंह अपने समर्थकों के साथ कपल के रेस्टोरेंट के बाहर इकट्ठा हुए थे। उन्होंने ने शनिवार को एक वीडियो जारी करके कहा था कि वह सोमवार को जालंधर पहुंच जाएंगे। जिसे भी कोई बात करनी है तो वह आकर हमसे...

कैंट वाल्मिकी सभा की ओर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई

Jalandhar, Punjab, Uncategorized
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :-  कैंट वाल्मिकी सभा की ओर से विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें कैंट के आस-पास गांव से बहुत ही सुन्दर झाँकियाँ आई l इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर को बहुत ही सुंदर रूप देते हुए रंग बिरंगे फूलों व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से बखूबी सजाया गया, जिसे देखकर हर कोई आकर्षित हो रहा था, यही नहीं शोभायात्रा में सजाई गई सुंदर झाकियां भी सबको अपनी ओर आकर्षित कर रहीं थी। शोभायात्रा के रूट पर कैंट की धार्मिक, समाजिक व राजनीतिक संस्थाओं द्वारा अनेकों प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनो के स्टाल लगाये गये। शोभायात्रा नगर की परिक्रमा करते हुए वापिस मंदिर परिसर में संम्पन हुई। जिस में मुख्य अतिथि चरणजीत सिंह चन्नी, विधायक सरदार प्रगट सिंह, कांग्रेस नेता सोनू ढेसी, कैंट वाल्मिकी सभा के प्रधान हरदयाल नाहर, उप प्रधान हरदेव नाहर, चौधरी तरसेम लाल नाहर, अशोक नाहर, जिंदर रामा मंडी, गोपी हंस, व...

जालंधर कैंट में नवयुवक वाल्मिकी सभा द्वारा निकली गई विशाल शोभायात्रा

Jalandhar, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- नवयुवक वाल्मीकि सभा (रजि.) जालंधर कैंट की ओर से हर साल की तरह भगवान वाल्मीकि महाराज जी का प्रकाश पर्व बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर के उपलक्ष्य में हैड क्वाटर मोहल्ला न. 30 में स्थित प्राचीन वाल्मीकि मंदिर में बड़ी श्रद्धा भावना व पूर्ण विधि के साथ मूर्ति पूजन किया गया। गुरुवार को मंदिर परिसर से विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें धार्मिक, समाजिक व राजनीतिक हस्तियों सहित बड़ी तादाद में नगरवासियों ने शिरकत करके प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस पावन अवसर पर जालंधर से मैंबर पार्लियामेंट स. चरनजीत सिंह चन्नी व जालंधर कैंट से विधायक स. परगट सिंह ने झंडे की रस्म अदा करके शोभायात्रा का शुभारंभ किया। मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन पूर्व पार्षद श्री अविनाश चंद्र शर्मा (USA) ने अपने कर कमलों द्वारा क...

जालंधर में 2 साल की बच्ची की हत्या कर शव फैंका

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :-  जालंधर में दो साल की बच्ची की हत्या करके शव नहर में फैक दिया गया, घटना जालंधर के बस्ती बावा खेल नहर की है जहां राहगीर ने नहर में एक बच्ची का शव तैरता देखा गया। नहर में बच्ची को कपड़े में लपेटकर फेंका गया। मामला हत्या का लग रहा है कि किसी ने बच्ची की हत्या कर शव नहर में फैक दिया हो। मौक़े पर पहुँची पुलिस मामले की जाँच में लग गई है।...
Call Us