Tuesday, January 20
Shadow

Jalandhar

थाने में अचानक पहुँचे पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा-लिया ये एक्शन

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर में पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा अचानक से ही शहर के कई थानों में चैकिंग के लिए पहुँच गए, स्वप्न शर्मा बिना किसी पुलिस मुलाजिम को सूचना दिए पहुँचे थे। जिन्होंने थाना एक,थाना आठ ओर अचानक थाना 7 में पहुंचकर जाँच की। इस दौरान थाना सात में कई ख़ामियाँ पाई गई जिसके बाद स्वप्न शर्मा ने कई अहम संदेश भी जारी किए। लोगों की शिकायतों को लेकर थाना प्रभारियों को आदेश जारी किए गए है। थाने के रिकॉर्ड भी ख़ुद चैक किए गए वहीं थाने में शिकायतों को लेकर आएं लोगों से भी पुलिस कमिश्नर ने पूछताछ की कि उनके साथ थाने में कैसा बर्ताव हो रहा है।...

कमिश्नरेट पुलिस ने 24 घंटे के भीतर एक ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझा आरोपियों को किया काबू

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 24 घंटे के भीतर एक ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझा लिया है। जानकारी देते हुए अंकुर गुप्ता ने बताया कि थाना भारगो कैंप पुलिस को दुर्गा शक्ति मंदिर, देयोल नगर, जालंधर के पास प्लैटिना मोटरसाइकिल नंबर पीबी08-एफएफ-6344 के साथ एक सिख युवक का शव मिला। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की. हालांकि कि मृत व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.जिसके चलते पुलिस कमिश्नर ने अज्ञात शव को सिविल अस्पताल जालंधर पहुंचाया। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान मोटरसाइकिल के रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए मृतक के परिवार का पता लगाया गया. मृतक की बहन गगनदीप कौर, गुरजीत सिंह निवासी डॉ. कॉलोनी छठी पातशाही गुरुद्वारा साहिब बस्ती शेख, जालंधर ने बयान दिया कि उसे संदेह है कि उसके भाई की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है। तुरंत कार्रवाई करते हुए एफआईआर नंबर 9...

जालंधर में देर रात बस्ती शेख के युवक का दोस्तों ने किया कत्ल, शव सड़क पर फेंका

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर में युवक का कत्ल कर शव को देयोल नगर में फैंक गए है, बताया जा रहा है कि हत्या करने वाले मृतक के दोस्त ही थे, मृतक युवक की पहचान बलजीत सिंह निवासी बस्ती शेख के रूप में हुई है, परिवार ने बताया कि बलजीत को वीरवार फ़ोन किया तो उसने कहा कि वह अपने दोस्तों के साथ भार्गव कैंप इलाक़े में बैठा है जिसके बाद उसका फ़ोन बंद हो गया देर रात घर ना आया तो परिवार वाले भार्गव कैंप उसके दोस्तों के घर गए जहां से वो फ़रार थे पुलिस को सूचना दी तो पता चला कि बलजीत का शव देयोल नगर मोटरसाइकिल पर पड़ा था जिस पर कई घाव थे। सूत्रों के अनुसार मृतक युवक के दोसत जिन पर हत्या करने का शक है वो नशे के आदि थे।...

जालंधर में फैक्ट्री से गैस लीक, अंदर कई मजदूर फंसे, मची भगदड़, मौके पर पहुंची पुलिस और डाक्टरों की टीम

Jalandhar, Punjab, Uncategorized
जालंधर (राहुल अग्रवाल)  :- जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन के पास गैस लीक होने से भगदड़ मच गई है। बताया जा रहा है कि पुराने संत सिनेमा के पास बर्फ के एक कारखाने से गैस लीक हो रही है, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया है।जानकारी के मुताबिक संत सिनेमा के पास स्थित एक बर्फ के कारखाने से अमोनिया गैस लीक हो रही है। इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड, नगर निगम, पुलिस और सिविल अस्पताल को दी गई। सिविल अस्पताल से आनन फानन में डाक्टरों की टीम मौके पर पहुंच गई है।उधर, सूचना पाकर नगर निगम और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची है। पुलिस की टीम वहां से सभी को हटा रही है। सभी ने मास्क पहन लिए हैं। कहा जा रहा है कि बर्फ के काऱखाने में कई मजदूर काम कर रहे थे। फिलहाल मौके पर पहुंची टीम बचाव काम में जुट गई है। आसपास के लोगों को हटा दिया गया है।...

पुलिस ने लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल)  :- जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने लुटेरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ करके एक बड़ी सफलता हासिल की है और दो नाबालिगों सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त ने बताया कि गांव फोलड़ीवाल के पास गश्त के दौरान पुलिस पार्टी को सूचना मिली कि इलाके में कुछ लोग लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि मुखबिर से पता चला कि अपराधी दक्षिणी शहर के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. स्वपन शर्मा ने बताया कि इनपुट के आधार पर पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. तीनों की पहचान काकू निवासी ओ, मीठापुर कॉलोनी, जालंधर और एच.एन. निवासी के रूप में हुई है। 81 मोहल्ला ईदगाह दयानंद चौक गढ़ा जालंधर और सौरव उर्फ सोनू पुत्र राम निवासी राणा गांव अलीपुर जालंधर किराए के मकान पर हैं। इसके बाद उन्होंने बताया कि आ...

चोरों का आतंक, भगवान के घर को भी नहीं छोड़ा चोरों ने कर गए हाथ साफ, चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर घास मंडी के पास शिव मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया है। देर रात चोर मंदिर की चार गोलकों से पैसे चोरी कर फरार हो गए। घटना की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है की नीले रंग की शर्ट पहने और मुंह ढककर रस्सी के सहारे शिवलिंग के पास पहुंचता है। इस दौरान चोर अन्य साथी से इशारों में बात कर रहा है। चोरी की शिकायत थाना-5 की पुलिस कों दी गई है, पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर आरोपियों की तलाश करनी शुरू कर दी है। जानकारी देते हुए पुजारी अनिल शर्मा ने बताया कि घटना देर रात 12 बजे की हुई है। चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने पहले मंदिर के चारों तरफ से चिटकनी लगाकर दरवाजे बंद कर दिए। जिसके बाद बैड की चादर से तिजोरियों को बांधकर ऊपर खींचा और उसमें से पैसे निकाल कर फरार हो गए। महिला ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दे...

लूट के लिए लड़की को घसीटने वाले लुटेरों का जालंधर पुलिस ने किया ये हाल

Jalandhar, Punjab, Uncategorized
जालंधर (राहुल अग्रवाल)  :-जालंधर बीते दिन लूट के लिए लड़की को काफ़ी दूर घसीटने वाले लुटेरों को पुलिस ने क़ाबू कर लिया है जो तीनों पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद ठीक से चल भी नहीं पा रहे है। जालंधर पुलिस ने तीनों लुटेरों को क़ाबू कर लिया है जिनकी पहचान पवन प्रीत उर्फ़ बग्गा निवासी लतीफपुरा, गगनदीप निवासी एकता विहार, लव प्रीत निवासी अर्बन इस्टेट के रूप में हुई है।...

जालंधर में वकील के घर के बाहर चली गोलियाँ

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर  में वकील के घर के बाहर गोलियाँ चलने का मामला सामने आया है, जिसमें युवकों पर घर के बाहर गोलियाँ चलाने का शक है। वकील गुरमोहन सिंह निवासी गुजराल नगर नज़दीक टीवी सेंटर का प्राप्टी विवाद चल रहा है जिन पर गोली चलाने का शक है। मौक़े पर पहुँची पुलिस जाँच में लग गई है। फ़िलहाल पुलिस गोली चलने की पुष्टि नहीं कर रही है ओर इलाक़े के सीसीटीवी खंगाल रही है।...

रामा मंडी से पहले हुआ एक सड़क हादसा

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :-जालंधर दिल्ली हाईवे पे रामा मंडी से पहले हुआ एक सड़क हादसा । रेलवे ट्रैक के सीमेंट ब्लॉक ले जा रहे ट्रैक्टर का टायर रिम से बाहर निकल गया । जिस कारण पी ए पी पुल को उतरते वक्त ट्रैक्टर बैलेंस को बैठा जिससे बाई ओर का टायर का रिम निकल गया और एक हादसे की शकल मैं बदल गया। गनीमत ये रही की कोई जानी नुकसान नही हुआ । मगर सोचने वाली बात ये है। की ट्रैक्टर कितनी तेज रफ्तार में था जिस तरह सड़क पे टायरों के निशान है उस तरह सोचो की अगर कोई इसके चपेट में आ जाता तो मौके पर बहुत बड़ा हादसा हो जाता । पंजाब ट्रैफिक पुलिस को इस और देखना बेहद जरूरी है । रफ्तार पे लगाम लगनी चाहिए और खास कर जो कमर्शियल वाहन ओवर लोड हो या जो बॉडी से बाहर माल लोड कर के चलते है उस पर कारवाही होनी चाहिए।...

जालंधर मे अभी पुलिस की कुख्यात गैंगस्टर के साथ मुठभेड़,चली दर्जनों गोलियाँ

Jalandhar, Punjab, Uncategorized
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर  पुलिस ओर गैंगस्टरो में एक दूसरे के आनन्द सानने गोलियाँ चली है। बताया जा रहा है कि पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा की सूचना के बाद जालंधर कमीशनरेट पुलिस ने जग्गू भगवानपुरिया का दाहिना हाथ कन्नू गुज्जर मुठभेड़ के बाद जालंधर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। पार्टी द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में कन्नू गुज्जर गंभीर रूप से घायल हो गया।आरोपी पर हत्या, जबरन वसूली और रैकेटियरिंग सहित कई जघन्य अपराधों के मामलों में वांछित था। मुठभेड़ के दौरान दोनों पक्षों की ओर से कुल 9 गोलियां चलाई गईं।घटनास्थल से 2 हथियार बरामद किए गए।...
Call Us