Monday, January 12
Shadow

Punjab

जालंधर कैंट वरेनेया हैल्थ केयर क्लीनिक मोहल्ला नं 2 में ब्लड टेस्ट कैंप 10 अगस्त को।

जालंधर कैंट वरेनेया हैल्थ केयर क्लीनिक मोहल्ला नं 2 में ब्लड टेस्ट कैंप 10 अगस्त को।

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- स्थानीय मोहल्ला नं 2 में स्थित वरेनेया हैल्थ केयर क्लीनिक पर दिनांक 10 अगस्त को ब्लड टेस्ट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भारत की सर्वश्रेष्ठ पैथोलॉजी लैब पैथकाइंड लैब्स के सहयोग से विभिन्न प्रकार के ब्लड टेस्ट बहुत ही कम कीमत पर किए जाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ विकास चावला एवं कंपनी के प्रबंधक विकास पाठक ने बताया कि रविवार 10 अगस्त जुलाई को कैंप सुबह 7.30 से 12 बजे तक चलेगा, जिसमें बहुत कम कीमत में विभिन्न तरह के ब्लड टेस्ट किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह पैथकाइंड लैब्स का ऑथराइज्ड कलेक्शन सेंटर है जहां पर नियमित रूप से टेस्ट की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे छावनी व आसपास के निवासियों को बेहतर एवं निरन्तर सुविधाएं मिल सके।...

जालंधर कैंट वरेनेया हैल्थ केयर क्लीनिक मोहल्ला नं 2 में ब्लड टेस्ट कैंप 10 अगस्त को।

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) स्थानीय मोहल्ला नं 2 में स्थित वरेनेया हैल्थ केयर क्लीनिक पर दिनांक 10 अगस्त को ब्लड टेस्ट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भारत की सर्वश्रेष्ठ पैथोलॉजी लैब पैथकाइंड लैब्स के सहयोग से विभिन्न प्रकार के ब्लड टेस्ट बहुत ही कम कीमत पर किए जाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ विकास चावला एवं कंपनी के प्रबंधक विकास पाठक ने बताया कि रविवार 10 अगस्त जुलाई को कैंप सुबह 7.30 से 12 बजे तक चलेगा, जिसमें बहुत कम कीमत में विभिन्न तरह के ब्लड टेस्ट किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह  पैथकाइंड लैब्स का ऑथराइज्ड कलेक्शन सेंटर है जहां पर नियमित रूप से टेस्ट की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे छावनी व आसपास के निवासियों को बेहतर एवं निरन्तर सुविधाएं मिल सके।...

जालंधर कैंट करने वाले श्याम करवाने वाले श्याम सेवा समिति द्वारा द्वादशी का संकीर्तन , श्री बड़ा मंदिर मैं करवाया गया ।

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट:(राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कैंट में 06 अगस्त दिन बुधवार को करने वाले श्याम करवाने वाले श्याम सेवा समिति द्वारा द्वादशी का संकीर्तन , श्री बड़ा मंदिर मैं करवाया गया । और श्याम प्रीमियो बहुत आनंद लिया बाबा के भजनों का गुणगान पलक दुग्गल,नितिन लाड़ला,राकेश कोचर, हिमांशु वत्स,राधे दास,शुभम शर्मा द्वारा किया गया और कमेंटी ने भण्डारा का भी आयोजन किया गया जिसमे कमेटी के सदस्य गुणदीप सिंह लंबा, कमल अग्रवाल ,सागर राव, गुहान राव,राकेश कोचर, कुनाल गर्ग , करण अरोड़ा, , पंकज शर्मा, , हिमांशु वाट्स ,राधा दास, सुधीर सिंगला, शुभम गर्ग ,हिमांशु खोसला,अनुज शर्मा,आशु मित्तल , गौरव मित्तल, निशांत गोयल आदि सभी कमेटी मेंबर्स ने सबका दिल से ध्यावाद किया है...

जालंधर कारोबारी रंजिश के चलते तेज धार हथियारों से हमला करने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर, पुलिस पर लगा मुख्य आरोपी को बचाने का आरोप

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) : जालंधर गत दिवस बस्ती बाबा खेल थाने के अंतर्गत पढ़ने पन्नू बिहार में सोनू सिलेंडर वाला पर हुए जानलेवा हमले के करीब एक सप्ताह बीतने पर भी पुलिस मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हो रही है। पुलिस ने सात आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है लेकिन मुख्य आरोपी गगन वर्मा नामक युवक पर कोई पर्चा दर्ज नहीं किया है। निजी अस्पताल में उपचारधीन अनिल कुमार सोनू पुत्र सुदेश कुमार 234 कमल विहार बस्ती पीरदाद ने आरोप लगाते हुए पुलिस पर मुख्य आरोपी गगन वर्मा पर मामला दर्ज न करके बचाने का आरोप लगाया है। अनिल कुमार सोनू ने बताया कि मुख्य हमले का आरोपी गगन वर्मा है और उसी के कहने पर उसकी गैंग ने हमला किया है। अनिल कुमार सोनू ने बताया कि पुलिस ने आनंन फानंन में मनी बांगर, गौरी,रिषि, सोमा,सुनील, लखा, आकाश लुंबाना,के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है लेकिन पुलिस ने अभी तक एक भी आरोपी क...

जालंधर बस्ती शेख घास मंडी में 20 युवकों ने किया दोस्त का चाकुओं से कत्ल

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर वेस्ट में एक बार फिर से युवक का चाकुओं से गौंदकर कत्ल कर दिया गया है, कत्ल करने वाले युवक के दोस्त ही बताए जा रहे हैं, घटना की सारी वीडियो जिम के बाहर लगे कैमरे में क़ैद हो गई जिसको थाना पाँच की पुलिस ने क़ब्ज़े में ले लिया है। घटना बस्ती शेख घास मंडी चौक के पास की है जहां युवक अपने दोस्तों के साथ था कि वही किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया जिन्होंने राहुल नाम के युवक के दर्जनों वार चाकू से किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुँचे थाना पाँच के इंस्पेक्टर साहिल चौधरी ने लाश को क़ब्ज़े में ले लिया है ओर जिम में लगे कैमरे की डीपीआर साथ ले गए है। मृतक की पहचान राहुल नाम के रूप में हुई है,...

गैंगस्टरों के निशाने पर मशहूर कामेडियन कपिल शर्मा-चली गोलियाँ

Punjab, Uncategorized
(राहुल अग्रवाल) :भारत के मशहूर कामेडी कलाकार कपिल शर्मा अब गैंगस्टरों के निशाने पर है, कुछ समय पहले उन्हें धमकी मिलने की खबर भी मिली थी पर उसके बाद कपिल शर्मा के कैफ़े पर गोलियाँ चलाई गई है, कपिल शर्मा ने हाल ही में कैनेडा के सरी में एक कैफ़े खोला था जिस पर आज गोलियाँ चलाई गई, गोलियाँ चलाने के पीछे गैंगस्टर कनेक्शन बताया जा रहा है, कपिल शर्मा के KAP,s कैफ़े पर अंधाधुंध फायरिंग की ख़बर से वहाँ की पुलिस भी हैरान है ओर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।...

जालंधर के बस्ती दानिशमंदा रोड पर खाली प्लॉट में 23 वर्षीय युवक का संदिग्ध हालात में शव मिला, नशे की ओवरडोज का शक

Jalandhar, Punjab
जालंधर ( राहुल अग्रवाल) : जालंधर के बस्ती दानिशमंदा रोड पर एक खाली प्लॉट में 23 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध हालात में मिला। शव के पास एक सिरिंज, पानी की बोतल और मोटरसाइकिल पड़ी थी, जिससे मौके पर मौजूद लोगों ने आशंका जताई कि युवक की मौत नशे की ओवरडोज से हुई है। मृतक की पहचान जसकरण सिंह उर्फ करन, निवासी गांव गिल्लां के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही बस्ती बावा खेल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया।घटनास्थल पर मौजूद दीपक और राहुल ने बताया कि वे सुबह बस्ती दानिशमंदा रोड से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने खाली प्लॉट में एक युवक का शव पड़ा देखा। पास में ही दीवार के सहारे पानी की बोतल और सिरिंज भी रखी हुई थी। इसके बाद उन्होंने आसपास के दुकानदारों को बुलाया और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस खाली प्लॉट में अक्सर न...

जालंधर पुलिस थाने से कबड्डी खिलाड़ी का शव बरामद मचा हड़कंप

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :जालंधर में इस समय की बढ़ी खबर सामने आई है जहां तीन दिन से घर से लापता हुए युवक का शव उसी के इलाके के थाने से बरामद हुआ है, युवक की मौत कैसे हुई इसका साफ नहीं हो पाया है, ये हत्या है या आत्महत्या ये भी साफ नहीं है, फिलहाल शव क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जालंधर देहात के शाहकोट थाना परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब थाने के ऊपरी हिस्से में बने एक कमरे से एक युवक की सड़ी-गली लाश बरामद हुई। मृतक की पहचान 26 वर्षीय गुरभेज सिंह उर्फ भेजा, निवासी गांव बाजवा कलां (शाहकोट) के रूप में हुई है। गुरभेज सिंह कबड्डी का अच्छा खिलाड़ी रह चुका था और पिछले कुछ महीनों से शाहकोट थाने में चाय-पानी पिलाने का काम करता था। परिजनों के अनुसार, शुक्रवार को गुरभेज सिंह रोज की तरह थाने गया था, लेकिन उसके बाद वापस घर नहीं लौटा। परिजन उसे तलाश करते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं म...

जालंधर के थाना भार्गव कैंप के एसएचओ लाइन हाजिर, इन आरोपों के कारण हटाए गए

Jalandhar, Punjab
जालंधर ( राहुल अग्रवाल) :जालंधर थाना भार्गव कैंप के एसएचओ हरदेव सिंह पर एक्शन लिया गया है। एसएचओ हरदेव सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले धार्मिक स्थल पीर दरगाह पर प्रधानगी को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान महिला पार्षद के पति ने थाना प्रभारी पर कार्रवाई ना करने के आरोप लगाए थे। उनका आरोप था कि थाना प्रभारी मौके पर मौजूद था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की थी। वहीं इंसाफ ना मिलने को लेकर पार्षद सहित इलाका निवासियों ने थाने बाहर प्रदर्शन किया था। उसी के चलते एसएचओ को थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है।...

जालंधर पुलिस की नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई , 5 kg हेरोइन सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) : जालंधर में नशा तस्करी और गैर कानूनी हथियारों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने सख्त अभियान चलाते हुए कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ और हथियार बरामद हुए हैं।पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 जुलाई को क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक संदिग्ध को पकड़ा। आरोपी की पहचान हरपाल सिंह उर्फ पाला के रूप में हुई है, जिसके पास से 5 किलो 56 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। यह गिरफ्तारी नशा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा मानी जा रही है।इसी दिन ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में पुलिस ने तीन और लोगों को हिरासत में लिया। ये आरोपी सुशील कुमार, मनदीप सिंह और गगनदीप सिंह दो किलो अफीम के साथ पकड़े गए। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने कुछ अहम खुलासे किए हैं, जिनके आधार पर जांच को और आगे बढ़ाया ...
Call Us