Friday, August 1
Shadow

Punjab

करने वाले श्याम करवाने वाले श्याम सेवा समिति की ओर से 24 मई दिन शनिवार को खाटू धाम से बाबा श्याम जी का भव्य स्वरूप जालंधर छावनी में लाया जा रहा है

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट ( राहुल अग्रवाल) :करने वाले श्याम करवाने वाले श्याम सेवा समिति की ओर से 24 मई दिन शनिवार को खाटू धाम से बाबा श्याम जी का भव्य स्वरूप जालंधर छावनी में लाया जा रहा है इस अवसर पर समिति द्वारा श्री बड़ा मंदिर मोहल्ला न: 10 में श्री श्याम बाबा जी को निमंत्रण पत्र दे कर एवं कार्ड चढ़ाकर कार्यक्रम का शुभ आरम्भ किया गया एवं कमेटी द्वारा बताया गया की बाबा का आलौकिक श्रृंगार और बाबा की मौरछडी और मुकुट बॉम्बे से तैयार होकर आ रहा है वह देखने योग्य होगी और कमेटी द्वारा निशुलक कीर्तन भी किया जाएगा इस उपलक्ष्य मे कुमार जैन,गुणदीप सिंह लांबा, कमल अग्रवाल, सागर राव,भूषण अग्रवाल भूषी, पंकज शर्मा,कुणाल गर्ग,हिमांशु वत्स,राधा दास,करण अरोड़ा,राकेश कोचर, सुधीर सिंगला, शुभम गर्ग आदि उपस्थित रहे...

जालंधर कैंट के ब्रिंग में हुई चोरी

Jalandhar Cantt, Punjab
­जालंधर कैंट : (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कैंट में चोरी की वारदातें बढ़ती हुई।एक पत्रकार के घर को बनाया निशाना चोरों को पुलिस का कोई खौफ नहीं सरेआम दे रहे वारदात को अंजाम। कैमरामैन जतिन राजपूत के घर को चोरों ने बनाया निशाना । जिस संबंधी थाना कैंट में शिकायत दर्ज करवाई गई । जतिन राजपूत ने बताया कि वह ब्रिंग में अपने घर से कुछ समय पहले ही किसी काम से बाहर आया था और उसके पारिवारिक सदस्य धार्मिक स्थान पर गए हुए थे। तभी उसे पड़ोस के रहने वाले लोगों ने फोन किया कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है। जब उसने घर जाकर देखा तो उसके घर से गैस सिलेंडर, दो सोने की बालियां , चार चांदी के कंगन और नगदी गायब थे। इस संबंधी उसने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार सिलेंडर लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे थे। इस चोरी संबंधी एसीपी कैंट बब्बन दीप सिंह से फोन वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि पुल...

जालंधर में युवा के साथ होटल में बुरी तरह मारपीट,सीढ़ियों से दिया धक्का

Jalandhar, Punjab
जालंधर( राहुल अग्रवाल) :जालंधर में युवा नेता ओर समाज सेवक के साथ होटल में बुरी तरह मारपीट की गई है। मारपीट करने वालो ने पहले होटल के अंदर युवा नेता पर बुरी तरह हमला किया फिर बाहर आकर होटल की सीढ़ियों से उसे धक्का दे दिया। हमले में नव विकास शिंपू बुरी तरह से घायल हो गया है। शिंपू अपने किसी जानकार के बुलाने पर शेखो ग्रैंड होटल में पार्टी करने गए थे जहां पहले से बैठे कुछयुवकों ने उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी इतना ही नहीं हमला करने वाले ने होटल के बाहर आकर उन्हें सीढ़ियों से धक्का दे दिया जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए है। पुलिस के पास शिकायत पहुँच चुकी है जिसके बाद पुलिस हमला करने वालो की तलाश में लगी है।...

जालंधर कैंट – पहलगाम हमले पर भाजपा मंडल 14 ने आतंकियों का फूका पुतला

Jalandhar Cantt, Punjab, Uncategorized
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :-  पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध मैं आज भारतीय जनता पार्टी मंडल 14 के प्रधान श्री शिव दर्शन अब्बी जी और सभी कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला फूका और धरना प्रदर्शन किया इस मौक़े पर कनिष्क अग्रवाल , यूथ प्रधान चेतन गर्ग, आई टी सेल अध्यक्ष कुमार जैन, महिला नेत्री मनीषा जैन . संजीव भास्कर, संजीव जमवाल, विनय गुप्ता, शुभम गर्ग, प्रथम , बंसल अंकल,आदि उपस्थित रहे...

कल पंजाब में रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी बसें रहेगी बंद: कर्मचारी यूनियन ने किया ऐलान

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर पंजाब में रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी कर्मचारी यूनियन ने 24 अप्रैल को बसों को रखने का फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी कर्मचारी यूनियन ने कर्मचारियों के खातों में आधा वेतन जमा करने पर विभाग और सरकार के प्रति रोष जताया है। कर्मचारियों की मांग है कि इस माह वे अपने बच्चों की फीस के साथ-साथ स्कूलों में दाखिले का खर्चा और पूरे साल के लिए गेहूं खरीद सकें। लेकिन सरकार की ओर से करीब 600 करोड़ रुपए की राशि नहीं मिलने के कारण कर्मचारियों को वेतन देने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार ने लगभग 6 महीने से पैसा जारी नहीं किया है। वित्त मंत्री के साथ हुई थी बैठक- संयुक्त सचिव जगतार सिंह राज्य संयुक्त सचिव जगतार सिंह ने कहा कि पिछले दिनों वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के साथ भी बैठक हुई थी। जिसमें जल्द ही पैसा जारी करने के बारे में च...

जालंधर कैंट सभी भक्तों को श्री सालासर बाला जी के जागरण में हार्दिक निमंत्रण

Jalandhar, Punjab
जालंधर कैंट :( राहुल अग्रवाल) : हर साल की तरह भगवान श्री सालासर बाला जी का २२वा विशाल जागरण २६ अप्रैल दिन शनिवार २०२५ को बड़ी धर्मशाला जालंधर कैंट में बड़ी धूमधाम से करवाया जा रहा है । जिसमें सभी भक्तों को श्री बाला जी संघ रजी की और से सदर निमंत्रण है । सभी भक्तजन जागरण में पहुंच कर श्री बाला जी का गुणगान सुने एवं आशीर्वाद प्राप्त करे । इस जागरण में दिल्ली से टिवंकल शर्मा ओर फतेहाबाद से मोना मेहता भगवान श्री बाला जी का गुणगान करेगे।...

जालंधर: मुंडन करवाने जा रहे लक्की ढाबे के 3 वर्षीय बच्चे को SUV चालक ने कुचला

Jalandhar, Punjab
जालंधर: (राहुल अग्रवाल) जालंधर में सोमवार को सुबह किशनपुरा चौक के पास एक तेज रफ्तार का ने 3 वर्षीय बच्चे को कुचल दिया। इस घटना में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। मृत्यु की पहचान त्रिपुर हंस पुत्र लकी हंस निवासी किशनपुरा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक बच्चा लकी ढाबा के संचालक लकी हंस का बेटा त्रिपुर हंस था। वह आज परिवार के साथ धार्मिक स्थल पर जाने के लिए घर के बाहर गाड़ी में बैठने लगे थे । तभी तेज रफ्तार गाड़ी चालक ने एक कुत्ते को कुचल दिया। तभी परिवार का ध्यान कुत्ते की तरफ गया तो इतने में वह उनके 3 साल के बच्चे को भी कुचल गया। जानकारी के अनुसार कार चालक मौके से फरार हो गया। परिजनों ने बताया कि उनके घर 8 साल बाद बच्चा हुआ था और आज वह उसके मुंडन करवाने के लिए जा रहे थे कि यह हादसा हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद फरार गाड़ी वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मृतक बच्चे के चा...

पूर्व DGP का मर्डर, घर में मिला शव, फैली सनसनी

Punjab
बेंगलुरु ( राहुल अग्रवाल) : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से बड़ी खबर सामने आ रही है। कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) ओम प्रकाश रविवार को बेंगलुरु में एचएसआर लेआउट में स्थित अपने आवास में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए। पुलिस ने बताया कि उनके शव पर चोट के निशान हैं, जिससे संदेह है कि उनकी हत्या की गई होगी। साल 1981 बैच के 68 वर्षीय आईपीएस अधिकारी बिहार के चंपारण के मूल निवासी थे और उन्होंने भूविज्ञान में एमएससी की डिग्री हासिल की थी। उन्हें एक मार्च, 2015 को पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया था। सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस को परिवार के किसी करीबी सदस्य के इसमें शामिल होने का संदेह है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है। पत्नी पर हत्या की आशंका पुलिस को संदेह है कि पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश की हत्या उनकी पत्नी ने की है, क्योंकि उनक...

जालंधर: मकसूदा मंडी के अंदर करीब एक दर्जन से ज्यादा जुआरियों ने दो लोगों को बुरी तरह से पीट-पीटकर किया लहूलुहान

Jalandhar, Punjab
जालंधर ( राहुल अग्रवाल) :- जालंधर में मकसूदा मंडी के अंदर करीब एक दर्जन से ज्यादा जुआरियों ने दो लोगों पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इसके बाद मौके से फरार हो गए थे। घायलों को इलाज के लिए जालंधर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। क्राइम सीन पर जांच के लिए पीसीआर टीम और थाने की पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंच गई। जुआरियों ने बिना वजह से पीटा-पीड़ित करण बचाव के लिए आया तो उसे भी पीटा मकसूदा मंडी में फ्रूट के आढ़ती के पास काम करने वाले नरिंदर कुमार उर्फ नंदू ने कहा- वह अपने दोस्त करण के साथ बातचीत करता हुआ। दोनों एक दूसरे का साथ हिसाब कर रहे थे। हिसाब के बाद देर रात ऑफिस से निकले और मकसूदा मंडी के दो नंबर गेट के पास पहुंचे। जुआरियों ने बिना वजह से पीटा-पीड़ित इस दौरान उसने देखा कि करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग जूआ खेल रहे थे। नंदू और करण आराम से उनके पास से निकल गए थे। इस ...
Call Us