Wednesday, July 2
Shadow

Uncategorized

जालंधर कैंट – पहलगाम हमले पर भाजपा मंडल 14 ने आतंकियों का फूका पुतला

Jalandhar Cantt, Punjab, Uncategorized
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :-  पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध मैं आज भारतीय जनता पार्टी मंडल 14 के प्रधान श्री शिव दर्शन अब्बी जी और सभी कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला फूका और धरना प्रदर्शन किया इस मौक़े पर कनिष्क अग्रवाल , यूथ प्रधान चेतन गर्ग, आई टी सेल अध्यक्ष कुमार जैन, महिला नेत्री मनीषा जैन . संजीव भास्कर, संजीव जमवाल, विनय गुप्ता, शुभम गर्ग, प्रथम , बंसल अंकल,आदि उपस्थित रहे...

BREAKING NEWS – पहलगाम का बदला शुरू…बारामूला में दो आतंकी ढेर

Jammu Kashmir
जम्मू-कश्मीर (राहुल अग्रवाल) :  जम्मू-कश्मीर के बारामूला में एलओसी पर सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश को सेना ने नाकाम कर दिया है। बुधवार को उत्तरी कश्मीर में उरी सेक्टर के अंतर्गत आतंकी घुसपैठ का प्रयास कर रहे थे। हालांकि, सेना के जवानों ने आतंकियों के इस प्रयास को विफल कर दिया गया है। फिलहाल यहां आतंकियों और जवानों के बीच में मुठभेड़ जारी है। भारतीय सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई।...

16 तारीख को हुई शादी,22 तारीख को पहलगाम में आतंकियों ने कर दिया इकलौते बेटे का कत्ल

Jammu Kashmir
जम्मू-कश्मीर (राहुल अग्रवाल) :जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार को सबसे बढ़ा हमला किया गया है, आतंकियों ने एक प्रमुख पर्यटन स्थल पर घूमने आए पर्यटकों पर गोलीबारी की, जिसमें दो विदेशी पर्यटकों समेत 28 लोगों की मौत हो गई. हमले में कई अन्य पर्यटक घायल हो गए. पर्यटकों पर ये अब तक का सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है. इस हमले में हरियाणा के करनाल निवासी विनय नरवाल की भी मौत हो गई है. जो पत्नी के साथ हनीमून मनाने गया था। सीएम सैनी ने पोस्ट कर मृतकों के प्रति शोक प्रकट किया है। 3 दिन पहले ही हुई थी विनय की शादी : जानकारी के मुताबिक, करनाल के रहने वाला इंडिनय नेवी का अफसर भी इस हमले में शहीद हो गया. युवक की पहचान 26 वर्षीय विनय नरवाल के रूप में हुई है. वह नौ सेना में लेफ्टिनेंट था और उसकी पोस्टिंग केरल के कोच्ची में थी. लेकिन 16 अप्रैल को उसकी शादी हुई थी, जिसके बाद वो पहलगाम गया था....

काउंसलर श्री गुरमिंदर् सिंह (मोंटू सभरवाल) बने ट्रांसपोर्ट वर्कशॉप ब्रांच के चेयरमैन।

Jalandhar Cantt, Punjab, Uncategorized
जालंधर कैंट ( राहुल अग्रवाल, देव गर्ग) : मुंसिपाल कॉर्पोरेशन वार्ड न 14 के काउंसलर श्री गुरमिंदर् सिंह (मोंटू सभरवाल) को पार्टी द्वारा ट्रांसपोर्ट वर्कशॉप ब्रांच का चेयरमैन नियुक्त किया गया। जालंधर कैंट में पहली बार मोंटू सभरवाल चेयरमैन बने है इससे पहले कोई भी नहीं बना इस मौके पर गुरमिंदर् सिंह ने मुख्य मंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी और नगर निगम हाउस को धन्यवाद किया और विशेष रूप से मैडम राज्विंदर् कौर और डिप्टी मेयर मल्कित सिंह का धन्यवाद किया और अश्वशंन दिलाया की मै इस जिमेवारी को पूरी काबिलियत और ईमानदारी से निभाऊँगा।...

जालंधर: बेअदबी श्री शनि देव महाराज की मूर्ति की, सिर धड़ से किया अलग, गुस्साए भक्त बोले हमारे इष्ट के गुनहगार को मिले उम्रकैद की सजा,

Jalandhar, Punjab, Uncategorized
‌जालंधर (राहुल अग्रवाल) :जालंधर के सोढ़ल रोड स्थित थापरा बगीची इलाके से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां शनि देवता के मंदिर में बेअदबी की गई है। कुछ अज्ञात लोगों ने पहले मंदिर के पुजारी के साथ मारपीट की और फिर शनि महाराज की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। मूर्ति का सिर तोड़कर नीचे फेंका गया, जिससे इलाके में रोष फैल गया है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि कुछ लोग अचानक मंदिर में पहुंचे और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए बेअदबी करने लगे। जब पुजारी ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उसकी पिटाई कर दी और इसके बाद शनि देवता की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मंदिर में हुई इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है और लोगों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले ...

जालंधर कैंट श्री श्याम चरण सेवा समिति द्वारा छठी बस यात्रा 09 मई 2025 को श्री बड़ा मंदिर मोहल्ला नंबर 10 से रवाना होगी

Jalandhar Cantt, Punjab, Uncategorized
जालंधर कैंट ( राहुल अग्रवाल) : जालंधर कैंट श्री श्याम चरण सेवा समिति द्वारा छठी बस यात्रा 09 मई 2025 को श्री बड़ा मंदिर मोहल्ला नंबर 10 जालंधर छावनी से श्री वृंदावन धाम के लिए रवाना होगी जो कि वृंदावन मथुरा जी गोकुल जी नंदगांव जी बरसाना जी होते हुए 13 मई 2025 को सुबह 6 बजे जालंधर छावनी वापस आएगी । आज श्री श्याम चरण समिति के सदस्यों द्वारा श्री बड़ा मंदिर में यात्रा के मंगलमय होने के लिए राधा रानी के चरणों में अरदास लगाई जिसमें समिति के सभी सदस्य चेयरमैन विजय गोयल ,राहुल सिंगल , रोहित गर्ग, प्रिंस वर्मा, विकास विशिष्ट, सुमित गोयल ,माणिक गर्ग, आर्यन अग्रवाल ,क्रिश अरोड़ा आदि मौजूद थे।।...

जालंधर कैंट में खाटू श्याम जी का आठवां विशाल जागरण गगन पैलेस में बड़ी श्रद्धा भाव से करवाया गया

Jalandhar, Punjab, Uncategorized
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल, देव गर्ग) श्री बांके बिहारी मंडल मोहल्ला नंबर 10 जालंधर कैंट कि ओर खाटू श्याम जी का आठवां विशाल जागरण गगन पैलेस में बड़ी ही श्रद्धा भाव से करवाया गया और विशाल भंडारा लगाया गया जिसमें हिंदुस्तान की प्रसिद्ध गायिका रश्मि शर्मा समस्तीपुर बिहार वाली और हिमांशु वत्स शिवम शर्मा जालंधर कैंट वालों ने अपने मधुर भजनों से सभी आई हुई संगत को निहाल किया व नाचने और गाने पर मजबूर किया बाद में खाटू श्याम जी की विशाल आरती की गई और बाद में छप्पन भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया जिसमें सभी जालंधर कैंट वासी मौजूद रहे...

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोंटू सभरवाल वार्ड नंबर 14 के सर्वप्रिय उम्मीदवार

Jalandhar Cantt, Punjab, Uncategorized
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- वार्ड नंबर 14 से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार मोंटू सभरवाल पूरे वार्ड के सर्वप्रिय उम्मीदवार बन चुके हैं हर जगह से उन्हें विश्वास और सहयोग मिलता दिख रहा है।डोर टू डोर सर्वे के दौरान भारी बहुमत मिलता दिख रहा है हर व्यक्ति उनके वोट मांगने आने पर भरपूर स्वागत कर रहे है । जिससे साफ अंदाजा लग रहा है कि लोग वार्ड नंबर 14 में एक तरफा मुकाबले कर रहे हैं और जीत निश्चित ही AAP उम्मीदवार मोंटू सभरवाल की झोली में पड़ेगी।...

वार्ड नंबर 14 से आप उम्मीदवार मोंटू सभरवाल को वार्ड से भारी समर्थन

Jalandhar Cantt, Punjab, Uncategorized
जालंधर कैंट: (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर नगर निगम वार्ड नंबर 14 से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी मोंटू सभरवाल को वार्ड की जनता का भारी समर्थन देखने को मिल रहा है। जिससे उनके प्रतिद्वंदी खास कर नजदीकी बेचैन नजर आ रहे हैं। डोर टू डोर कैंपिंग के दौरान वार्ड की जनता का मोंटू सभरवाल को भरपूर आशीर्वाद और प्यार मिल रहा है। एक जगह तो कैंपिंग दौरान एक मासूम छोटा बच्चा भी मोंटू सभरवाल को वोट देने की अपील करता नजर आया। जिससे साफ पता चलता है कि लोग मोंटू सभरवाल को अपना पार्षद बनाने का मूड बना चुके हैं, क्योंकि किसी छोटे बच्चों को कोई भी अचानक से तैयार नहीं कर सकता। वही मोंटू सभरवाल जहां भी गए क्या बुजुर्ग क्या युवा सभी के चहीते बन चुके हैं। मोंटू सभरवाल के हक में लोगों द्वारा नुक्कड़ बैठकर भी कराई गई कारण स्पष्ट है कि मोंटू ने पार्षद ना होते हुए भी वार्ड के अलावा साथ लगते क्षेत्र में भी विकास कार्य कराए हैं,...

5 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द, 85 वार्डों में 443 उम्मीदवार

Jalandhar, Punjab, Uncategorized
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- नगर निगम चुनावों में कुल 85 वार्डों में 443 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन भरे थे जिसमें से 5 के नामांकन रद्द कर दिए गए हैं हालाँकि ये साफ़ नहीं किया जा रहा है कि किस उम्मीदवार के नामांकन को रद्द किया गया है पर कुछ कमियों के आधार पर नामांकन रद्द किया गया है। हर कोई उम्मीदवार चुनाव प्रचार के लिए अपनी ज़ोर आज़माइश कर रहा है पर इसी बीच जिनके नामांकन रद्द किए हैं उनकी साँसें फूल चुकी है । फ़िलहाल साफ़ नहीं किया जा रहा कि रद्द किए नामांकन किस उम्मीदवार के है।...
Call Us