Monday, December 23
Shadow

Uncategorized

नाबालिगों की ड्राइविंग पर रोक: कमिश्नरेट पुलिस की नई पहल

Jalandhar, Punjab, Uncategorized
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :-  जालंधर महानगर में कम उम्र के लोगों की ड्राइविंग को रोकना उल्लंघन करने वालों के काटे चालान, वाहन भी जब्त किये गये सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए एक सक्रिय कदम किए गए जानकारी देते हुए कमिश्नरेट पुलिस स्वपन शर्मा आई.पी.एस, कमिश्नर पुलिस जालंधर के नेतृत्व में कम उम्र में ड्राइविंग के खिलाफ एक फोकस अभियान शुरू किया। इस अभियान की निगरानी INSP रशमिंदर सिंह, प्रभारी ई.आर.एस सी.पी जालंधर ने जोन प्रभारी, ईआरएस स्टाफ के साथ की। अभियान 24-08-2024 की दोपहर को शुरू हुआ और हीट 7 रेस्तरां, ए.पी.जे कॉलेज से मॉडल टाउन रोड, जालंधर के पास चलाया गया। इस भियान का मुख्य उद्देश्य कम उम्र ड्राइविंग को रोकना और सड़क संबंधी अपराधों को रोकने के लिए जागरूकता पैदा करना था। इस कार्रवाई के दौरान 35 चालान काटे गए और 5 वाहनों को जब्त किया गया, जिससे यह संदेश गया कि कम उम्र में ड्राइविंग बर्दाश्त...

गोली चली ठा ठा! रैनक बाजार कारोबारी के सिर में लगी, ऑपरेशन जारी

Jalandhar, Punjab, Uncategorized
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर के रैनक बाजार के कारोबारी पर जवाहर नगर में गोली चलने की बड़ी खबर इस समय सामने आ रही है। जानकारी अनुसार थाना-5 के इंस्पेक्टर साहिल चौधरी ने पुष्टि भी की है। जिसे गोली लगी है उसकी पहचान मानव (रैनक बाज़ार में मनियारी कारोबारी) के रूप में बताई जा रही है। गोली कारोबारी के सिर में लगी है और निजी हॉस्पिटल में फिलहाल खबर लिखे जाने तक ऑपरेशन जारी है। ऑपरेशन पश्चात बयान होंगे तो बाकी घटना के तथ्य सामने आएंगे।...

भाजपा नेता सरबजीत मक्कड़ के पुत्र का देहांत,

Jalandhar, Punjab, Uncategorized
जालंधर  (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़ के बड़े बेटे कुंवर मक्कड़ का आज देहांत हो गया। जो काफी समय से लीवर की बीमारी से जूझ रहे थे। जिनका देहांत चेन्नई के अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ है। कुंवर मक्कड सबसे बड़े बेटे थे सरबजीत मक्कड़ के। मक्कड़ के तीन बेटे हैं व कुंवर शादीशुदा थे, मककड़ के बेटे के निधन पर सभी राजनीतिक पार्टियों ने दुख प्रकट किया है।...

जालंधर: बड़ी उपलब्धि थाना-7 पुलिस की, घर से चोरी सोने-चांदी के गहने व करीब 1 लाख रूपए की चोरी ट्रेस, 2 महिलाओं सहित 3 गिरफ्तार,

Jalandhar, Punjab, Uncategorized
जालंधर (राहुल अग्रवाल)- पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने चोरों के एक गिरोह को गिरफ्तार किया है और उनके पास से कीमती सामान बरामद किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त ने बताया कि ललित सेठ पुत्र सत्या सेठ निवासी 1323 अर्बन एस्टेट फेज 1, जालंधर ने शिकायत दी थी कि वह 13 अप्रैल 2024 को अपनी बेटी का दाखिला कराने के लिए द्वारका, दिल्ली गया था और घर लौटने के बाद वह देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला व कुंडी टूटा हुआ है. उन्होंने कहा कि निरीक्षण करने पर शिकायतकर्ता को सोने, चांदी के गहने और 1,00,000 रुपये गायब मिले और पुलिस स्टेशन डिवीजन 7 में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर संख्या 457/380 आईपीसी दिनांक 19-04-2024 दर्ज की गई। दर्ज कराई स्वपन शर्मा ने बताया कि इसके बाद पुलिस को शमशान घाट, सुभाना मोड़, जालंधर के पास चोरी की सूचना मिली। पुलिस आयुक्त ने कहा...

मोगा के सरदार नगर में लगी भयंकर आग

Moga, Punjab, Uncategorized
मोगा (परवीन गोयल) :- मोगा के सरदार नगर रोड नंबर 3 टेडी गली में एक निजी प्लांट में भीषण आग लग गई है, मौके पर MC भारत गुप्ता ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई l और आग पर काबू पा  लिया गया समय पर पहुंचने के लिए फायर ब्रिगेड कर्मियों को धन्यवाद  

जालंधर कैंट श्री बांके बिहारी मंडल 7वीं भजन संध्या

Jalandhar Cantt, Punjab, Uncategorized
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल)- जय श्री श्याम, जय श्री श्याम दिनाक 07/04/2024 को  श्री श्याम बाबा जी का जागरण गगन पैलेस मे बहुत धूम धाम से मनाया गया l इस अवसर पर श्री हिमांशु , श्री नरेश सैनी, श्री शुभम शर्मा जी ने बाबा जी के भजनों का गुणगान किया l जिसमें लाखों की गिनती में भक्तो ने पहुंच कर बाबा का आशीर्वाद  प्राप्त किया और भजनो  का आनंद लिया l श्री बाँके बिहारी मंडल के सभी सदसयो ने आये हुए सभी भक्तों का धन्यवाद किया l इस अवसर पर प्रधान अनुज शर्मा, राहुल जिंदल, अरुण गोयल, मनीष जिंदल, कुलभूषण जिंदल, हरविंदर सिंह पप्पू, शोभित, संजय नागपाल, यतिन सहदेव, संदीप शर्मा, दक्ष जिंदल, अंकुश, अभिनव, अंकुर गोयल, रोहित, मोहित, हेमन्त आदि मोजूद रहे l ...

जालंधर देहाती पुलिस की अवैध माईनिंग के खिलाफ सख्ती

Jalandhar, Punjab, Uncategorized
जालंधर (राहुल अग्रवाल) जालंधर ग्रामीण पुलिस ने अवैध माईनिंग करने वालों के खिलाफ शिंकजा कसते हुए पिछले एक साल में थाना फिल्लौर और बिलगा में 14 मामले दर्ज कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया है जानकारी देते हुए स.एस.पी.श्री मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि देहाती पुलिस ने सतलुज दरिया में किसी भी प्रकार के अवैध माईनिंग को रोकने के लिए माईनिंग विभाग की टीमों के मिलकर लगातार की कार्रवाई दौरान जहां छापेमारी की गई, वहां मौके पर दोषियों को काबू करके चालान पेश करने की प्रक्रिया की जा रही है।उन्होंने कहा कि फिल्लौर उपमंडल के अंतर्गत सतलुज दरिया के क्षेत्र में गश्ती टीमों द्वारा की गई निगरानी के कारण फिल्लौर में 10 मामले दर्ज किए गए है। इसके अलावा बिलगा में 4 मामले दर्ज कर लोगों को गिरफ्तार किया गया है।इसके अलावा 7 ट्रैक्टर/ट्रॉली, एक पोकलेन, 2 जेसीबी मशीनें और टिप्पर भी जब्त किए गए है। उन्होंने यह भी कहा क...

जालंधर के श्री माता वैष्णो मंदिर में चोरी

Jalandhar, Punjab, Uncategorized
जालंधर-(राहुल अग्रवाल)-जालंधर में मॉडल हाउस चौक में स्थित श्री वैष्णो माता मंदिर में चोरों ने घुसकर चोरी कर ली। आरोपी मंदिर के अंदर से दान पात्र का पैसा, सीसीटीवी और उसका डीवीआर चोरी कर अपने साथ ले गए थे। मामले की जांच थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने शुरू कर दी है। बता दें कि जहां चोरी हुई है, वह एक भीड़भाड़ वाला चौक है। जहां पर हमेशा पुलिस की गश्त रहती है। मगर फिर भी आरोपी आए और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। वहीं, मंदिर से थाना-5 और थाना भार्गव कैंप सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर है। मंदिर के पुजारी प्रहलाद शर्मा ने बताया कि वह रोजाना की तरह सुबह करीब 5:00 बजे मंदिर पहुंचे थे। जहां उन्होंने देखा कि मंदिर के अंदर लगी सारी अलमारियां टूटी हुई थी। जब पुजारी सीसीटीवी चेक करने गया तो पता चला कि उक्त आरोपी सीसीटीवी और डीवीआर भी चोरी कर ले गए थे। दान पात्र के ताले भी टूटे हुए थे। वारदात के बाद पु...

Sushil Rinku: जालंधर के सांसद सुशील रिंकू समेत 141 MP सस्पैंड, जाने वजह

Jalandhar, Punjab, Uncategorized
जालंधर (राहुल अग्रवाल)- आजादी के बाद लोकसभा में पहली बार एक साथ 49 सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है। अब तक 141 सांसद सस्पैंड किए गए हैं। संसद से सस्पैंड किए जाने वालों में से जालंधर के आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील रिंकू भी शामिल हैं। लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने बड़ा एक्शन लिया है। आम आदमी पार्टी के जालंधर से सांसद सुशील रिंकू पर भी एक्शन लिया गया। संसद में सासंद सुशील रिंकू ने अपनी नाराजगी जताई और शीतकालीन सत्र में सदन पर हुए हमले को लेकर सवाल उठाए थे। इसके बाद लोकसभा स्पीकर ने एक्शन लेते हुए उन्हें फिर से सस्पेंड कर दिया है। सस्पैंड होने के बाद सुशील रिंकू ने कहा कि सच बोलने और सवाल पूछने वाले आज सदन से सस्पेैंड किए गए हैं। सुशील रिंकू ने कहा कि जनता देख रही है कि संसद में किस तरह की गंदी राजनीतिक की जा रही है। आपको बता दें कि संसद से पहले 92 और अब 49 सांसदों के सस्पेंड होने के बाद कुल...

जालंधर में पुलिस ने मेडिकल स्टोर पर मारा छापा, नशीली दवाईयां बरामद

Jalandhar, Punjab, Uncategorized
जालंधर (राहुल अग्रवाल)- जालंधर से बड़ी खबर है। जालंधर पुलिस ने बस्तियात इलाके के छापेमारी करते हुए एक मेडिकल स्टोर से नशीली दवाईयां बरामद की है। पुलिस ने मेडिकल स्टोर के मालिक को हिरासत में लिया है। जालंधर के घासमंडी के पास एक मेडिकल स्टोर पर पुलिस ने छापा मारा है। छापेमारी में नशीली दवाईयां बरामद हुई है। पुलिस ने मेडिकल स्टोर के मालिक से पूछताछ करने के लिए हिरासत में ले लिया है। घासमंडी के मेडिकल स्टोर पर छापाजानकारी के मुताबिक घासमंडी में स्थित एक मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाइयां बिकने की लगातार शिकायतें आ रही थीं। आज शाम को एक शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान नशीली दवाईयां मिली है। पुलिस ने कहा है कि मेडिकल स्टोर के मालिक से पूछताछ की जा रही है। आपको बता दें कि शहर में नशा लगातार बिक रहा है। मेडिकल स्टोर समेत शहर के कई इलाकों में खुलेआम नशा बिक रहा है।...
Call Us