Monday, January 19
Shadow

Uncategorized

जालंधर के इस मोहल्ले में हुआ जोरदार धमाका, दरवाजे से बाहर गिरा शख्स, गंभीर रूप से घायल

Jalandhar, Punjab, Uncategorized
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :-  जालंधर के ढन मोहल्ला के पास डेरियां मोहल्ले में स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस में जोरधार धमाका हुआ। हादसे में दशमेश प्रिंटिंग प्रेस का मालिक सनी गंभीर रूप से घायल हो गया। धमाका इतना ज़बरदस्त था कि प्रेस मालिक एल्युमिनियम के दरवाजे से बाहर जा गिरा। घायल को तुरंत पालु अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। घटना की सूचना मिलते ही आप पार्टी के वरिष्ठ नेता दिनेश ढल्ल भी मौके पर पहुंच गए और हालात का जायज़ा लिया। यह भी जानकारी मिली है कि प्रेस मालिक ने हाल ही में नई प्रिंटिंग मशीन लगाई थी, जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है।...

जालंधर कैंट में एन सी सी एफ ने लगाया रक्त शिविर ।

Jalandhar Cantt, Punjab, Uncategorized
जालंधर कैंट (संजीव गर्ग राहुल अग्रवाल) : जालंधर कैंट नेशनल को ऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (एन सी सी एफ ) ने आज मोहल्ला नंबर 16 में एक रक्त शिविर का आयोजन किया जहां पर 20 से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया इस रक्तदान शिविर के साथ-साथ जनता को सरकार की ओर से समय-समय पर रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी सामग्री सस्ते दामों पर खरीदने के लिए जागरूक किया । जहां लोगों ने रक्तदान भी किया और एन सी सी एफ से आए अधिकारियों द्वारा सरकार द्वारा दिए जा रहे लाभ के बारे मे विस्तार से बताया । इस खून कैंप का उद्देश्य जहां पर लोगों को खून दान करने संबंधी जागरूक करना था वही एन सी सी एफ चंडीगढ़ की ब्रांच हेड रेखा मिश्रा ने बताया कि सरकार ने ऐसे केंद्र खोल दिए हैं जहां पर दाल मसाले सरसों की तेल नमकीन शहद व रोजाना जरूरतों का समान सस्ते दामों पर महिया करवाएगी उन्होंने बताया कि जब-जब बाजार में किसी भी वस्तु चाहे प्याज...

जालंधर कैंट – भगवान वाल्मीकि जयंती की उपलक्ष में निकाली गई प्रभात फेरी भाजपा नेता सागर जार्ज उपस्थित होकर लिया आशीर्वाद

Jalandhar Cantt, Punjab, Uncategorized
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल)  :- जालंधर कैंट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते गांव भामियांवाल में वाल्मीकि समाज की ओर से आगामी 7 अक्तूबर को मनाए जाने वाले भगवान वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में परभात फेरी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भगवान वाल्मीकि उत्सव कमेटी के प्रधान एवं वाल्मीकि वेलफेयर ट्रस्ट शक्ति नगर जालंधर के चेयरमैन विपिन सभरवाल ने की इस मौके पर जालंधर कैंट के भाजपा नेता एवं मंडल-17 के प्रधान सागर जॉर्ज मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने भगवान वाल्मीकि जी की प्रतिमा के आगे प्रज्वलित ज्योत को नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। समिति की ओर से उन्हें सिरोपा देकर सम्मानित भी किया गया कार्यक्रम में पूर्व सरपंच सोढी, राकेश बटाला, रवि कसंपीर, हैप्पी, निक्का लहोरिया सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।...

जालंधर कैंट में श्री रामलीला कमेटी रजिस्टर द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री का जरूरी सामान ले जाया गया

Jalandhar Cantt, Punjab, Uncategorized
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :-  श्री राम लीला कमिटी जालंधर कैंट दवारा बाड़ पीड़ितो के लिए राहत सामग्री अथवा मेडिकल की ज़रूरतों का सामान ले जाया जा रहा है इस मौक़े पर रजिंदर बंसल, रमन मित्तल,चेतन गर्ग,राहुल गर्ग,मुक़ाल गर्ग,मोहित शर्मा,कुमार जैन,सुशांत शर्मा, हरसिमरन सिंह, राहुल अग्रवाल, उदित शर्मा,रवि शर्मा आदि उपस्थित रहे...

बारिश ने बरपाया कहर, फिल्लौर में बढ़ा जलस्तर, देखें Live

Jalandhar, Punjab, Uncategorized
पंजाब (राहुल अग्रवाल) :- पंजाब में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश ने कहर बरपाया हुआ है। 10 जिले बाढ़ के कारण बुरी तरह प्रभावित हैं। पहाड़ों से आ रहे पानी का भार झेलने के लिए बांधों की स्टोरेज क्षमता कम पड़ने लगी है। साल दर साल बाढ़ की चुनौती बढ़ रही है। इस समय पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, अमृतसर, तरनतारन और मोगा में हालात काफी चिंताजनक बने हुए हैं वहीं देर रात रोपड़ हैडवर्कस से फिल्लौर में पानी छोड़ा गया। वहीं शनि मंदिर में 2 फीट तक पानी घुस गया है। लगातार हो रही बारिश से हालात खराब होने शुरू हो गए है। जानकारी के अनुसार गांव में पानी 8 फीट तक भर गया है और रास्ता बंद कर दिया गया है। दूसरी ओर प्रशासन द्वारा दरिया के पास रहने बसने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जा गया है। घरों को अब खाली करवा दिया गया है। लेकिन आज फिल्लौर में पानी का स्तर काफी बढ़ ...

जालंधर कैंट मोहल्ला नंबर 10 मे श्री बड़ा मंदिर में गणपति बप्पा मोरया के जयघोष के साथ मुर्ति स्थापना की गई l

Jalandhar Cantt, Punjab, Uncategorized
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- श्री गणपति उत्सव सेवा मंडल द्वारा 18वें वार्षिकोत्सव का शुभारंभ श्री बड़ा मंदिर में गणपति बप्पा मोरया के जयघोष के साथ मुर्ति स्थापना से हुआ। इस अवसर श्री बड़ा मंदिर मोहल्ला नं 10 में गणपति महाराज के चरणों में पंडित सुरेश वत्स ने मंडल के सदस्यों के साथ धार्मिक विधि विधान से पूजा अर्चना की। मंडल प्रधान धर्मवीर जिंदल ने कहा कि गणपति महाराज की कृपा से व भक्तों के सहयोग 18वां वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है तथा सच्ची श्रद्धा भावना से पूजा करने वाले भक्तों की हर मनोकामना गणपति महाराज पूरी करते है तथा गणपति महाराज की मुर्ति को विशेष रथ में विराजित किया गया व नारियल फोड़कर नगर परिक्रमा का शुभारंभ किया गया। छावनी के बाजारों में भक्तों ने पुष्प वर्षा से गणेश जी का स्वागत किया व आरती उतारी। मंदिर में ढोल ताशे पर नृत्य करते हुए पूरी श्रद्धा भक्ति भावना से मुर्ति स्थापना की...

जालंधर भाजपा ने CM मान का पुतला फूंक किया जोरदार प्रदर्शन

Jalandhar Cantt, Punjab, Uncategorized
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधरशहरी द्वारा प्रदेश भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा के आह्वान पर शहर के चारों विधानसभा हल्कों में मान सरकार की धक्केशाही और पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू एवं पूर्व संसदीय सचिव भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण देव भंडारी पर पंजाब पुलिस द्वारा पक्षपात रवैया अपनाते हुए मान सरकार के दबाव में जो उनकी गिरफ्तारी की उसके खिलाफ पूतला फूंक प्रदर्शन किया गया। जालंधर कैंट विधानसभा क्षेत्र में वार्ड नं 17 जालंधर शहरी के प्रधान सागर जॉर्ज द्वारा पुतला फूंक प्रदर्शन का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि मान सरकार पुलिस तंत्र का गलत तरीके से इस्तेमाल कर पंजाबियों को केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित कर रही है जो पंजाब के लोग कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मान सरकार की घटिया राजनीतिक सोच और पंजाब विरोधी नीतियां जगजाहिर हो चुकी है और 2027 में आप पार्टी की ...

भाजपा ने कैंट विधानसभा के बांबियावाल मे बैठके कर जनता की मुश्किलें सुनी

Jalandhar Cantt, Punjab, Uncategorized
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल )कैंट विधानसभा मे भारतीय जनता पार्टी जालंधर शहरी के मंडल-17 प्रधान जॉर्ज सागर द्वारा बांबियावाल इलाके मे बैठक का आयोयजन किया गया।इस बैठक मे जालंधर कैंट विधानसभा प्रभारी जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की और जालंधर भाजपा के प्रवख्ता सन्नी शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित हुए।इस अवसर पर लोगो की मुश्किलें और विचार सुनने के बाद महामंत्री अशोक सरीन हिक्की ने कहा पिछले 10 सालों से कैंट विधानसभा मे कांग्रस का विधायक होने के बावजूद आज भी पूरी विधानसभा इलाके मे एक दो मुख्य सड़के छोड़ कर पूरे इलाके मे हर पिंड को जाने वाले लिंक रोड टूटी पड़ी है।जिनको लेकर कभी विधायक और मौजूदा आम आदमी पार्टी की सरकार ने ठीक करवाने की आवाज नहीं उठाई।इसी वजह से हर रोज़ लोग परेशानियों का सामना कर रहे है।सरीन ने बताया की मौजूदा विधायक और आम आदमी पार्टी की मिलीभगत के चलते कैंट विधानसभा में मोदी सरकार द्वा...

जालंधर में बस ड्राईवर को आई नींद,सड़क के दूसरी तरफ़ गई बस 3 लोगों की मौत

Jalandhar, Punjab, Uncategorized
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :जालंधर में बीती रात बस ड्राइवर को नींद आने से बड़ा सड़क हादसा हो गया है जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पंजाब रोडवेज़ की बस जो कि दिल्ली से जालंधर आ रही थी कि सेठ हुक्म चंद कालोनी के बाहर कपूरथला रोड पर अचानक चलती बस में ड्राइवर को नींद आ गई जिस कारण बस सड़क के दूसरी तरफ़ चली गई जहां सामने से आ रहे टेम्पो (छोटा हाथी) जिसमें एक महिला सहित दो युवक थे से जा टकराई जिसमें तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद तीनों की लाशों को टेम्पो को काटकर बाहर निकाली गई। घटना के बाद पहुँची पुलिस ने बस को क़ब्ज़े में ले लिया है।...

जालंधर में शर्मनाक घटना-6 महीने की बच्ची का नाना-नानी ने किया कत्ल

Jalandhar, Punjab, Uncategorized
जालंधर (राहुल अग्रवाल) : रात को रो रही 6 महीने की मासूम बच्ची को चुप करवाने की बजाएँ कलयुगी नाना नानी ने बच्ची का कत्ल करके उसकी लाश को लिफ़ाफ़े में डालकर नहर की पुली में फैंक दिया। घटना जालंधर के भोजपुर इलाके की है। जहां 6 महीने बच्ची को नाना नानी के पास छोड़कर तीसरी शादी के बाद चौथे आशिक के साथ भागी मां से नाना नानी पहले ही परेशान थे जो बच्ची रात को मां की याद में रोती रही 6 महीने की बच्ची नाना नानी ने परेशान होकर उसका कत्ल कर दिया। जालंधर के भोगपुर की है यह दर्दनाक घटना है भोगपुर के गांव डला में नाना नानी ने 6 महीने की धोती की हत्या कर लिफाफे में डाल टांडा की पुली में फेंका जहां भोगपुर पुलिस ने बच्ची के पिता के बयानों पर नाना नानी पर हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।...
Call Us