Monday, January 19
Shadow

Uncategorized

जालंधर कैंट श्री बांके बिहारी मंडल 7वीं भजन संध्या

Jalandhar Cantt, Punjab, Uncategorized
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल)- जय श्री श्याम, जय श्री श्याम दिनाक 07/04/2024 को  श्री श्याम बाबा जी का जागरण गगन पैलेस मे बहुत धूम धाम से मनाया गया l इस अवसर पर श्री हिमांशु , श्री नरेश सैनी, श्री शुभम शर्मा जी ने बाबा जी के भजनों का गुणगान किया l जिसमें लाखों की गिनती में भक्तो ने पहुंच कर बाबा का आशीर्वाद  प्राप्त किया और भजनो  का आनंद लिया l श्री बाँके बिहारी मंडल के सभी सदसयो ने आये हुए सभी भक्तों का धन्यवाद किया l इस अवसर पर प्रधान अनुज शर्मा, राहुल जिंदल, अरुण गोयल, मनीष जिंदल, कुलभूषण जिंदल, हरविंदर सिंह पप्पू, शोभित, संजय नागपाल, यतिन सहदेव, संदीप शर्मा, दक्ष जिंदल, अंकुश, अभिनव, अंकुर गोयल, रोहित, मोहित, हेमन्त आदि मोजूद रहे l...

जालंधर देहाती पुलिस की अवैध माईनिंग के खिलाफ सख्ती

Jalandhar, Punjab, Uncategorized
जालंधर (राहुल अग्रवाल) जालंधर ग्रामीण पुलिस ने अवैध माईनिंग करने वालों के खिलाफ शिंकजा कसते हुए पिछले एक साल में थाना फिल्लौर और बिलगा में 14 मामले दर्ज कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया है जानकारी देते हुए स.एस.पी.श्री मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि देहाती पुलिस ने सतलुज दरिया में किसी भी प्रकार के अवैध माईनिंग को रोकने के लिए माईनिंग विभाग की टीमों के मिलकर लगातार की कार्रवाई दौरान जहां छापेमारी की गई, वहां मौके पर दोषियों को काबू करके चालान पेश करने की प्रक्रिया की जा रही है।उन्होंने कहा कि फिल्लौर उपमंडल के अंतर्गत सतलुज दरिया के क्षेत्र में गश्ती टीमों द्वारा की गई निगरानी के कारण फिल्लौर में 10 मामले दर्ज किए गए है। इसके अलावा बिलगा में 4 मामले दर्ज कर लोगों को गिरफ्तार किया गया है।इसके अलावा 7 ट्रैक्टर/ट्रॉली, एक पोकलेन, 2 जेसीबी मशीनें और टिप्पर भी जब्त किए गए है। उन्होंने यह भी कहा क...

जालंधर के श्री माता वैष्णो मंदिर में चोरी

Jalandhar, Punjab, Uncategorized
जालंधर-(राहुल अग्रवाल)-जालंधर में मॉडल हाउस चौक में स्थित श्री वैष्णो माता मंदिर में चोरों ने घुसकर चोरी कर ली। आरोपी मंदिर के अंदर से दान पात्र का पैसा, सीसीटीवी और उसका डीवीआर चोरी कर अपने साथ ले गए थे। मामले की जांच थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने शुरू कर दी है। बता दें कि जहां चोरी हुई है, वह एक भीड़भाड़ वाला चौक है। जहां पर हमेशा पुलिस की गश्त रहती है। मगर फिर भी आरोपी आए और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। वहीं, मंदिर से थाना-5 और थाना भार्गव कैंप सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर है। मंदिर के पुजारी प्रहलाद शर्मा ने बताया कि वह रोजाना की तरह सुबह करीब 5:00 बजे मंदिर पहुंचे थे। जहां उन्होंने देखा कि मंदिर के अंदर लगी सारी अलमारियां टूटी हुई थी। जब पुजारी सीसीटीवी चेक करने गया तो पता चला कि उक्त आरोपी सीसीटीवी और डीवीआर भी चोरी कर ले गए थे। दान पात्र के ताले भी टूटे हुए थे। वारदात के बाद पु...

Sushil Rinku: जालंधर के सांसद सुशील रिंकू समेत 141 MP सस्पैंड, जाने वजह

Jalandhar, Punjab, Uncategorized
जालंधर (राहुल अग्रवाल)- आजादी के बाद लोकसभा में पहली बार एक साथ 49 सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है। अब तक 141 सांसद सस्पैंड किए गए हैं। संसद से सस्पैंड किए जाने वालों में से जालंधर के आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील रिंकू भी शामिल हैं। लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने बड़ा एक्शन लिया है। आम आदमी पार्टी के जालंधर से सांसद सुशील रिंकू पर भी एक्शन लिया गया। संसद में सासंद सुशील रिंकू ने अपनी नाराजगी जताई और शीतकालीन सत्र में सदन पर हुए हमले को लेकर सवाल उठाए थे। इसके बाद लोकसभा स्पीकर ने एक्शन लेते हुए उन्हें फिर से सस्पेंड कर दिया है। सस्पैंड होने के बाद सुशील रिंकू ने कहा कि सच बोलने और सवाल पूछने वाले आज सदन से सस्पेैंड किए गए हैं। सुशील रिंकू ने कहा कि जनता देख रही है कि संसद में किस तरह की गंदी राजनीतिक की जा रही है। आपको बता दें कि संसद से पहले 92 और अब 49 सांसदों के सस्पेंड होने के बाद कुल...

जालंधर में पुलिस ने मेडिकल स्टोर पर मारा छापा, नशीली दवाईयां बरामद

Jalandhar, Punjab, Uncategorized
जालंधर (राहुल अग्रवाल)- जालंधर से बड़ी खबर है। जालंधर पुलिस ने बस्तियात इलाके के छापेमारी करते हुए एक मेडिकल स्टोर से नशीली दवाईयां बरामद की है। पुलिस ने मेडिकल स्टोर के मालिक को हिरासत में लिया है। जालंधर के घासमंडी के पास एक मेडिकल स्टोर पर पुलिस ने छापा मारा है। छापेमारी में नशीली दवाईयां बरामद हुई है। पुलिस ने मेडिकल स्टोर के मालिक से पूछताछ करने के लिए हिरासत में ले लिया है। घासमंडी के मेडिकल स्टोर पर छापाजानकारी के मुताबिक घासमंडी में स्थित एक मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाइयां बिकने की लगातार शिकायतें आ रही थीं। आज शाम को एक शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान नशीली दवाईयां मिली है। पुलिस ने कहा है कि मेडिकल स्टोर के मालिक से पूछताछ की जा रही है। आपको बता दें कि शहर में नशा लगातार बिक रहा है। मेडिकल स्टोर समेत शहर के कई इलाकों में खुलेआम नशा बिक रहा है।...

श्री गुरु महाराज जी की वार्षिक बरसी 7 दिसंबर दिन गुरुवार को मनाई गई।।

Moga, Punjab, Uncategorized
प्रवीन गोयल ( मोगा) :  श्री गुरु महाराज जी की वार्षिक बरसी 7 दिसंबर दिन गुरुवार को मनाई गई । दिनांक 6 दिसंबर दिन बुधवार को प्रातः 10:00 बजे श्री रामचरितमानस के पाठ प्रारंभ किए गए और 7 दिसंबर को प्रातः 8:00 बजे हवन यज्ञ किया गया व 10:30 बजे पाठ का भोग डाला गया। इसके उपरांत भंडारा लगाया गया। कथा वाचक श्री पवन निर्मल जी ने श्री गुरु महाराज जी की जीवनी पर प्रकाश डाला। मेजर सिंह बराड मोठा वाला ने भी गुरु जी की जीवनी पर प्रकाश डाला । समूह संगत में डॉक्टर सुखदेव सिंह गिल(गुरु हर सहाए) ,सरवन सिंह(तलवंडी बाई), बृजभूषण (गुरहर सहाय ),दीपक चावला, देवकीनंदन गोयल (मोगा),राजेंद्र गोयल (फिरोजपुर) दीपक सिंगला( फिरोजपुर) राम स्वरूप( बरीवाला) रणवीर भोला,चरण दास चनना ,फकीरचंद गोयल , रामकृष्ण गर्ग, ओम प्रकाश गर्ग, सहदेव शर्मा ,अजय गोयल, प्रवीन गोयल (मोगा),प्रहलाद राय ,बिशंबर दयाल ,अशोक कुमार ,संदीप गिरधर ,चंदन...

जालंधर के मशहूर ढिल्लों रिसॉर्ट में चली गोली, एक की मौत

Jalandhar, Punjab, Uncategorized
जालंधर (राहुल अग्रवाल)- जालंधर के रामामंडी से सटे तलहण रोड पर स्थित ढ़िल्लों रिसॉर्ट में गोली चोली है। उक्त घटना में 2 व्यक्ति के घायल होने की सूचना थी। इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई है। जिसके शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान दलजीत सिंह के रूप में हुई है। बताया जाता है कि दलजीत सिंह एनआरआई है। वहीं, जख्मी युवक का रामामंडी के जोहल अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल जांच के लिए थाना रामामंडी की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। वारदात के बाद से आरोपी रिसॉर्ट से फरार हो गए थे। क्राइम सीन से पुलिस ने चले हुए खोल बरामद किए हैं। मिली जानकारी के अनुसार रिजॉर्ट में बर्थडे पार्टी चल रही थी। इस दौरान रिश्तेदारों के बीच विवाद हो गया। इस गुस्साए व्यक्ति ने अपना वेपन निकालकर दूसरे रिश्तेदार के सिर पर गोली मार दी। वहीं, बचाने आए युवक पर भी उक्त आरोपी ने गोली च...

नेपाल में भयंकर भूंकप, नेपाल में मची तबाही, अब तक 128 लोगों की मौत, कई घायल

Uncategorized
नेपाल (राहुल अग्रवाल) नेपाल में शुक्रवार रात तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। रात करीब 11.30 बजे 6.4 की तीव्रता से आए भूकंप से भारी तबाही हुई है। इसमें अबतक 128 लोगों की मौत हो गई है। अभी यह आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है। वहीं मलबे में दबने के कारण कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए। जिन्हें इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया है। बता दें कि भूकंप का केंद्र काठमांडू से 331 किमी उत्तर-पश्चिम में 10 किमी जमीन के नीचे था। वहीं नेपाल में दो जिले इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। इनमें रुकुम पश्चिम में 36 और 105 लोगों ने जाजरकोट में जान गंवाई। वहीं भूकंप का असर भारत में भी देखने को मिला। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और बिहार की राजधानी पटना में झटके महसूस किए गए।इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल में भूकंप के कारण हुए जान-माल के नुकसान पर दुख व्यक्त किय...

सुरक्षा के मद्देनज़र त्योहारी सीजन के चलते ACP नार्थ ने सिटी रेलवे स्टेशन में डॉग स्क्वॉड के साथ की चैकिंग

Uncategorized
जालंधर : (राहुल अग्रवाल) त्योहारी सीजन में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस अलर्ट हो गई है। शहर की पुलिस की ओर से सभी पब्लिक प्लेस, बस स्टैंड व रेलवे स्टेशनों में समय-समय पर चेकिंग की जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार दोपहर ACP नार्थ दमनवीर की अगुवाई में जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन में चेकिंग की गई,ताकि किसी भी तरह से शरारती तत्व लोगों को नुकसान न पहुंच सके। इस मौके पर जानकारी देते हुए ACP दमनवीर सिंह ने कहा कि शरारती तत्व किसी भी तरह से लोगों को नुकसान न पहुंचा दे, इसके लिए वह अपनी टीम के साथ समय-समय पर चेकिंग करते रहते हैं। इसी सिलसिला में आज भी डॉग स्क्वॉड के साथ स्टेशन पर चेकिंग करने के लिए पहुंचे हैं। चेकिंग के दौरान यात्रियों के सामान की चेकिंग की गई। इसके अलावा वेटिंग हॉल में मशीन व डॉग्स स्क्वॉड की मदद से चेकिंग की गई। इस चेकिंग के दौरान एसीपी दमनवीर सिंह के सा...

विधायक शीतल अंगुराल की हरकत को लेकर हाईकमान सख्त, जारी किया नोटिस

Uncategorized
जालंधर (राहुल अग्रवाल) विधायक शीतल अंगुराल द्वारा फेसबुक पर लाइव होकर नाम लिए बिना सांसद सुशील कुमार रिंकू के खिलाफ जमकर बयानबाजी करना महंगी पड़ सकती है क्योंकि हाईकमान ने शीतल अंगुराल पर सख्त एक्शन लेते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। सांसद सुशील रिंकू पर लाइव होकर उनके खिलाफ बोलने को लेकर विधायक शीतल अंगुराल को 15 दिन के अंदर जवाब देना होगा। पार्टी ने फटकार लगाते हुए कहा कि अपनी पर्सनल लड़ाई को सोशल मीडिया पर लाने के बाद विरोधी पार्टि को उंगली उठाने का मौका मिला है। जिक्रयोग्य है कि अपने बेहद करीबी आप नेता मुकेश सेठी की गिरफ्तारी के बाद विधायक शीतल अंगुराल भड़क उठे और फेसबुक पर लाइव होकर नाम लिए बिना सांसद सुशील कुमार रिंकू के खिलाफ जमकर बयानबाजी की। करीब आधे घंटे की वीडियो में शीतल अंगुराल ने कहा कि लोकसभा सीट जिताने के लिए उन्होंने सभी गिल-शिकवे दूर कर सांसद का साथ दिया ले...
Call Us