जालंधर(राहुल अग्रवाल):- थाना बस्ती बावा खेल में हुई महिला कमलजीत कौर की हत्या के मामले में जहां थाना स्तर पर पुलिस हाथ मलती रही वही सीआईए की टीम ने हत्या आरोपी युवक क़ाबू कर लिया है, बताया जा रहा है कि कातिल युवक लूट की नीयत से घर में घुसे थे पर महिला ने शोर मचाना शुरू किया तो लुटेरों ने उसको चाकू मारकर मौत के घाट उतर दिया।
घटना के बाद लुटेरे गहने लूट फ़रार हो गए। दो दोस्तों ने ये हत्या की थी जो दोनों काजी मंडी के रहने वाले बताए जा रहे है। जिनमें एक का नाम राजकुमार बताया जा रहा है जिनसे लूट के गहने भी बरामद कर लिए गए है।