जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- अवैध कॉलोनियों को काटने वाले भू-माफियाओं के चक्कर में अब लोगों को नहीं फसने दिया जाएगा। मीडिया हाउस के अध्यक्ष सुनील कुमार ने यह बात एक कार्यक्रम दौरान लोगों को समझाते हुए कही।उन्होंने कहा कि सरकारें इन कालोनाइजरों पर नकेल कसने में हमेशा विफल साबित होती रहीं हैं क्योंकि सबंधित विभाग नगर और अन्य ड्वेल्पमेंट अथॉरिटीज के सरकारी भ्रष्ट अधिकारी इनके गुलाम बन कर सिर्फ अपनी जेबें भरने का काम करते है।
इन माफिया लोगों पर राजनेतिक नेताओं का भी आशीर्वाद बना रहता है। ये लोग मात्र एक छोटी सी रकम देकर फाइल बनवाकर कॉलोनी की अप्रूवल के लिए अप्लाई किए होने का कहकर भोले भाले लोगों को अनअप्रूव्ड कॉलोनी में प्लॉट्स बेच कर खुद कमाई करके निकल जाते है परंतु बाद में भोले भाले लोगों को इसका खामियाजा दुगने पैसे देकर भुगतना पड़ता है क्योंकि उन्होंने जिस जमीन को अपने खून पसीने और मेहनत की कमाई से खरीदा होता है असल में वो एग्रीकल्चर लैंड होती है।
इस पर रिहायशी मकान या कमर्शियल दुकान बनाने के लिए सरकार से सीएलयू अप्रूवल करवानी होती है,कई विभागों से एनओसी लेना जरूरी होता है और कॉलोनाइजर इन नियमों की परवाह किए बिना लोगों की कमाई की साथ साथ सरकार के रेवेन्यू पर भी डाका मार कर खुद खिसक जाते है बाद में लोगों को दोगुने पैसे सरकार को देने पड़ते है अन्यथा कभी भी सरकार उनकी जगह या मकान,कोठी आदि पर कर्रवाई करके उसे गिरा सकती है। इस करके लोगों को चाहिए कि जमीन खरीदने के वक्त सावधानी से पैसे सिर्फ सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलोनी में ही जगह खरीदें।
आखिर में सुनील कुमार ने घोषणा करते हुए कहा कि उनकी एसोसिएशन के पत्रकार अब भोले भाले लोगों को इन माफियाओं के जाल में नहीं फसने देंगे जिसकी शुरुवात दीप नगर,बडिंग तथा परागपुर में देखने को मिलेगी।इस इलाकों में भी भू-माफियाओं का धंधा काफी बड़े स्तर पर चल रहा है।उन्होंने कहा कि एसोसिएशन इन अवैध कॉलोनियों तथा निर्माणों का जमकर विरोध करेगी जिसके लिए कानूनी तौर पर लड़ाई लड़ने के लिए भी कुछ कानून के माहिरों को एसोसिएशन के साथ जोड़ा गया है।उन्होंने कहा कि इसके साथ साथ एक दूसरी टीम का गठन भी किया गया है जो समय समय पर लोगों को जागरूक करने तथा जमीनी हकीकत बता कर पत्रकार होने का अपना फर्ज निभाएंगे।लोगों को शिकायत करने के लिए नंबर भी दिए जायेंगे जिन पर आम जनता उन्हें संपर्क करके अपनी समस्या बता सकेंगे। मीडिया हाउस हमेशा आम लोगों के साथ खड़ा नजर आयेगा।