Saturday, February 15
Shadow

सुरक्षा के मद्देनज़र त्योहारी सीजन के चलते ACP नार्थ ने सिटी रेलवे स्टेशन में डॉग स्क्वॉड के साथ की चैकिंग

Share Please

जालंधर : (राहुल अग्रवाल) त्योहारी सीजन में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस अलर्ट हो गई है। शहर की पुलिस की ओर से सभी पब्लिक प्लेस, बस स्टैंड व रेलवे स्टेशनों में समय-समय पर चेकिंग की जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार दोपहर ACP नार्थ दमनवीर की अगुवाई में जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन में चेकिंग की गई,ताकि किसी भी तरह से शरारती तत्व लोगों को नुकसान न पहुंच सके। इस मौके पर जानकारी देते हुए ACP दमनवीर सिंह ने कहा कि शरारती तत्व किसी भी तरह से लोगों को नुकसान न पहुंचा दे, इसके लिए वह अपनी टीम के साथ समय-समय पर चेकिंग करते रहते हैं। इसी सिलसिला में आज भी डॉग स्क्वॉड के साथ स्टेशन पर चेकिंग करने के लिए पहुंचे हैं। चेकिंग के दौरान यात्रियों के सामान की चेकिंग की गई। इसके अलावा वेटिंग हॉल में मशीन व डॉग्स स्क्वॉड की मदद से चेकिंग की गई। इस चेकिंग के दौरान एसीपी दमनवीर सिंह के साथ थाना नंबर 3 के प्रभारी राजेश ठाकुर , जीआरपी सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार व सभी थानों की पुलिस टीम भी उनके साथ मौजूद रही।

Call Us