जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- मोहल्ला नंबर 23 जालंधर कैंट के सदस्यों की तरफ से मिलजुल कर शांति हवन करवाया गया। जिसमे पंडित मधु सुदन शास्त्री जी ने पुरे विधि विधान से मंत्रो का जाप करते हुए हवन को सम्मन किया। हवन के पश्चात कंजक पूजन हुआ। और कड़ी चावल का लंगर भी लगाया गया।
इस मौके पर इंदरजीत तोखी,दीपक अग्रवाल,राजीव अरोड़ा,गौरव अरोड़ा,हरबंस लाल टेलर, पवन कुमार, लकी वर्मा, केतन शर्मा,गिरिक, मुकेश गुप्ता,निखिल गुप्ता,गगन अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, दीना नाथ, संजीव अरोड़ा(लवली) और मोहल्ला निवासी मौजूद रहे।
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!