Thursday, March 13
Shadow

गुपचुप तरीके से सुखवीर बादल से मुलाक़ात विजय सांपला जा सकते है शिअद मे बीजेपी वोट बैंक को खतरा

Share Please

फगवाड़ा (राहुल अग्रवाल)पंजाब के होशियारपुर से बीजेपी द्वारा टिकट न दिए जाने से नाराज पूर्व SC कमिशन चेयरमैन, पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री विजय सांपला गुपचुप तरीके से शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल से मिले। सूत्रों के अनुसार अब ये क्लियर हो गया है कि सांपला जल्द बीजेपी छोड़कर शिअद जॉइन कर सकते हैं। क्योंकि सुखबीर बादल के साथ हुई मुलाकात के बाद ये लगभग तय माना जा रहा है कि सांपला शिअद की ओर से होशियारपुर से चुनाव लड़ेंगे।

अगर विजय सांपला बीजेपी छोड़कर शिअद में जाते हैं तो होशियारपुर में बीजेपी की जीत आसान नहीं होगी। वहीं, शिअद की एक मीटिंग के बाद सुखबीर बादल ने विजय सांपला से पर्सनल मुलाकात की थी। सूत्रों के अनुसार, जल्द ही सांपला शिअद की बड़ी लीडरशिप की अध्यक्षता में अकाली दल जॉइन करेंगे। अगर सांपला भाजपा को अलविदा कहते हैं तो वह अपने साथ कई भाजपा नेताओं को भी अकाली दल में शामिल करवा सकते हैं

Call Us