Wednesday, December 3
Shadow

Author: sampooranpunjabnews@gmail.com

कांग्रेस हाईकमान ने भारत भूषण आशु, परगट सिंह और कुशलदीप सिंह ढिल्लों के इस्तीफे किये स्वीकार

Chandigarh
चंडीगढ़ ( राहुल अग्रवाल) : कांग्रेस हाईकमान ने पंजाब के वरिष्ठ नेताओं भारत भूषण आशु, परगट सिंह और कुशलदीप सिंह ढिल्लों के इस्तीफे आधिकारिक रूप से स्वीकार कर लिए हैं। आशु कार्यकारी अध्यक्ष थे और परगट और ढिल्लों को पीपीसीसी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था।पंजाब के कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के हवाले से एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के ज़रिए इस कदम की पुष्टि की। यह घोषणा लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के दौरान और उसके बाद पंजाब कांग्रेस के भीतर जारी आंतरिक असंतोष और पुनर्गठन के बीच की गई है।...

जालंधर में तीन सगे भाइयों पर जानलेवा हमला,एक की हत्या

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :जालंधर में देर रात करीब एक दर्जन हमलावरों ने तीन भाइयों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया और वहां से फरार हो गए। घटना में एक भाई की मौत हो गई, जबकि दो भाइयों को इलाज के लिए जालंधर पठानकोट हाईवे पर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद रामा मंडी थाने की पुलिस जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सोमवार रात 10:45 बजे रामा मंडी थाने के अंतर्गत आने वाले सुच्ची पिंड में हुई। तीनों भाइयों पर पुरानी रंजिश के चलते हमला किया गया। मृतक की पहचान सुच्ची पिंड निवासी मनदीप सिंह के रूप में हुई है। वहीं भाई मुकेश कुमार और पवन कुमार गंभीर रूप से घायल हैं। मंदीप सैर करने के लिए घर से निकला था मिली...

Bomb Threat In Air India Flight: फिर मुसीबत में एयर इंडिया की फ्लाइट, करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

Thailand
( राहुल अग्रवाल) : इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि एयर इंडिया (Air India) के विमान में बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया है जिसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की गई है। फ्लाइट की थाईलैंड में इमरजेंसी लैंडिंग मिली जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया के विभाग में उस समय दहशत फैल गई जब उसमे बम मिलने की सूचना मिली। इसके बाद एयर इंडिया फ्लाइट की थाईलैंड (Thailand) में इमरजेंसी लैंडिंग की गई। बताया जा रहा है कि ये फ्लाइट थाईलैंड के फुकेट से दिल्ली आ रहा था। इस विमान में 156 लोग सवार थे। वहीं फ्लाइट नंबर AI-379 बताई जा रही है।...

विदेश में स्कूल के छात्र ने चलाई गोलियाँ,11 बच्चों कीं दर्दनाक मौत

Uncategorized
( राहुल अग्रवाल) : विदेश में अपने ही स्कूल में छात्र ने क्लास रूम में घुसकर गोलियाँ चला दी जिसमें 11 छात्रों कीं दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि हमलावार को भी गोली मार दी गई है। घटना के बाद पहुँची पुलिस ने सारा इलाक़ा सील करके जाँच शुरू कर दी है, स्कूल में हथियार कैसे गया इसकी जाँच की जा रही है। घटना ऑस्ट्रिया के ग्राज शहर में मंगलवार सुबह एक हाई स्कूल में फायरिंग की घटना हुई। इसमें कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 28 घायल हो गए। उनमें से कम से कम चार की हालत बेहद गंभीर है। कुछ लोगों के सिर में भी गोली लगी है। पुलिस ने इलाके में बड़ा ऑपरेशन शुरू कर दिया है और लोगों से कहा गया है कि वे वहां से दूर रहें। ऑस्ट्रियाई मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, सुबह करीब 10 बजे स्कूल के अंदर गोलियों की आवाजें सुनी गईं। इसके तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस प्रवक्ता सबरी योर्गुन ने बताया कि पुलिस अभी भी यह पत...

जालंधर में बिना ड्राइवर के रोड पर 150 मीटर दौड़ा टैंकर, कई वाहनों को मारी टक्कर, दो घायल

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) : जालंधर में अमृतसर हाईवे (Jalandhar Amritsar Highway) पर स्थित इंडियन ऑयल (Indian Oil) के डिपो के पास सर्विस लेन पर खड़ा एक ऑयल वाला ट्रक (टैंकर) अपने आप चलने लगा और करीब 150 मीटर तक दौड़ता रहा।

MLA रमन अरोड़ा का रिमांड ख़त्म अदालत में पेश, सुनाया ये फैसला

Jalandhar, Punjab
जालंधर ( राहुल अग्रवाल) :जालंधर के विधायक रमन अरोड़ा के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस को पाँच दिन का रिमांड मिला था जो रिमांड वीरवार को ख़त्म होने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया। अदालत में रमन अरोड़ा के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के कई प्रूफ़ विजिलेंस के हाथ लगे जो अदालत में पेश किए गए वहीं रमन अरोड़ा के वकील के द्वारा दलील भी दी गई कि उन्हें फँसाया जा रहा है। अदालत में रमन अरोड़ा का वीरवार बाद दोपहर 4 दिन का रिमांड दिया गया। विजिलेंस अब जालंधर में नहर की चोरी वाली घटना सहित शहर की दर्जनों कॉलोनियों दुकानों अस्पतालों के डाटे इकट्ठा कर रही है जो रमन अरोड़ा की शह पर बने। वेस्ट में भी नक़ली NOTICE के चर्चे वहीं जालंधर सेंट्रल में नक़ली नोटिस देने वाले एटीपी सुखदेव विशिष्ट कुछ समय से अब जालंधर वेस्ट में तैनात थे। जहां पर उन्होंने कई नाजायज बन रही बिल्डिंगो को नोटिस जारी कि...

रमन अरोड़ा के सेन्ट्रल हल्के में बन सकते है हल्का इंचार्ज नितिन कोहली

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :जालंधर शहर के बड़े उद्योगपति एवं पूर्व मंत्री सोम प्रकाश के खासम खास नितिन कोहली कल करेंगे आम आदमी पार्टी ज्वाइन रमन अरोड़ा के सेन्ट्रल हल्के में बन सकते है हल्का इंचार्ज

ब्रिंग पिंड के राम नगर कॉलोनी मे तेज आंधी से गिरा बिजली का पोल।

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) : गांव ब्रिंग पिंड राम नगर कॉलोनी के पास शनिवार को तेज आंधी से कई बिजली के खंबे गिर कर टूट गए जो की इतवार को सुबह बिजली बोर्ड में अफसर के मोबाइल पर टूटे हुए खंबे की फोटोस गांव वालों ने डाल दी और फोन कर बताया की कोई भी जानी नुकसान हो सकता है तारे जमीन को छू रही है इस टूटे हुए पोल को कई बड़ी अखबारों जैसे दैनिक जागरण ने अपनी अखबार में प्रकाशित भी किया पर बिजली बोर्ड पर कोई जू नहीं रिंग रही, इसे कई बार बात होने पर गांव वालों को यह जवाब मिलता है कि ठेकेदार को बताया गया है और वर्कर्स स्ट्राइक पर है शायद बिजली कर्मचारी कोई बड़ी अनहोनी होने की राह देख रहे हैं ।...

MLA रमन अरोड़ा की गिरफ़्तारी के बाद ये चेहरा होगा AAP में शामिल,लड़ेगा चुनाव

Jalandhar, Punjab
जालंधर ( राहुल अग्रवाल) :जालंधर में विधायक रमन अरोड़ा की गिरफ़्तारी के बाद जालंधर सेंट्रल में उपचुनाव करवाने की तैयारी ज़ोरों पर है, जिसमें अब पार्टी पुराने किसी चेहरे को मैदान में नहीं उतारेगी। पार्टी हाईकमान जालंधर में आकर खुद इस चेहरे को पार्टी में शामिल करवाने जा रही है, पार्टी हाईकमान वीरवार को खुद आकर जालंधर में इस बड़े चेहरे को आम आदमीं पार्टी में शामिल करवाने जा रही है, इस उपयोगपति के पार्टी में शामिल होने के बाद जालंधर में बड़ा सत्ता परिवर्तन भी होना अनिवार्य है पार्टी बदनाम चेहरों पर अब कारवाई करके कुछ ऐसे चेहरे को पार्टी में शामिल करने जा रही हैं जिनका क़द भी जालंधर में ऊँचा है ओर इमेज भी धूमिल नहीं है। जालंधर में वीरवार को पार्टी हाईकमान इस बड़े उद्योगपति को पार्टी में शामिल करवाके उपचुनावों में उम्मीदवार बनाने की तैयारी है।...

जालंधर कैंट:(राहुल अग्रवाल) जालंधर कैंट में 24 मई दिन शनिवार को करने वाले श्याम करवाने वाले श्याम सेवा स्समिति की तरफ से भव्य निशान यात्रा श्याम बाबा जी संकीर्तन करवाया गया ।

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट: (राहुल अग्रवाल) जालंधर कैंट में 24 मई दिन शनिवार को करने वाले श्याम करवाने वाले श्याम सेवा स्समिति की तरफ से भव्य निशान यात्रा श्याम बाबा जी की निकाली गई और संकीर्तन करवाया गया । जिसमे सुरिंदर सिंह सोढ़ी जी को मोर छड़ी दे कर सम्मानित किया गया । जिसमे बजरंग भवन के प्रधान भूषण अग्रवाल अथवा बांके बिहारी मंडल,आरएसएस, का पूर्ण सयोग प्राप्त हुआ,कमेटी के सभी सदस्यों ने सबका ध्यावाद किया । निशानयात्रा श्री बड़ा मंदिर से आरम्भ की गई और कीर्तन शाम को बड़ी धूमधाम से हुआ और श्याम प्रीमियो बहुत आनंद लिया और कमेंटी ने भण्डारा का भी आयोजन किया गया जिसमे गुणदीप सिंह लंबा, कमल अग्रवाल ,सागर राव,गुहान राव,राकेश कोचर, कुनाल गर्ग , करण अरोड़ा, पंकज शर्मा, , हिमांशु वाट्स ,राधा दास, सुधीर सिंगला, शुभम गर्ग ,हिमांशु खोसला, शुभम गर्ग, गौरव मित्तल, निशांत गोयल आदि सभी कमेटी मेंबर्स ने सबका दिल से ...
Call Us