Wednesday, December 3
Shadow

Author: sampooranpunjabnews@gmail.com

जालंधर में भाई ने किया बढ़े भाई का कत्ल

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल, देव गर्ग) :जालंधर देहात के थाना मकसूदां के अधीन आने वाले गांव रायपुर रसूलपुर में मकान के बंटवारे को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई को ही पीट पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान रायपुर निवासी सरबजीत के रूप में हुई है। वारदात के बाद मौके पर पहुंची थाना मकसूदा पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। परिवार के बयान दर्ज कर अगली कार्रवाई की जा रही है। आरोपी की पहचान गांव रायपुर निवासी मनजीत सिंह के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए थाना मकसूदा के प्रभारी बलबीर सिंह ने बताया कि सोमवार की रात को गांव रायपुर में दो भाइयों के बीच जमीन बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान दोनों में झगड़ा हुआ और बड़े भाई की मौत हो गई। मृतक के परिवार के बयान दर्ज किया जा रहे हैं इसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। मृतक की पत्नी रूपिंदर कौर ने बताया कि उनके देवर मनजीत सिंह के साथ उनके पति सरबजीत का पिछले...

जालंधर कैंट मे दलित नौजवान सुसाईड केस में पुलिस मुलाजिमों पर कड़ी कार्यवाही हेतु भाजपा प्रतिनिधिमंडल पुलिस कमिश्नर से मिला

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल, देव गर्ग) :जालंधर कैंट मे पुलिस अधिकारियों की प्रताड़ना से दुखी होकर आत्महत्या करने वाले दलित वाल्मीकि समाज नौजवान का परिवार भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता मे पुलिस मुलाजिमों पर कड़ी कार्यवाही करने को लेकर पुलिस लाइन जाकर जालंधर पुलिस कमीशनर धनप्रीत कौर से मुलाक़ात की है। इस अवसर पर पूर्व विधायक शीतल अंगुराल और सरबजीत मक्कड, अमरजीत सिंह अमरी, जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की, अमरजीत सिंह गोल्डी, जिला भाजपा मीडिया इंचार्ज तरुण कुमार, अमरजीत सिंह अमरी उपस्थित हुए। इस मौके पर भाजपा की और से पुलिस कमिश्नर को सख़्त कार्यवाही के मेमोरंडम दिया गया। इस मौके सुशील शर्मा ने कहा कि जालन्धर कैंट सुसाईड में पुलिस की मिलीभगत जगजाहिर हो चुकी है और उनकी धक्केशाही एवं भ्रष्टाचार से दुखी होकर आत्महत्या करने वाले युवक के परिवार अब इंसाफ के लिए भटक रहा है। उन...

AIG नरेश डोगरा डीजीपी डिस्क से सम्मानित

Jalandhar, Punjab
जालंधर ( राहुल अग्रवाल, देव गर्ग) :जालंधर में पिछले कई सालों से सेवा निभा रहे AIG नरेश डोगरा को डीजीपी डिस्क से सम्मानित किया है, क़ानून व्यवस्था को लेकर शहर में बढ़िया कारगुज़ारी करने को लेकर नरेश डोगरा को ये सम्मान दिया गया है। नरेश डोगरा इन दिनों पीएपी जालंधर में बतौर AIG तैनात है।

जालंधर कैंट में खाटू श्याम जी का आठवां विशाल जागरण गगन पैलेस में बड़ी श्रद्धा भाव से करवाया गया

Jalandhar, Punjab, Uncategorized
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल, देव गर्ग) श्री बांके बिहारी मंडल मोहल्ला नंबर 10 जालंधर कैंट कि ओर खाटू श्याम जी का आठवां विशाल जागरण गगन पैलेस में बड़ी ही श्रद्धा भाव से करवाया गया और विशाल भंडारा लगाया गया जिसमें हिंदुस्तान की प्रसिद्ध गायिका रश्मि शर्मा समस्तीपुर बिहार वाली और हिमांशु वत्स शिवम शर्मा जालंधर कैंट वालों ने अपने मधुर भजनों से सभी आई हुई संगत को निहाल किया व नाचने और गाने पर मजबूर किया बाद में खाटू श्याम जी की विशाल आरती की गई और बाद में छप्पन भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया जिसमें सभी जालंधर कैंट वासी मौजूद रहे...

जालंधर में कमिश्नरेट पुलिस की सख्ती से नशे की सप्लाई पर पड़ा बड़ा असर, सप्लाई हुई कम,

Jalandhar, Punjab
जालंधर ( राहुल अग्रवाल, देव गर्ग) :पंजाब सरकार की तरफ से नशे के खिलाफ छेड़े गए युद्ध ने नशा तस्करों के मन में खौफ पैदा कर दिया है। कमिश्नरेट पुलिस ने तो ऐसी सख्ती की है कि शहर में नशे की सप्लाई पर बड़ा असर पड़ा है। पुलिस के डर से नशे की सप्लाई जालंधर में बेहद कम हो गई है और इससे नशे का रेट डबल हो गया। नाम न छापने की शर्त पर एक युवक ने बताया कि वह नशे के दल दल में फंसा हुआ है। वह जिस नशे को 1800 में खरीदता था, अब वह 3400-3600 में खरीदना पड़ रहा है। इतना ही नहीं पहले सप्लाई उसी समय मिल जाती थी, लेकिन अब देरी से आ रही है और कुछेक सप्लायर तो बिल्कुल बंद कर चुके हैं। बता दें कि पंजाब सरकार ने नशे के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है। बड़े नशा तस्करों के घर और दुकानों पर बुल्डोजर चलाए जा रहे हैं। साथ ही उनकी प्रापर्टीज जब्त भी की जा रही है। रोजाना पंजाब में तस्करों के खिलाफ रेड की जा रही है। जालंधर में ...

जालंधर कैंट: सस्पेंड SHO हरिंदर सिंह व सिपाही जसपाल सिंह, युवक के आत्महत्या पश्चात मामला गर्माने पर CP का बड़ा एक्शन,

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल) : जालंधर कैंट की सीपी धनप्रीत कौर ने रविवार को बड़ा एक्शन लेते हुए थाना कैंट के SHO हरिंदर सिंह व सिपाही जसपाल सिंह को सस्पेंड कर दिया है। जानकारी अनुसार कैंट के एक युवक के सुसाइड पश्चात उक्त अधिकारियों पर पहले अवैध रूप से युवक को कस्टडी में लेने, फिर रिश्वत वसूलने तथा तत्पश्चात रिश्वत के पैसे लौटान की बात सामने आई थी। इस मामले में SHO की मृतक की बहन संग बातचीत की वीडियो भी सामने आई थी इस बारे परिवारिक लोगों ने कहा कि यह कार्यवाही सिर्फ दिलासा है। मृतक को इंसाफ के लिए उक्त अधिकारियों पर बनते उचित जुर्मों के अधीन FIR दर्ज की जानी चाइए या फिर इन्हें उचित जांच उपरांत नौकरी से टर्मिनेट करना चाइए।...

जालंधर कैंट मे 12 अप्रैल को श्री हनुमान जनमोत्सव मनाया जायेगा।

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट ( राहुल अग्रवाल, देव गर्ग) : जालंधर कैंट मे कर्ता धर्ता बालाजी सेवा संघ द्वारा 12 अप्रैल को मोहला न 11 के छोटे मंदीर मे श्री हनुमान जनमोत्सव का आयोजन किया जायेगा। कर्ता धर्ता बालाजी सेवा के सदस्यों ने सभी भक्तजनों से विन्ति की, सभी भक्त जन आये और जन्मोत्सव मनाये।

जालंधर कैंट मे श्री बांके बिहारी मंडल द्वारा आठवीं निशान यात्रा निकाली गई। 

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल, देव गर्ग) : जालंधर छावनी में श्री बांके बिहारी मंडल द्वारा खाटू श्याम जी की आठवीं निशान यात्रा निकालई गई, यह यात्रा बड़ी धर्मशाला से शुरू होकर विभिन्न बाजारों से होती हुई वापस धर्मशाला में पहुंची। इस निशान यात्रा में श्याम प्रेमी महिलाओं ने बढ़चढ़ कर यात्रा में हिस्सा लिया और श्याम बाबा के 351 निशान उठाए। इस अवसर पर परधान राहुल जिंदल, मनीष जिंदल, पंडित सुरेश वत्स, हिमांशु वत्स, शिवम शर्मा, हरविंदर सिंह पप्पू, कलभुषं जिंदल, अंकुर गोयल, रोहित गर्ग,हेमंत, विपं, अभिनव, शाबित, लक्ष जिंदल व आदि उपस्थि रहे। कमेटी के प्रधान श्री राहुल जिंदल (विकी) ने बताया कि कल दिन शनिवार गगन पैलेस में बाबा श्याम का भव्य जागरण कराया जा रहा है, यह जागरण हिमांशु वत्स और शिवम शर्मा द्वारा शुरू किया जाएगा और हिंदुस्तान की सम्राट गायिका श्री रश्मि शर्मा द्वारा भजनों का गुणगान किया ...

जालंधर में मशहूर नशा तस्कर के दो घरों को पुलिस ने तोड़ा

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :-जालंधर में आज नशा तस्कर के घर पर डिच चलाने की तैयारी की जा रही है। पंजाब सरकार के द्वारा नशा तस्करों की अवैध बनी प्राप्टी को तहस नहस करने के बाद ये सिलसिला लगातार जारी है। सुबह दिन चढ़ते ही जालंधर पुलिस भार्गव कैंप इलाके में पहुँच चुकी है जहां नशा तस्करी से बनाएं उसके दो घरों को ध्वस्त कर दिया जाएगा। जिसको घर ख़ाली करने के लिए 12:30 बजे तक का समय दिया गया है। जिसके बाद ये कारवाई की जानी थी पर इससे पहले ही उनके घरों पर डिच चला दी गई। रोहित जितेंद्र ओर वरिंदर सिंह उर्फ़ मोला जिनके घर भार्गव कैंप में थे को तोड़ दिया है।...

जालंधर केंट के युवक ने फंदा लगाकर की अपनी जीवन लीला समाप्त

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- नशे के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए युवक ने पुलिस हिरासत से निकलने के बाद अपने घर में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वीरवार शाम को मृतक के परिजनों ने शव थाने के अंदर रख कर जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि हिरासत दौरान पुलिस ने उनके बेटे हैरी को टॉर्चर किया जिसके चलते उसने जान दे दी। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पुलिस ने 35 हजार रुपए लेकर हैरी को छोड़ा था। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम को दो पुलिसकर्मी उनके घर से हरि को नशा करने के आरोप में उठाकर थाने लेकर आए थे और हिरासत में लिया था।इस मामले को लेकर कैंट के एसीपी बबनदीप सिंह ने परिजनों को मामले की गहराई से जांच करने का भरोसा दिलाया।...
Call Us