जालंधर में भाई ने किया बढ़े भाई का कत्ल
जालंधर (राहुल अग्रवाल, देव गर्ग) :जालंधर देहात के थाना मकसूदां के अधीन आने वाले गांव रायपुर रसूलपुर में मकान के बंटवारे को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई को ही पीट पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान रायपुर निवासी सरबजीत के रूप में हुई है। वारदात के बाद मौके पर पहुंची थाना मकसूदा पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। परिवार के बयान दर्ज कर अगली कार्रवाई की जा रही है। आरोपी की पहचान गांव रायपुर निवासी मनजीत सिंह के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए थाना मकसूदा के प्रभारी बलबीर सिंह ने बताया कि सोमवार की रात को गांव रायपुर में दो भाइयों के बीच जमीन बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान दोनों में झगड़ा हुआ और बड़े भाई की मौत हो गई। मृतक के परिवार के बयान दर्ज किया जा रहे हैं इसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
मृतक की पत्नी रूपिंदर कौर ने बताया कि उनके देवर मनजीत सिंह के साथ उनके पति सरबजीत का पिछले...
