कुल्हड़ पिज्जा कपल फिर आया मीडिया के सामने । अपनी लीक वीडियो पर दिया बयान, कहा- हमारे पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कुल्हड़ पिज्जा कपल ने अपनी आपत्तिजनक वायरल वीडियो पहली बार छुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया कि वह आज भी उस दिन को सोचकर उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं। हमें समझ नहीं आ रहा था। हमारे पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई थी।
गुरप्रीत ने बताया कि जब वीडियो वायरल हुई तो मुझे समझ नहीं आ रहा था कि अचानक क्या हो गया। हमारे पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई थी। सहज ने बताया कि घटना के बाद गुरप्रीत डेढ़ दिन तक कमरे से बाहर नहीं आया था। हमने बड़ी मुश्किल से बाहर लाए। हमारे पास एक-दूसरे को हिम्मत देने के लिए शब्द नहीं थे।
गुरप्रीत ने आगे कहा कि उस घटना के बाद आज भी मैं मेंटल स्ट्रेस में हूं। हर दिन मुझे इसका सामना करना पड़ता है। अगर मैं आज जिंदा हूं तो बेटे की वजह से हूं। मुझे पता था कि मेरे जाने के बाद मेरे बेटे को कोई नहीं पूछेगा। लेकिन जिंदगी जी रहे हैं।...