Saturday, August 30
Shadow

Jalandhar

जालंधर में मशहूर नशा तस्कर के दो घरों को पुलिस ने तोड़ा

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :-जालंधर में आज नशा तस्कर के घर पर डिच चलाने की तैयारी की जा रही है। पंजाब सरकार के द्वारा नशा तस्करों की अवैध बनी प्राप्टी को तहस नहस करने के बाद ये सिलसिला लगातार जारी है। सुबह दिन चढ़ते ही जालंधर पुलिस भार्गव कैंप इलाके में पहुँच चुकी है जहां नशा तस्करी से बनाएं उसके दो घरों को ध्वस्त कर दिया जाएगा। जिसको घर ख़ाली करने के लिए 12:30 बजे तक का समय दिया गया है। जिसके बाद ये कारवाई की जानी थी पर इससे पहले ही उनके घरों पर डिच चला दी गई। रोहित जितेंद्र ओर वरिंदर सिंह उर्फ़ मोला जिनके घर भार्गव कैंप में थे को तोड़ दिया है।...

Big Breaking ग्रेनेड हमले को लेकर जालन्धर में दिन ढलते ही हुआ एक और एनकाउंटर,

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :-  जालंधर के रायपुर इलाके में जहां रोजर संधू के घर में पाकिस्तान डॉन’टी शहजाद भट्टी के कहने पर हैंड ग्रेनेड फेंका गया था। इसके बाद जालंधर देहात पुलिस ने उक्त आरोपी को जिसने उसे घर में बम फेंका था। उसको हरियाणा से गिरफ्तार करके जब जालंधर लेकर आए थे। तब उससे हथियार बरामद करने के लिए उसकी बताई हुई जगह पर रायपुर बल्ला लेकर पहुंची तो उक्त आरोपी हार्दिक कंबोज ने पुलिस पर इस हथियार से फायरिंग कर दी। इसके बाद जवाबी फायरिंग में हार्दिक कंबोज घायल हो गया। जिसे टांग पर गोली लगी थी। इसके बाद उसकी इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।वही इस मामले को लेकर जालंधर देहात पुलिस ने हिमाचल से गिरफ्तार किए गए धीरज, पांडे एक महिला लक्ष्मी और अमृतप्रीत को गिरफ्तार करके जालंधर लेकर आ रही थी। कि तभी आदमपुर के पास गाड़ी खराब होने के कारण अमृतप्रीत सिंह निवासी कपूरथला ने भागने की को...

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा जालंधर का यह इलाका

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर के रायपुर-रसूलपुर में हुए ग्रेनेड हमले के मामले में पंजाब पुलिस एक्शन मोड में है। आज तड़के ही इस मामले के आरोपी का पुलिस के साथ मुकाबला हो गया। सूत्रों के मुताबिक आज तड़के पुलिस और उक्त नौजवानों के बीच गोलियां चली और नौजवान काबू कर लिया गया है। पता चला है कि आरोपी के पैर में गोली लगी है और वह घायल हो गया है। हालांकि कोई भी पुलिस कर्मचारी या अधिकारी इस मामले में कोई जवाब नहीं दे रहा है। जालंधर देहाती के ssp गुरमीत सिंह खुद मौके पर मौजूद थे। आपको बता दें कि रविवार सुबह करीब साढ़े 3 बजे गांव रायपुर-रसूलपुर निवासी नवदीप सिंह संधू उर्फ रोजर संधू के घर पर पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने हमला करवाया था और उसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी किया था जिसमें कहा गया था कि रोजर संधू ने इस्लाम को लेकर गलत टिप्पणी की थी, जिसके चलते उसने यह हमला करवाया। उसने दावा कि...

जालंधर में बदनाम नशा तस्कर के घरों पर चला बुलडोजर

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- नशा तस्करों के खिलाफ एक अन्य कार्रवाई में, कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने नगर निगम के साथ तालमेल कर बुधवार को एक नशा तस्कर की अवैध संपत्ति को ध्वस्त कर दिया। सरकारी जमीन पर कथित तौर पर ड्रग्स पैसे का इस्तेमाल कर बनाए गए कब्जे वाले ढांचे को “युद्ध नशे के विरुद्ध” अभियान के तहत ध्वस्त कर दिया गया। विवरण देते हुए पुलिस कमिश्नर जालंधर ने बताया कि नगर निगम को कुख्यात नशा तस्कर धर्मेंद्र पुत्र मोहन लाल निवासी धानकिया मोहल्ला जालंधर द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण के बारे में जानकारी मिली थी है। यह संपत्ति कथित तौर पर उसके अवैध ड्रग व्यापार से प्राप्त आय से बनाई गई थी। तुंरत कार्रवाई करते हुए नगर निगम और पुलिस टीमें हरकत में आग गई और कब्जे वाले ढांचे को ध्वस्त कर दिया, जिससे कड़ा संदेश गया कि जालंधर में नशे से संबंधित गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस कमिश्न...

जालंधर में नशा प्रभावित इलाकों में पुलिस की Raid तस्करों में मची अफरा-तफरी

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर पुलिस ने नशे के खिलाफ जालंधर की काजी मंडी में ऑपरेशन कासो चलाया, जिससे इलाके में भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि लोगों के उठने से पहले ही जालंधर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर और 100 से ज्यादा पुलिस कर्मी चैकिंग के लिए पहुंचे गए। इस दौरान इलाके को चारों तरफ से सील कर दिया। साथ ही घरों की तलाशी ली गई, ज्यादातर उन लोगों के घरों में छापे मारे गए, जिन पर पहले नशे के केस चल रहे हैं। फिलहाल कई थानों के एस.एच.ओ. और एरिया SSP सहित कई कर्मचारी पहुंचे हुए थे।...

जालंधर : 3 दिन तक बंद रहेगी बिजली

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- पावरकॉम ईस्ट डिवीजन के एक्सियन जसपाल सिंह ने बताया कि गर्मियों में बिजली कटौती से राहत देने और बिजली आपूर्ति को सुचारू बनाने के लिए पावरकॉम द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों पर ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने के लिए नए ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं। इस योजना के तहत बबरीक चौक उप स्टेशन, लेदर कॉम्प्लेक्स उप स्टेशन और अर्बन स्टेट उप स्टेशन का कार्य पहले ही पूरा हो चुका है। इसी क्रम में 66 के.वी. फोकल प्वाइंट-2 सब-स्टेशन में लगे 20 एम.वी.ए. ट्रांसफार्मर को 31.5 एम.वी.ए. की क्षमता से अपग्रेड किया जा रहा है, जिसका बेहद लाभ मिलेग। इंजी. जसपाल ने बताया कि विभाग द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में ओवरलोड बिजली आपूर्ति की समस्या को समाप्त करने के लिए यह ट्रांसफार्मर बदला जा रहा है। यह कार्य तीन दिनों तक चलेगा जिसके चलते 3 दिन बिजली बंद रहेगी।यह कार्य 1 से 3 मार्च तक पूरा किया जाना है।...

नगर निगम ने पैलेस किया सील,तो पैलेस मालिक ने सील तोड़कर किया पैलेस में फ़ंक्शन

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल)  :- नगर निगम के द्वारा जालंधर में दिल मैरिज पैलेस को सील किया गया था उसके मालिक ने खुद सील तोड़कर अंदर शादी का फ़ंक्शन करवा दिया। मामला जालंधर के 120 फुटी रोड का है जहां तारा पैलेस को देर रात नगर निगम ने सील लगाई थी पर उसके मालिक ने सुबह सील लगी देख खुद ही सील तोड़ डाली ओर अंदर शादी का फ़ंक्शन करवाना शुरू कर दिया। नगर निगम को खुली चुनौती देने वाले पैलेस मालिक को प्रशासन का इतना भी डर नहीं कि उसके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई हो सकती है। फ़िलहाल नगर निगम अगले एक्शन की तैयारी में है अगर निगम कोई कारवाई नहीं करता तो आने वाले दिनों में हर कोई निगम की सील को खुद ही तोड़कर अपना दबदबा दिखाएगा।...

जालंधर में भयानक सड़क हादसा

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल)  :- मलसियां-लोहियां मार्ग पर गांव वाढ़ा जागीर के पास एक कार में अचानक आग लग गई जिससे कार चालक अमनप्रीत सिंह बुरी तरह झुलस गया।जानकारी अनुसार अमनप्रीत सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी मुरीदवाला चला रहा था तो अचानक गांव वाढ़ा जागीर के पास कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई और फिर अचानक से आग लग गई। अमनप्रीत सिंह की पत्नी और उसका भाई जो पीछे ही कार में आ रहे थे। दोनों ने ही उसे बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से जालंधर रैफर कर दिया।...

मंदिर में माथा टेका ओर फिर चुरा ले गया पंडित जी का ही मोटरसाइकिल

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- पहले मंदिर में माथा टेका फिर मंदिर के पुजारी का ही मोटरसाइकिल चुरा ले गया चोर, मामला जालंधर के अर्बन स्टेट का है जहां पुजारी का मोटरसाइकिल चुरानेवाला मामला सामने आया है। जालंधर के अर्बनस्टेट में गीता मंदिर के बाहर खड़े मोटरसाइकिल चुराने की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसमें चोर पहले भगवान के आगे माथा टेका फिर पंडित जी का मोटरसाइकिल चुरा लिया।...

जालंधर में ट्रक- एक्टिवा में भीषण टक्कर, हादसे में एक की मौ’त

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर में ट्रक और एक्टिवा में भीषण हो गई । इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 45 साल के विकास के रूप में हुई है। विकास कालिया कालोनी का रहने वाला था । घटना की सूचना मिलते ही थाना 8 की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई। ट्रक जम्मू नंबर का हिंदोस्तान पेट्रलियम का है। इस हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल की मोर्चुरी में रखवा दिया है। जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान पता चला है कि ट्रक चालक की गलती से हादसा हुआ है। फिलहाल मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और पीड़ित के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी। वहीं ट्रक को कब्जे में लेकर थाने ले जाया जा रहा है...
Call Us