करियाणा दुकानदार मर्डर केस का आरोपी काबू
जालंधर (राहुल अग्रवाल) : जालंधर महानगर के इलाका बस्ती गुजां में कल सुबह-सवेर करियाण स्टोर के मालिक की हत्या का मामला कमिश्नरेट पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर ट्रेस कर आरोपी को काबू कर लिया है। जालंधर के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल के दिशा-निर्देशों पर जालंधर पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले नशेड़ी युवक लवप्रीत सिंह उर्फ प्रीत को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने जब आरोपी की घेराबंदी की तो उसने बचने के लिए सूखी नहर में छलांग लगा दी। जिससे आरोपी लवप्रीत घायल हो गया। बता दे कि सोमवार की सुबह बस्ती गुजां में बिल्ला करियाणा स्टोर के मालिक परमजीत अरोड़ा उर्फ बिल्ला की चाकूओं से गोद कर हत्या कर दी और 8000 रूपए लूट कर आरोपी फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद जालंधर के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल ने मामले की जांच के लिए DCP हरविन्द्र सिंह विर्क, ADCP अदित्य, ACP वैस्ट गगनदीप सिंह, ACP (D) परमज...
