Thursday, February 6
Shadow

पंजाब में CM मान ने 2 और टोल प्लाजा बंद करवाए, कहा- हर दिन बचेंगे 63 लाख रुपए

Share Please

लुधियाना (राहुल अग्रवाल) :-पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पीएपी फिल्लौर में 443 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया। इस दौरान सीएम मान ने कहा कि पंजाब पुलिस में दस हजार मुलाजिमों भर्ती की जाएगी। इसके लिए फाइनेंस विभाग से मीटिंग हुई है। उन्होंने पंजाब में दो और टोल प्लाजा बंद कर दिए हैं। यह टोल प्लाजा मलेरकोटला और नाभा के बीच में थे।

नियुक्ति पत्र देने पहुंचे सीएम मान ने कहा कि पंजाब में अब 19 टोल प्लाजा आप सरकार ने बंद कर दिए हैं। इससे पंजाब सरकार का हर दिन करीब 63 लाख रुपए का फायदा होगा। मलेरकोटला और नाभा के टोल प्लाजा को कल रात को बंद किया गया है।

सीएम मान ने कहा कि बॉर्डर एरिया पर कड़ी नजर रखी जाएगी। इसके लिए 40 करोड़ की लागत 30 हजार कैमरे बॉर्डर पर लगवाए जा रहे हैं। पुलिस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को शामिल किया जा रहा है। तकनीक का इस्तेमाल करके हम बेहतर बन सकते हैं।

आपको बता दें कि जालंधर से पहले सीएम मान होशियारपुर में वन महोत्सव में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल का बिना नाम लिए हुए कहा कि कुछ लोग भूलों की माफी मांग रहे हैं। माफी भूलों की होती है, गुनाहों की नहीं। जानबूझकर किया जाने वाला गुनाह होता है।

Call Us