Monday, January 19
Shadow

Author: sampooranpunjabnews@gmail.com

जालंधर कैंट में भगवान वाल्मीकि जी के प्रकाश पर्व पर निकाली विशाल शोभा यात्रा

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :-  भगवान वाल्मीकि जी के प्रकाश पर्व पर नव युवक वाल्मीकि सभा हैडक्वार्टर मोहल्ला नंबर 30 द्वारा जालंधर छावनी में विशाल शोभायात्रा निकाली गई। पूजा अर्चना के उपरांत झंडे की रस्म हल्का विधायक परगट सिंह ने कर शोभायात्रा का शुभांरभ किया। इस दौरान लोगों ने पुष्प वर्षा से शोभायात्रा का स्वागत किया भगवान वाल्मीकि जी के जीवन से संबंधित सुंदर झांकियों शोभायात्रा में शामिल थीं और धार्मिक, सामाजिक व विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेतागणों ने विशेष रूप से पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज की। लंगर का उद्घाटन पूर्व पार्षद अविनाश शर्मा ने किया। वाल्मीकि समुदाय के लोगों द्वारा स्थान स्थान पर विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के प्रसाद वितरित किए नवयुवक वाल्मीकि सभा के प्रधान भरत बत्रा ने आए हुए मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। मंच का संचालन डिंपल हंस ने किया। इस मौके पर भाजपा...

बच्चों को दी जाने वाली ये दवा पंजाब में बैन-अगर आपके घर भी है ये तो तुरंत फैंके बाहर

Punjab
पंजाब (राहुल अग्रवाल) :- अगर आप अपने बच्चों को कफ सिरप दे रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद ज़रूरी है। पंजाब सरकार ने कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री और उपयोग पर तुरंत रोक लगा दी है। यह निर्णय फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) की रिपोर्ट के बाद लिया गया है। FDA के ज्वाइंट कमिश्नर (ड्रग्स) की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि इस सिरप के नमूनों में डायथिलीन ग्लाइकोल की मात्रा 46.2 प्रतिशत पाई गई है, जो मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक मानी जाती है। मध्य प्रदेश की ड्रग कंट्रोल लैब की जांच में भी इस सिरप को अमानक और असुरक्षित घोषित किया गया था। यह कफ सिरप श्रीसन फार्मास्युटिकल्स, नंबर 787, बैंगलोर हाईवे, संगुवरचत्रम, जिला कांचीपुरम (तमिलनाडु) में तैयार किया गया है। पंजाब के FDA विभाग ने सभी फार्मासिस्ट, वितरक, डॉक्टरों और अस्पतालों को निर्देश दिए हैं कि अगर उनके पास यह दवा स्टॉक में है, तो...

EASTWOOD मालिक त्रिवेणी मल्होत्रा पर जल्द हो सकती है FIR दर्ज वार्ड 13 से पार्षद पति ने लिखित शिकायत सौंप ,की कार्रवाई की मांग

Jalandhar, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :-  100 से ज्यादा पेड़ों को काटने और बेचने के आप से घिरे इंस्टिट्यूट विलेज के मालिक त्रिवेणी मल्होत्रा के खिलाफ शिकायतों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है । अब बोर्ड 13 से आप पार्षद के पति ने एसीपी बब्बनदीप सिंह जालंधर और पीडब्ल्यूडी विभाग के संबंधित अधिकारी को शिकायत पत्र सौंप कर त्रिवेणी मल्होत्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायत देने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने बताया की हाईवे पर करीब 100 पेड़ों को इंस्टिट्यूट विलेज ग्रुप की तरफ से खुर्दबुर्द कर दिया गया और अब वहां पेड़ दिखते ही नहीं। इसलिए संबंधित त्रिवेणी मल्होत्रा के खिलाफ कार्रवाई की जाए। अब सवाल यह उठता है की त्रिवेणी मल्होत्रा के खिलाफ सीएम मान, पुलिस कमिश्नर जालंधर पीडब्ल्यूडी विभाग एसीपी जालंधर कैंट को लिखित शिकायत देने के बावजूद भी अभी तक त्रिवेणी मल्होत्रा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है जबकि त्रिवेणी ...

गांव जमशेर में भगवान वाल्मीकि जी महाराज के प्रकाश उत्सव पर विशाल नगर कीर्तन निकाला गया

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :-  विधानसभा क्षेत्र के अधीन आते गांव जमशेर में भगवान वाल्मीकि जी महाराज के प्रकाश उत्सव पर विशाल नगर कीर्तन निकाला गया जो की भगवान वाल्मीकि मंदिर मोहल्ला बगीची जमशेर से आरंभ हुआ और पूरे गांव और आसपास क्षेत्र में परिक्रमा करते हुए मंदिर में आकर संपन्न हुआ इस मौके पर छावनी विधानसभा क्षेत्र के अधीन पड़ते मंडल 17 भाजपा प्रधान सागर जॉर्ज ,जिला प्रधान सुशील शर्मा, जिला महामंत्री अशोक सरीन, और राजेश कपूर विशेष रूप से उपस्थित हुए। जिन्होंने भगवान वाल्मीकि जी महाराज के प्रकाश उत्सव पर निकली जा रही शोभा यात्रा में शिरकत की और भगवान वाल्मीकि जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रबंधक कमेटी की ओर से आए हुए मेहमानों का स्वागत किया गया इस मौके पर मंडल 17 प्रधान सागर जॉर्ज ने मंदिर कमेटी को बधाई देते हुए कहा कि भगवान महर्षि वाल्मीकि जी के जन्म उत्सव पर हर तरफ खुशी और उत्सा...

Eastwood village के मालिक त्रिवेणी मल्होत्रा पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग

Jalandhar, Punjab, Uncategorized
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :-  एक तरफ तो जालंधर में आम आदमी पार्टी ग्रीन बेल्ट के नाम पर शहर के विकास की बात करती है। वहीं दूसरी तरफ जालंधर में 100 पेड़ों की बलि दे दी गई। एक रसुखदार व्यक्ति पर पेड़ों की बलि देने का आरोप है। मामला जालंधर से चलकर चंडीगढ़ तक पहुंच गया है और कहीं विभागों के कान खड़े हो गए हैं। दरअसल कालोनियों और मार्केट के नाम पर हरियाली पर आरी चलाने की पुरानी परंपरा है। इसी तरह के एक मामले में ईस्ट वुड विलेज के मालिक त्रिवेणी मल्होत्रा के खिलाफ मुख्यमंत्री भगवंत मान के पास शिकायत की गई। कुछ विभागों को भी यह शिकायत की गई। जिन पेड़ों को काटकर बेचा गया उनमें से कई पेड़ लगभग 10 से 30 साल तक पुराने थे। 28 से 29 सितंबर के दौरान काटे गए पेड़ों को लेकर कई एनजीओ और आसपास के क्षेत्र के लोग सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पेड़ों को काटने के बाद ट्रैकों में भर गया और फिर जेसीबी चला ...

गांव बमियावाल और धीना में भगवान वाल्मीकि जी के प्रकाश उत्सव पर नगर कीर्तन निकाला गया

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :-  जालंधर कैंट विधानसभा क्षेत्र के अधीन आते गांव बमियावाल और गांव धीना में भगवान वाल्मीकि जी महाराज के प्रकाश उत्सव पर नगर कीर्तन निकाला गया। इस मौके पर विशेष रूप से नतमस्तक होने के लिए भाजपा मंडल 17 के प्रधान सागर जॉर्ज, जालंधर महामंत्री भाजपा अशोक सरीन अपने साथियों सहित पहुंचे। जिनका प्रबंधक कमेटी की ओर से स्वागत किया गया।। मंडल 17 प्रधान सागर जॉर्ज ने भगवान वाल्मीकि जी महाराज के आगे माथा टेका और सभी कमेटी सदस्यों को इस पावन दिवस की बधाई दी और कहा कि सृष्टि रचित भगवान वाल्मीकि जी महाराज पूरे विश्व के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इस मौके पर सुमन मट्टू राजकुमार राजू ,सुनील कुमार , निक्का, बलविंदर कौर, पलविंदर कौर, इलियास, जोगी पाल प्रधान गांव धीना, अशोक कुमार, सुखराज पंजाब, सनी गारो, सुशील मट्टू ,जसविंदर लाडी, अजय ,राकेश दत्त, दीपक, राजेश भट्टी, अरुण आदि उपस्थित थ...

करने वाले श्याम करने वाले श्याम समिति की ओर से द्वादशी पर संकीर्तन कराया गया मुख्य अतिथि के रूप में सागर जॉर्ज और अशोक सरीन विशेष रूप से पहुंचे

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कैंट करने वाले श्याम करने वाले श्याम समिति की ओर से त्रयोदशी के मौके पर द्वादशी के शुभ मौके पर बड़ा मंदिर मोहल्ला नंबर 10 जनता छावनी में संकीर्तन करवाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा मंडल 17 के प्रधान सागर जॉर्ज और जालंधर महामंत्री अशोक सरीन विकी विशेष रूप से उपस्थित हुए जिनका समिति की ओर से भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रसिद्ध भजन गायको द्वारा श्री श्याम बाबा जी का गुणगान किया गया। मंडल मंडल 17 के प्रधान सागर जॉर्ज ने समिति को बधाई देते हुए कहा कि धर्म के कार्य में यह समिति हर समय आगे रहती है और सभी कैंट के प्रभु भक्तों से इस समिति का बहुत ही स्नेह है। महामंत्री अशोक सरीन ने कहा कि श्री श्याम बाबा जी की असीम कृपा कैंट निवासियों पर सदैव बनी रहेगी क्योंकि केंट की जनता धर्म के सभी कार्यक्रम बहुत ही श्रद्धा एवं उत्साह सहित करते हैं इस मौके ...

स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत प्लास्टिक फ्री दशहरा के मद्देनजर कार्यकारी सेनेटरी इंस्पेक्टर सुनील कुमार द्वारा मनीष जैन के साथ कपड़े के थैले भी बांटें गए।

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :-  जालंधर कैंट कैंटोनमेंट बोर्ड द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत किए जा रहे विभिन्न प्रौजेक्ट में कैंट बोर्ड कर्मचारियों द्वारा छावनी निवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। सीईओ ओमपाल सिंह के कुशल मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत जहां स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता रैली द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। वहीं डोर टू डोर कैंट बोर्ड कर्मचारियों द्वारा भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सीईओ ओमपाल सिंह ने कहा कि छावनी निवासियों का इस अभियान में सकारात्मक सहयोग मिल रहा है। कैंट बोर्ड द्वारा साइकिल रैली, गीले व सूखे कचरे - कूड़े संबंधी जानकारी, विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता संदेश व अन्य गतिविधियों द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सैनेटरी इंस्पैक्टर (2) ने कैंट बोर्ड कर्मचारियों के साथ ...

जालंधर में आज से गाड़िया होगी CCTV की नज़र में,घर बैठे आएँगे चालान

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :-  जालंधर में आपको घर बैठे चालान कटे मिलेंगे, बस अब एक गलती आपको घर बैठे ही चालान बुगताएगी। जालंधर में क़रीब 1300 सीसीटीवी कैमरों को। गाने के बाद आज से हर गाड़ी कैमरे में क़ैद होगी। रेड लाईट जंप जैबरा लाईन से आगे वाहन सहित ऐसे कई चालान अब घर बैठे ही आएँगे, इससे पहले पुलिस नाकों पर लोग रोज़ाना पुलिस को ग़लत ठहराने थे या सिफ़ारिशें करते थे पर अब ये सब ख़त्म होने जा रहा है पूरे शहर में कैमरे चालू हो गए हैं पर चालान आज से बीएमसी चौक,गुरुनानक मिशन चौक सहित अंबेडकर चौक में चालान कटने शुरू हो गए है, वहीं एक दो दिन में पूरे जालंधर में इ चालान शुरू हो जाएँगे।...

जालंधर कैंट संसारपुर में हाकी से पीट-पीटकर कुत्ते की हत्या,पुलिस ने कठोर कार्रवाई करते हुए पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और 303 बीएनएस के तहत पर्चा दर्ज किया

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कैंट के संसारपुर में एक व्यक्ति (सरनजीत सिंह उर्फ सोनी) की ओर से गली में रह रहे कुत्तों पर हाकी से हमला करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि हमले में एक कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। अंजू ने थाना कैंट में दी शिकायत में बताया कि व्यक्ति ने शराब के नशे में हाकी से कुत्तों पर हमला किया। सूचना ओर शिकायत मिलने पर एएसआइ राजिंदरपाल मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस ने कठोर कार्रवाई करते हुए पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और 303 बीएनएस के तहत (सरनजीत सिंह उर्फ सोनी) पर पर्चा दर्ज किया गया । संसारपुर वासियों ने जालंधर कैंट पुलिस और एसीपी. कैंट बबनदीप सिंह  का धन्यवाद किया ।...
Call Us