Thursday, December 4
Shadow

Author: sampooranpunjabnews@gmail.com

जालंधर में सुबह-सुबह बड़ा हादसा, सड़क पर बिखरे बाप-बेटे के शरीर के टुकड़े, आज थी घर में शादी..

Jalandhar, Punjab
जालंधर : (राहुल अग्रवाल) महानगर में सुबह दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। दरअसल, यहां नकोदर चौक के पास टिप्पर की चपेट में आने से 2 व्यक्तियों की मौत हो गई है।जानकारी के मुताबिक दोनों लोग मकसूदां मंडी से बहन की शादी के लिए सब्जी लेकर आ रहे थे लेकिन दोआबा स्कूल के पास बने कूड़े के डंप के पास दोनों बाइक सवार टिप्पर की चपेट में आ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है की बहन की आज ही शादी थी लेकिन इस हादसे से परिवार में शोक की लहर छा गई है। दर्दनाक हादसे में तरनजीत सिंह और उसके पिता की मौत हुई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स मौके पर पहुंच गई और दोनों के शवों को कपड़े से ढक दिया है। मामले की जांच में जुट गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि हादसे में दोनों लोगों के शरीर के अंग सड़क पर बिखर गए।...

पीर बाबा मेहँदी शाह नवयुवक कमेटी की 15 वां सालाना मेला छावनी में बहुत ही धूमधाम से करवाया जा रहा है

Jalandhar, Jalandhar Cantt
जालन्धर छावनी :(राहुल अग्रवाल) पीर बाबा मेहँदी शाह नवयुवक कमेटी की 15 वां सालाना मेला 11,12 जून एम ई एस क़्वार्टर, नलवा रोड जालंधर छावनी में बहुत ही धूमधाम से करवाया जा रहा है। जिसमे तनवीर हुसैन (सूफी सिंगर) , रिआज़ अली ग्वाल पार्टी , लाली सूफ़िआना ग्रुप और निशु नक़ल पार्टी भाग ले रही है। दिन बुधवार को लंगर का समां दोपहर 1 बजे , क्वालियो का समां दोपहर 2 बजे और नकलो का समां शाम 5 बजे का है। सेवादार टीपो हंस।...

जालंधर कैंट श्री रामलीला कमेटी (रजि.) की ओर से दशहरा ग्राउंड में पौधे लगाये गए

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) वातावरण को शुद्ध रखने एवं कड़कती गर्मी से राहत दिलाने के लिए श्री रामलीला कमेटी (रजि.) जालंधर कैंट की ओर से दशहरा ग्राउंड में रोड के साथ साथ 50 पौधे लगाये गए। इस मौके कमेटी के प्रधान शिवम शर्मा ने कहा कि दिन ब दिन गर्मी बढ़ती जा रही है, जिसके चलते तापमान 47 डिग्री तक पहुँच गया है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को 2-2 पौधे अवश्य लगाने चाहिए ता जो आने वाले समय में लोगों को शुद्ध वातावरण रखने के साथ साथ कड़कती गर्मी से भी राहत मिल सके।उन्होंने कहा कि अगर वक्त रहते ऐसा न किया गया तो आगे चल कर लोगों का जीना दुष्वार हो जाएगा। शिवम शर्मा ने कहा कि श्री रामलीला कमेटी (रजि.) जालंधर कैंट द्वारा ये महान कार्य लगातार जारी रहेगा। इस मौके शिवम शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, राजिंदर बांसल, रमन मित्तल, कनिष्क अग्रवाल, अरुण शर्मा, चेतन गर्ग, कुमार जैन, राहुल अग्रवाल, मोहित शर्मा, मुकुल गर्ग, राह...

कटरा में प्रशासन ने तंबाकू, सिगरेट व अन्य पदार्थों की बिक्री पर लगाया बैन, नियम तोड़ा तो होगी सख्त कार्रवाई

Katra
कटरा (राहुल अग्रवाल) :-वैष्णो माता देवी के श्रद्धालुओं की भावना को ध्यान में रखते हुए कटरा प्रशासन ने तंबाकू, सिगरेट व अन्य पदार्थों की बिक्री पर और सेवन पर बैन लगा दिया है। प्रशासन ने आज ही यह फैसला लिया है और अल्टीमेटम भी जारी कर दिया गया है। दुकानदारों को तंबाकू के उत्पाद हटाने की अपील कटरा प्रशासन ने दुकानदारों को तंबाकू, सिगरेट बीड़ी और अन्य तंबाकू के उत्पाद को हटाने को कहा है। इस आदेश के बाद भी अगर दुकानों में तंबाकू के उत्पाद पाए गए तो सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। शराब और मीट पर पहले ही लगा है बैन प्रशासन ने पहले से ही कटरा में शराब और मीट बेचने और खाने पर बैन लगा रखा है। जिसके बाद से कटरा में जितने भी शराब, मीट और अहाते थे उन्हें हटा दिया गया था। पर अब तंबाकू के उप्तादों पर भी बैन लगा दिया गया है। होगी सख्त कार्रवाई प्रशासन ने कटरा व इसके आसपास तंबाकू व सिगरेट बेचने व पीने दोन...

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने की प्रभावशाली बैठक

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- लोकसभा चुनाव को लेकर जालंधर पुलिस कमिश्नर डाॅ.राहुल एस.आई.पी.एस, जालंधर संदीप शर्मा, पी.पी.एस,ज्वाइंट सीपी, जालंधर एडीसीपी वन गुरप्रीत सिंह सहोता, एसीपी नॉर्थ दमनवीर सिंह, एसीपी सेंटल निर्मल सिंह द्वारा एक बैठक की गई इस मौक पर बैठक में सभी जी ओ एस,एस.एच.ओ, प्रभारी पुलिस पोस्ट, प्रभारी ई.आर.एस और तकनीकी सेवाओं ने भाग लिया पुलिस अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की भली-भांति जानकारी दी गई बिना किसी भय के चुनाव संपन्न कराने के लिए संबंधित पुलिस स्टेशनों के भीतर कानून व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया गया।जनसुरक्षा बढ़ाने के लिए थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में रात्रिकालीन निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है।सभी पुलिस अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए उनके कर्तव्य की याद दिलाई गई कि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और बिना किसी डर या हस्तक्...

आम आदमी पार्टी के वालंटियर जालंधर सीट पर बड़ी जीत दर्ज कराने में सक्षम : मोहिंदर भगत

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :-मिठू बस्ती में लोकसभा जालंधर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पवन कुमार टीनू के पक्ष में जलसे का आयोजन किया गया। जिसमें उम्मीदवार पवन कुमार टीनू और हलका इंचार्ज मोहिंदर भगत विशेष रूप से पहुंचे। मोहिंदर भगत ने लोगों से अपील करते कहा कि अगर जालंधर का विकास चाहते हो तो आम आदमी पार्टी को वोट देकर आप के उम्मीदवार पवन कुमार टीनू को विजय बनाएं। हमें पूरा विश्वास है की पार्टी के कुशल, मेहनती कार्यकर्ता पंजाब मे एक बार फिर आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत दर्ज कराने मे सक्षम है | मोहिंदर भगत ने कहा कि लोक सभा चुनाव को लेकर सभी वॉलंटियर मे पूरा जोश है और लोकसभा चुनाव को बड़ी जीत मे बदलने को तैयार है | मोहिंदर भगत ने कहा कि लोगों के मिल रहे जन समर्थन को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि लोकसभा जालंधर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पवन कुमार टीनू की जीत लगभग तय है। लोकसभा जालंधर से उम्मीदवा...

जालंधर के अर्बन स्टेट में चलती कार को लगी आग

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) : जालंधर के अर्बन स्टेट में चलती कार में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि व्यक्ति अपनी कार से कहीं जा रहा था। इस दौरान कार की बोनट में से अचानक काला धुआं निकलने लगा। जैसे ही उसने कार रोकी तो आग लग गई। आग लगने के बाद उसने तुरंत लोगों की मदद से उसे बुझाने की कोशिश की।आग लगने का कारण फिलहाल गर्मी को ही माना जा रहा है। आसपास के लोगों ने फुर्ती तो दिखाई लेकिन तब तक कार का काफी नुसकान हो चुका था। आपको बता दे इस समय पंजाब में भीषण गर्मी का कहर लगातार जारी है। बहुत ज्यादा गर्मी होने के कारण आग लगने की ऐसी कई घटनाएं सामने आ रही है। बात करें तो इस समय पंजाब में कई शहरों का पारा 46 डिग्री को भी पार कर चुका है।...

जालंधर के इस पुलिस थाने में लगी भयंकर आग, मची अफरा तफरी

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल)  : जालंधर के थाना मकसूदा में आज भयानक आग लग गई। मिली जानकारी अनुसार आग लगने से कमरे में रखा रिकॉर्ड क्षतिग्रस्त हो गया। आग लगने के कारण का पता नहीं लगा है। इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने भाग कर असला तथा समान बाहर निकाला।मिली जानकारी अनुसार इस आग में पुरानी इमारत के पीछे पड़े कंडम वाहन और कुछ रिकार्ड जलकर राख हो गया।...

भव्य श्री श्याम जागरण में बाबा श्याम के हजारों श्रद्धालुओं ने किए श्रद्धा भक्ति भावना से दर्शन।

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) श्री श्याम बाबा मंडल द्वारा करवाए गए 53वें वार्षिक उत्सव का बाबा श्याम के भव्य जागरण के साथ समापन हुआ जिसमें छावनी क्षैत्र के आसपास व अन्य क्षैत्रो से आएं हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा के अलौकिक स्वरुप के दर्शन किए। इस अवसर पर सर्वप्रथम मंडल के सदस्यों ने श्री बड़ा मंदिर में मोहल्ला नं 10 में बाबा श्याम की पूजा की व पवित्र श्री अखंड ज्योति को जागरण स्थल पर ले जाया गया। आचार्य रजिंद्र वत्स ने पूजा अर्चना करवाई जिसके बाद प्रसिद्ध भजन गायिका प्रिया गुप्ता (भोपाल) ने गणपति वंदना के साथ जागरण का शुभारंभ किया व हार हूं बाबा पर तुझ पर भरोसा है,वीर हनुमाना अति बलवाना, मतलब की इस दुनिया से इत्यादि सुंदर भजनों का गुणगान किया व मास्टर नूर मेहरा ने अपनी आकर्षक गायन शैली से बाबा के भजनों पर उपस्थित भक्तों को देर रात तक भजनों की मस्ती में नाचने पर मजबूर किया। इस अवसर पर विशेष रू...

जालंधर वेस्ट में कांग्रेस और भाजपा को झटका, कई नेता आम आदमी पार्टी में शामिल

Jalandhar, Punjab
जालन्धर (राहुल अग्रवाल):- जालंधर वेस्ट में आम आदमी पार्टी की मजबूती की लिए हलका इंचर्ज मोहिंदर भगत दिन रत मेहनत कर रहे है। उनके सफल प्रयासों से आम आदमी पार्टी मजबूत हो रही है। आज मोहिंदर भगत के प्रयासों से मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर आए रजनीश चाचा पूर्व उप चेयरमैन जिंको पंजाब सरकार, विजय मिंटू सचिव यूथ कांग्रेस पंजाब, सुदेश भगत भाजपा जिला सचिव,रूतेश निहंग पार्षद वार्ड-35, विनोद कुमार जिला सचिव कांग्रेस कमेटी, दविन्दर सयाल सचिव युथ कांग्रेस पंजाब,अमृत भगत अध्यक्ष सतगुरु कबीर प्रकाश उत्सव मेला कमेटी,अजय बारना भाजपा,मोनू भगत भाजपा,पुनीत भगत भाजपा ,रोक्सी भगत भाजपा ,प्रदीप भाजपा, गगनदीप (भाजपा), राजिंदर कुमार जिला कांग्रेस समिति,राकेश कुमार भगत कांग्रेस, ललित पम्मा कांग्रेस,चरण दास कांग्रेस,राजिंदर रूबी, विजय कुमार और नितिन भगत को आम आदमी पार्टी का सिरोपा पहनाकर आम...
Call Us