Thursday, December 4
Shadow

Author: sampooranpunjabnews@gmail.com

जालंधर: राजनितिक हल्ला बोल ! कांग्रेस के विधायक ने दिया इस्तीफा, जल्द ज्वाइन कर सकते है ‘आप’, हो सकते हैं उम्मीदवार : सूत्र

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :-जालंधर की राजनीती लगातार रंग बदल रही है. जहाँ पहले कांग्रेस से आप में गए सुशिल रिंकू सांसद बने और अब आप द्वारा उम्मीदवार ऐलान किए जाने के बाद भाजपा ज्वाइन कर गए. वहीं कांग्रेस के चरणजीत चन्नी के जालंधर के जीटीबी नगर में कोठी किराए पर लेने पश्चात कांग्रेस द्वारा उनके नाम का ऐलान मात्र औपचारिकता रह गया है. इस SB के बीच अब टकसाली कांग्रेसी परिवार के विधायक बेटे ने सूत्रों अनुसार इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों की माने तो चौधरी परिवार के सरताज विक्रमजीत ने इस्तीफा दे दिया है और वह बहुत जल्द आप ज्वाइन कर सकते हैं. वहीं उन्हें आम आदमी पार्टी उन्हें उम्मीदवार भी बना सकती है. वैसे फ़िलहाल बलकार सिंह व् चंदन ग्रेवाल का नाम भी दावेदारी की सूची में हैं लेकिन अगर सूत्रों की मानें तो जालंधर की राजनीती में बड़ा हल्ला बोल होने जा रहा है....

जालंधर कैंट श्री बांके बिहारी मंडल 7वीं भजन संध्या

Jalandhar Cantt, Punjab, Uncategorized
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल)- जय श्री श्याम, जय श्री श्याम दिनाक 07/04/2024 को  श्री श्याम बाबा जी का जागरण गगन पैलेस मे बहुत धूम धाम से मनाया गया l इस अवसर पर श्री हिमांशु , श्री नरेश सैनी, श्री शुभम शर्मा जी ने बाबा जी के भजनों का गुणगान किया l जिसमें लाखों की गिनती में भक्तो ने पहुंच कर बाबा का आशीर्वाद  प्राप्त किया और भजनो  का आनंद लिया l श्री बाँके बिहारी मंडल के सभी सदसयो ने आये हुए सभी भक्तों का धन्यवाद किया l इस अवसर पर प्रधान अनुज शर्मा, राहुल जिंदल, अरुण गोयल, मनीष जिंदल, कुलभूषण जिंदल, हरविंदर सिंह पप्पू, शोभित, संजय नागपाल, यतिन सहदेव, संदीप शर्मा, दक्ष जिंदल, अंकुश, अभिनव, अंकुर गोयल, रोहित, मोहित, हेमन्त आदि मोजूद रहे l...

जिला भाजपा ने सांसद सुशील रिंकू और एमएलए शीतल अंगुराल के पार्टी ज्वाइन करने के बाद जालंधर आगमन पर भव्य रोड शो का किया आयोजन

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) : भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में जालंधर के सांसद सुशील रिंकू और वेस्ट विधानसभा जालंधर से एमएलए शीतल अंगुराल के भाजपा ज्वाइन करने के बाद जालंधर आगमन पर जिला भाजपा द्वारा भव्य रोड शो का आयोजन किया गया।यह रोड शो वर्कशॉप चौक से शुरू होकर,भगवान बाल्मीकि चौक से होते हुए बाबा साहिब अंबेडकर चौक जा कर संपन्न हुआ।जय श्री राम,भारत माता की जय, बीजेपी जिंदाबाद,सुशील रिंकु जिंदाबाद,शीतल अंगुराल जिंदाबाद के नारों ने पूरे वातावरण को भाजपा के रंग में रंग दिया।इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष केडी भंडारी,पूर्व एमएलए अविनाश चंद्र,पूर्व एमएलए सरबजीत सिंह मक्कड़ विशेष रूप से उपस्थित हुए।इस रोड शो में सड़क के किनारे बड़ी संख्या भाजपा कार्यकर्त्ता उमड़े हुए थे और उन पर पुष्पवर्षा की।रोड शो के अंत में बाबा साहिब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अव...

अरविंद केजरीवाल को HC से राहत, सीएम पद से हटाने की याचिका खारिज

Delhi
दिल्ली (राहुल अग्रवाल) :-दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज (28 मार्च) को सुनवाई हुई। इस दौरान हाईकोर्ट ने कहा कि यह राजनीतिक मामला है, न्यायिक दखल की जरूरत नहीं है। ऐसे में हम आदेश नहीं दे सकते है। कोर्ट ने साथ ही कहा कि यह कार्यपालिका के अधिकार क्षेत्र में है इसलिए फैसला वहां से ही हो सकता है। कोर्ट ने याचिका कि खारिज कोर्ट ने यह कहते हुए याचिका खारिज कर दी है कि वर्तमान स्थिति का जायजा लेने के बाद एलजी इस पूरे मामले में दखल दे सकते है। शराब घोटाले में गिरफ्तार हुए थे केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने लगभग दो घंटे की पूछताछ के बाद 21 मार्च को उनके आधिकारिक आवास से गिरफ्तार किया था। दिल्ली शराब घोटाले में उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट ने 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था। केजरीवाल को पद से...

सांसद सुशील रिंकू और विधायक शीतल अंगुराल ने तरूण चुघ से मुलाकात की।

Punjab
चंडीगढ़ (राहुल अग्रवाल) : भाजपा पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ के नेतृत्व में भाजपा केंद्रीय कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जालंधर के सांसद सुशील कुमार रिंकू और आप विधायक शीतल अंगुराल आज भाजपा परिवार में शामिल हुए। महासचिव तरूण चुघ से शिष्टाचार मुलाकात की। तरूण चुघ ने सुशील कुमार रिंकू और शीतल अंगुराल का भाजपा परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी पंजाब में लगातार आगे बढ़ रही है और भाजपा परिवार दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है और इनके आने से पंजाब में भारतीय जनता पार्टी मजबूत होगी और भाजपा मजबूत होगी लोकसभा चुनाव में 13 सीटों पर मजबूती से लड़ें और जीतें।...

जालंधर- MP सुशील रिंकू और MLA शीतल अंगुराल ने BJP की ज्वाइन

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां MP सुशील रिंकू और शीतल अंगुराल विधायक जालंधर वेस्ट ने पार्टी छोड़ बीजेपी पार्टी ज्वाइन कर ली है I

जालंधर पुलिस कमिश्नरेट ने पिछले 20 साल से भगोड़े व्यक्ति को किया गिरफ्तार ।

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :-जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने पिछले दो दशकों से फरार एक पैरोल जंपर को गिरफ्तार करके एक बड़ी सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि भूपिंदर लाल पुत्र राम लाल निवासी गांव लखनपाल थाना सदर जालंधर के खिलाफ थाना सिटी फगवाड़ा कपूरथला में एनडीपीएस एक्ट की धारा 15 के तहत मामला 36/01 दर्ज किया गया था। उसे कैद की सज़ा हुई है। अपनी सजा काटने के दौरान, उन्हें पैरोल की छुट्टी दी गई थी और चार सप्ताह की अवधि के बाद 4 अगस्त 2005 को उन्हें जेल लौटना था। लेकिन उन्होंने कहा कि भूपिंदर लाल वापस लौटने में विफल रहे, जिसके चलते पंजाब गुड कंडक्ट परिजनर टैंपरेरी रिलीफ एक्ट के तहत एक और प्राथमिकी दर्ज की गई। भूपिंदर लाल कई महीनो से भगोड़ा था। थाना सदर जालंधर की एक पुलिस पार्टी ने भूपिंदर लाल का परिश्रमपूर्वक पीछा कर गांव लंगोट चक दवार खां थाना सदर कठुआ, जम्मू से उसे गिरफ्त...

आयोध्या राम जन्मभूमि परिसर में चली गोली ।

Ayodhya
आयोध्या (राहुल अग्रवाल) :- आयोध्या इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें राम मंदिर परिसर में तैनात कमांडो को दुर्घटनावश गोली लग गई है। अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में तैनात कमांडो को संदिग्ध हालत में गोली लग गई। आवाज सुनकर उसके साथी पहुंचे तो राम प्रताप के सीने में गोली लगी थी। वो जमीन पर खून से लथपथ पड़े थे। उन्हें मंडलीय हॉस्पिटल दर्शननगर में भर्ती कराया गया। जहां से ट्रॉमा सेंटर लखनऊ के लिए किया रेफर कर दिया गया। कमांडो 32वीं वाहिनी पीएसी में तैनात हैं। वह अमेठी के रहने वाले हैं। उनका परिवार लखनऊ में रहता है। पुलिस कमांडो को गोली कैसे लगी है। इसकी जांच कर रही है। अयोध्या रेंज के आई जीप्रवीण कुमार, एस एस पी राजकरण नय्यर समेत बड़े अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए हैं...

पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका, लुधियाना के सांसद रवनीत बिट्टू BJP में हुए शामिल

Punjab
पंजाब (राहुल अग्रवाल) : पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। लुधियाना के सांसद रवनीत बिट्टू BJP में शामिल हो गए हैं। उन्होंने दिल्ली में पार्टी का दामन थामा। बिट्टू पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पोते हैं। वे दो बार लुधियाना से सांसद रह चुके हैं।उन्हें लुधियाना से पार्टी का टिकट मिल सकता है। भाजपा में शामिल होने के बाद बिट्टू ने कहा कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी का आभारी हूं… मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पंजाब से बहुत प्यार है और वे राज्य के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं… पंजाब पीछे क्यों रह जाए। बता दे इससे पहले पटियाला की कांग्रेस सांसद परनीत कौर भी भाजपा में शामिल हो चुकी हैं। वे पटियाला सीट से पार्टी की टिकट की दावेदार हैं।...

जालंधर में होली वाले दिन चोर घर में घुसा, पहली बार बचकर भागा, दूसरी बार कपड़े बदलकर फिर आया

Jalandhar, Punjab
जालंधर(राहुल अग्रवाल)  -जालंधर में चोरों के हौंसले इतने बुलंद है की एक बार जान बचा कर भागा पर थोड़ी देर बाद उसी घर में दुबारा चोरी करने आ गया। है ना चौंकाने वाला मामला। जालंधर के श्री गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू में आज एक घर में चोर घुस गया। जब इस बारे में लोगों को पता चला तो तुरंत पुलिस को मौके पर बुला लिया। इसके बाद चोर वह से किसी न किसी तरीके से भाग निकला। डेढ़ घंटे बाद चोरी करने आ गया पर करीब डेढ़ घंटे बाद चोर कपड़े बदलकर दोबारा चोरी करने आ गया। जिसके बाद वह घर के अंदर से सामान भी अपने साथ ले गया। घटना की सुचना मिलते ही थाना रामामंडी की पुलिस मोके पर पहुंची और जाँच शुरू कर दी। इस घटना के बाद कालोनी में रहने वाले लोगों ने पुलिस से सुरक्षा बढ़ने की भी मांग की है। बता दें कि जिस घर में चोरी हुई है, वहां पर सिर्फ बुजुर्ग ही रहते हैं। उनके बच्चे राज्य से बाहर काम करते हैं। सोमवार सुबह जब चोरी...
Call Us